Top 25 IMP Quizzes on General Agriculture | कृषि विज्ञान के 25 महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी जो परीक्षा में अक्सर आते हैं

 

कृषि के 25 महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी (Top 25 IMP Quizzes on General Agriculture)

Top 25 IMP Quizzes on General Agriculture

 

नीचे दिए गए MCQs / QUIZ बहुत से पुस्तकें व इंटरनेट की सहायता से बनाया गया है । जिससे हमे उम्मीद है कि यह आपके कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों के परीक्षाओं के लिये लाभदायक सिद्ध होगा जैसे कि – STATE PAT, ICAR, IARI, JRF, RAEO, RHEO, Pre PG, JET, AO, AFO, ARO, Agriculture supervisor , BHU, PSC Etc.

 Reference – यह Quiz Cg PAT में पूछी गयी सामान्य कृषि की सिर्फ 25 महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न है । 

Quizzes on General Agriculture

  Let’s Play – 

1. इनमे से कौन सा उर्वरक नाइट्रोजन युक्त नही है ?

ANSWER= (B) KCI

 

2. किस प्रकार की मिट्टी को जिप्सम से उपचारित कर खेती योग्य बनाया जाता है?

ANSWER= (C) कछारी भूमि

 

3. छत्तीसगढ़ में किस प्रकार की मिट्टी सर्वाधिक पायी जाती है ?

ANSWER= (D) लाल पीली मिट्टी

 

4. वर्तमान में कोनो वीडर (Cono Weeder) किस फसल में ज्यादा उपयोग किया जा रहा है ?

ANSWER= (A) चांवल

 

5. मिश्रित धानों में से पोचा (Cheff) धान को अलग करने की प्रक्रिया को कहते है ?

ANSWER= (C) Winnowing

 

6. इनमें से कौन सा खरपतवारनाशी धान का पोस्ट इमरजेंस खरपतवारनाशी है?

ANSWER= (C) Bispyribac Sodium

 

7. Glyphosate किस प्रकार के खरपतवार को नियंत्रित करने के लिए उपयोग में लाया जाता है ?

ANSWER= (C) संकरी एवं चौड़ी दोनों प्रकार के

 

8. दो या दो से अधिक प्रकार की फसलों को एक साथ एक खेत में उगाने की प्रक्रिया को कहते हैं ? 

ANSWER= (A) मिश्रित फसल

 

9. भारत में संकर धान की किस्मों का बीज दर (Seed rate) क्या होता है ?

ANSWER= (C) 6 किग्रा. / एकड़

 

10. धान की कौन सी प्रजाति को छत्तीसगढ़ में ज्योग्राफिकल इंडिकेशन (GI Tag) मिला है ? 

ANSWER= (D) जीरा फूल

 

11. फसलों में सिंचाई का सबसे दक्ष प्रकार कौन सा है (Most efficient system in Irrigation) ?

ANSWER= (B) ड्रीप सिंचाई (टपक या बून्द-बून्द सिंचाई)

 

12. भारतवर्ष में कृषि सेन्सस/गणना। (Census) कितने वर्षों में की जाती है ?

ANSWER= (B) 5 वर्ष

 

13. किस प्रकार की मृदा में खरीफ एवं रबी दोनों प्रकार की फसलों की पैदावार की जा सकती है ?

ANSWER= (B) कन्हार (चिकनी मिट्टी)

 

14. खुरपी का प्रगोग किया जाता है ?

ANSWER= (D) उपरोक्त सभी

 

15. साल भर भू-परिष्करण / टीलेज का प्रकार है ?

ANSWER= (A) प्राथमिक टीलेज

 

16. निम्नलिखित में से कौन सा अस्थाई परिरक्षण (Temporary Method of preservation) का तरीका है ?

ANSWER= (A) नमक द्वारा परिरक्षण

 

17. पानी में नमक के घोल को कहा जाता है ?

ANSWER= (C) Brine

 

18. प्रक्षेत्र संपत्ति क्या है ?

ANSWER= (C) जिसका किसान स्वामी है

 

19. Asepsis (आरोगणुता का मतलब होता है ?

ANSWER= (A) संक्रमण की अनुपस्थिति

 

20. जेली जमने में विफल किस कारण से होता है या कभी-कभी जेली क्यों नहीं जम पाता है ?

ANSWER= (C) पेक्टिन की कमी से

 

21. भाटा (Brinjal) में कितने प्रकार के फूल पाए जाते हैं ?

ANSWER= (D) 4

 

22. टमाटर की रंग सामग्री नियंत्रित की जाती है (Colour content of tomatoes are controlled by) –

ANSWER= (C) विविध जीन (Multiple Gene)

 

23. छायादार पेड़ की की केनोपी (Canopy of shade tree) किस प्रकार की होती है ?

ANSWER= (D) गोलाकार

 

24. खाद्य परिरक्षण में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला विकिरण (Radiation) है ?

ANSWER= (D) गामा (y) – किरण

 

25. लॉन (Lawn) स्थापित करने की सबसे तेज विधि है ?

ANSWER= (A) Turfing

START Another Agricultural MCQ 👇

____________________

 

Leave a Comment