कृषि के 25 महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी (Top 25 IMP Quizzes on General Agriculture)
नीचे दिए गए MCQs / QUIZ बहुत से पुस्तकें व इंटरनेट की सहायता से बनाया गया है । जिससे हमे उम्मीद है कि यह आपके कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों के परीक्षाओं के लिये लाभदायक सिद्ध होगा जैसे कि – STATE PAT, ICAR, IARI, JRF, RAEO, RHEO, Pre PG, JET, AO, AFO, ARO, Agriculture supervisor , BHU, PSC Etc.
Reference – यह Quiz Cg PAT में पूछी गयी सामान्य कृषि की सिर्फ 25 महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न है ।
Quizzes on General Agriculture
Let’s Play –
ANSWER= (B) KCI
2. किस प्रकार की मिट्टी को जिप्सम से उपचारित कर खेती योग्य बनाया जाता है?
ANSWER= (C) कछारी भूमि
3. छत्तीसगढ़ में किस प्रकार की मिट्टी सर्वाधिक पायी जाती है ?
ANSWER= (D) लाल पीली मिट्टी
4. वर्तमान में कोनो वीडर (Cono Weeder) किस फसल में ज्यादा उपयोग किया जा रहा है ?
ANSWER= (A) चांवल
5. मिश्रित धानों में से पोचा (Cheff) धान को अलग करने की प्रक्रिया को कहते है ?
ANSWER= (C) Winnowing
6. इनमें से कौन सा खरपतवारनाशी धान का पोस्ट इमरजेंस खरपतवारनाशी है?
ANSWER= (C) Bispyribac Sodium
7. Glyphosate किस प्रकार के खरपतवार को नियंत्रित करने के लिए उपयोग में लाया जाता है ?
ANSWER= (C) संकरी एवं चौड़ी दोनों प्रकार के
8. दो या दो से अधिक प्रकार की फसलों को एक साथ एक खेत में उगाने की प्रक्रिया को कहते हैं ?
ANSWER= (A) मिश्रित फसल
9. भारत में संकर धान की किस्मों का बीज दर (Seed rate) क्या होता है ?
ANSWER= (C) 6 किग्रा. / एकड़
10. धान की कौन सी प्रजाति को छत्तीसगढ़ में ज्योग्राफिकल इंडिकेशन (GI Tag) मिला है ?
ANSWER= (D) जीरा फूल
11. फसलों में सिंचाई का सबसे दक्ष प्रकार कौन सा है (Most efficient system in Irrigation) ?
ANSWER= (B) ड्रीप सिंचाई (टपक या बून्द-बून्द सिंचाई)
12. भारतवर्ष में कृषि सेन्सस/गणना। (Census) कितने वर्षों में की जाती है ?
ANSWER= (B) 5 वर्ष
13. किस प्रकार की मृदा में खरीफ एवं रबी दोनों प्रकार की फसलों की पैदावार की जा सकती है ?
ANSWER= (B) कन्हार (चिकनी मिट्टी)
14. खुरपी का प्रगोग किया जाता है ?
ANSWER= (D) उपरोक्त सभी
15. साल भर भू-परिष्करण / टीलेज का प्रकार है ?
ANSWER= (A) प्राथमिक टीलेज
16. निम्नलिखित में से कौन सा अस्थाई परिरक्षण (Temporary Method of preservation) का तरीका है ?
ANSWER= (A) नमक द्वारा परिरक्षण
17. पानी में नमक के घोल को कहा जाता है ?
ANSWER= (C) Brine
18. प्रक्षेत्र संपत्ति क्या है ?
ANSWER= (C) जिसका किसान स्वामी है
19. Asepsis (आरोगणुता का मतलब होता है ?
ANSWER= (A) संक्रमण की अनुपस्थिति
20. जेली जमने में विफल किस कारण से होता है या कभी-कभी जेली क्यों नहीं जम पाता है ?
ANSWER= (C) पेक्टिन की कमी से
21. भाटा (Brinjal) में कितने प्रकार के फूल पाए जाते हैं ?
ANSWER= (D) 4
22. टमाटर की रंग सामग्री नियंत्रित की जाती है (Colour content of tomatoes are controlled by) –
ANSWER= (C) विविध जीन (Multiple Gene)
23. छायादार पेड़ की की केनोपी (Canopy of shade tree) किस प्रकार की होती है ?
ANSWER= (D) गोलाकार
24. खाद्य परिरक्षण में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला विकिरण (Radiation) है ?
ANSWER= (D) गामा (y) – किरण
25. लॉन (Lawn) स्थापित करने की सबसे तेज विधि है ?
ANSWER= (A) Turfing
START Another Agricultural MCQ 👇