हॉर्टिकल्चर के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी (Top 25 MCQS on Horticulture)
नीचे दिए गए MCQs / QUIZ बहुत से पुस्तकें व इंटरनेट की सहायता से बनाया गया है । जिससे AGRIFIELDEA को उम्मीद है कि यह आपके कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये लाभदायक सिद्ध होगा जैसे कि – STATE PAT, ICAR, IARI, JRF, RAEO, RHEO, Pre PG, JET, AO, AFO, ARO, Agriculture supervisor , BHU, PSC Etc.
इस हॉर्टिकल्चर के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के अलावा और भी हमारे ब्लॉग वेबसाइट में आर्टिकल, Mcqs, क्वीज, फैक्ट्स मिल जाएंगे।
आज की यह क्वीज बेसिक होंगे अगर इसमें से आप 25 मे से 20 सही से हल कर लेते हो तो बहुत अच्छी बात है नही तो समझ लेना कि इस विषय में थोड़ा और मेहनत करने की आवश्यकता है ।
Mock Test or mcqs on Horticulture :-
Let’s Play –
ANSWER= (B) 2021
2. अंगूर उत्पादन (Production of Grapes) व इसका अध्ययन कहलाता है ?
ANSWER= (C) Viticulture
3. भाटा का उद्गम स्थान (center of origin) माना जाता है ? (
ANSWER= (D) भारत
4. शीतोष्ण फलों का राजा कहलाता है (King of Temperate Fruit) ?
ANSWER= (D) सेब
5. केले के पुष्पक्रम (Inflorescence of Banana) का प्रकार निम्न में से कौन सा है ?
ANSWER= (B) Spadix
6. “फल तरकारी परिरक्षण प्रौद्योगिकी” पुस्तक के लेखक कौन है ?
ANSWER= (A) सदाशिवम नायर
7. निम्नलिखित में कौन से फल में Ascorbic acid की सर्वाधिक मात्रा पाई जाती है ?
ANSWER= (C) आंवला में
8. बेर में prunning का उपयुक्त समय होता है ?
ANSWER= (D) अप्रेल – मई
9. निम्नलिखित में से कौन सा फल शीतोष्ण जलवायु (Temperate Climate) से सम्बंधित है ?
ANSWER= (A) अखरोट
10. आलू की खेती में आलू की खुदाई के पूर्व आलू के पौधों को काट देना कहलाता है ?
ANSWER= (B) Dehaulming
11. स्क्वैश बनाने के लिए उपयुक्त फल कौन सा है ?
ANSWER= (D) उपरोक्त सभी
12. मिर्च में तीखापन कौन से यौगिक के कारण होता है ?
ANSWER= (C) केप्सिसिन (Capsaicin)
13. “वर्षा उपहार (Varsha Upahar) निम्न में से किसकी एक किस्म है ?
ANSWER= (B) भिंडी (Okra)
14. सेब का खाने योग्य भाग है (Edible part of Apple)?
ANSWER= (A) Thalamus
15. नेशनल हॉर्टिकल्चर बोर्ड (National Horticulture Board) की स्थापना कब हुई थी ?
ANSWER= (D) 1984
16. भारत में सर्वाधिक आम का उत्पादन कहाँ होता है ?
ANSWER= (C) उत्तरप्रदेश
17. केंद्रीय आलू अनुसंधान संस्थान (Central Potato Research Institute) स्थित है ?
ANSWER= (B) शिमला
18. लीची में वानस्पतिक प्रसारण की सर्वोत्तम विधि है ?
ANSWER= (A) गुटी (Air Layering)
19. सब्जियों की रानी कहलाती है ?
ANSWER= (C) भिन्डी
20. आम का खाने योग्य भाग कौन सा होता है (Edible Part of Mango) ?
ANSWER= (D) Mesocarp
21. बिना कर्षण क्रियाएं किये हुए फल वाले पौधों को जब स्थायी घासों के बीच उत्तपन्न किया जाता है तो इस प्रकार की कृषि को कहा जाता है ?
ANSWER= (A) संतृण भूमि कृषि (Sod Culture)
22. जब पौधों की प्रारंभिक अवस्था में पौधे को विशेष आकार देने के उद्देश्य से काट-छांट किया जाता है तो इस क्रिया को कहा जाता है ?
ANSWER= (B) Training
23. पौधों का वह भाग जिसका उपयोग प्रवर्धन (Propagation) के लिये किया जाता है, कहलाता है ?
ANSWER= (C) प्रवर्ध्य (Propagule)
24. “पैर पानी मे व सिर आग में” यह कथन कौन से फल के लिए प्रचलित है ?
ANSWER= (A) खजूर
25. आम की बीज रहित किस्म (Seedless Variety of Mango) है ?
ANSWER= ?
◆◆◆◆◆◆◆
Sindhu
Sindhu
Sindhu