शस्य विज्ञान से सम्बंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी (Top 25 IMP Mcqs on Agronomy)
नीचे दिए गए MCQs / QUIZ बहुत से पुस्तकें व इंटरनेट की सहायता से बनाया गया है । जिससे AGRIFIELDEA को उम्मीद है कि यह आपके कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों के परीक्षाओं के लिये लाभदायक सिद्ध होगा जैसे कि – STATE PAT, ICAR, IARI, JRF, RAEO, RHEO, Pre PG, JET, AO, AFO, ARO, Agriculture supervisor , BHU, PSC Etc.
Mcqs on AGRONOMY :-
Let’s Play –
ANSWER= (C) कानपुर
2. निम्न में से सार्वधिक क्षारीय सहनशील फसल (Highly alkaline tolerance Crop) कौन सी है ?
ANSWER= (B) जौ (Barley)
3. मूंग में प्रोटीन की प्रतिशत मात्रा होती है ?
ANSWER= (D) 25 %
4. सिल्क प्रोटीन (Silk Protein) को और किस नाम से जाना जाता है ?
ANSWER= (A) Fibroline
5. गेंहूँ के प्रोटीन (Wheat Protein) को और किस नाम से जाना जाता है ?
ANSWER= (B) Gluten
6. चांवल की Hulling Value कितनी होती है ?
ANSWER= (C) 66 %
7. भूमि की उर्वरा शक्ति व उत्पादन शक्ति को बनाये रखने व बढ़ाने के लिए एक ही क्षेत्र में बड़े पेड़ो के पंक्तियों/कतारों के बीच फसलों को उगाना निम्न में से कौन सी प्रणाली है ?
ANSWER= (C) Alley Cropping
8. “अंतरराष्ट्रीय गाजर घास वर्ष (International Year of Parthenium)” घोषित किया गया है ?
ANSWER= (C) 2005
9. कृषि के इतिहास में मक्का की खेती की शुरुआत मानी जाती है ?
ANSWER= (C) 4400 BC
10. वायुमण्डलीय दाब मापने के लिए निम्नलिखित में से किस यन्त्र का उपयोग किया जाता है ?
ANSWER= (A) Borometer
11. मूंगफली की फसल में उस स्थिति को क्या कहा जाता है जब कैल्शियम तत्व की कमी के कारण मूंगफली में पोड (Pod) के अन्दर दाना नही बनता ?
ANSWER= (B) Popping
12.’ Cereal’ शब्द कौन सी भाषा से लिया गया है ?
ANSWER= (C) Roman
13. ‘Mansoon (मानसून)’ शब्द कौन सी भाषा से लिया गया है ?
ANSWER= (D) Arabic
14. विश्व की जादुई धान (Mircle Rice of the World) किसे कहा जाता है ?
ANSWER= (A) IR – 8
15. निम्न में से किस फसल को ‘Golden Fiber’ के नाम से भी जाना जाता है ?
ANSWER= (D) जूट (jute)
16. भारत की जादुई धान (Miracle Rice of the India) कहलाती है ?
ANSWER= (B) जया (Jaya)
17. निम्नलिखित में से कौन से फसल को सफेद सोना (White Gold) भी कहा जाता है ?
ANSWER= (B) कपास
18. मूंगफली के पुष्पक्रम का प्रकार है ?
ANSWER= (A) रेसीम
19. चांवल में कार्बोहाइड्रेट की प्रतिशत मात्रा होती है ?
ANSWER= (C) 76 – 79 %
20. जलवायु क्षेत्रो आधार पर अर्द्धशुष्क (Semi Arid) क्षेत्रों में वर्षा कितनी होती है ?
ANSWER= (C) 500 – 700 mm.
21. निम्नलिखित में से गेहूं का उत्तपत्ति स्थान है (Center of origin) –
ANSWER= (B) South West Asia (Turkey)
22. 16 जुलाई 1929 को निम्न में से कौन से संस्थान की स्थापना की गई ?
ANSWER= (D) ICAR
23. मक्का में भण्डारण के समय नमी की प्रतिशत होना चाहिए –
ANSWER= (A) 12 %
24. कपास से बीज अलग करने की क्रिया कहलाती है –
ANSWER= (D) Delinting
25. फसलों की 1000 यादृच्छिक बीजों का वजन (Weight of 1000 Random Crop Seeds) कहलाता है –
ANSWER= (C) Test Weight