मृदा विज्ञान से सम्बंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी (Soil Science MCQs) :-
नीचे दिए गए MCQs / Quiz बहुत से पुस्तकें व इंटरनेट की सहायता से बनाया गया है । जिससे AGRIFIELDEA को उम्मीद है कि यह आपके कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों के परीक्षाओं के लिये लाभदायक सिद्ध होगा जैसे कि – STATE PAT, ICAR, IARI, JRF, RAEO, RHEO, Pre PG, JET, AO, AFO, ARO, Agriculture supervisor , BHU, PSC Etc.
आज की यह Soil साइंस की क्वीज (Soil Science MCQs In Hindi) या वस्तुनिष्ठ प्रश्नप्रारंभिक व बहुत ही आसान है । अगर आज के इस 25 प्रश्न में से आप 15 – 20 भी सॉल्व नही कर पाते हैं तो आपको और ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता होती है।
Mock Test – Soil Science MCQs :-
Let’s Play –
ANSWER= (A) < 0.002 मि. मी.
2. मृदा के कुल आयतन का जल प्रतिशत कितना होता है ?
ANSWER= (C) 25 %
3. हॉर्स होइंग हस्बेंडरी नामक पुस्तक के लेखक है –
ANSWER= (C) जेथ्रो टुल
4. Soil physics के जनक कहलाते है ?
ANSWER= (B) Hillel
5. Soil microbiology व Nitrogen Fixation के जनक कहलाते है ?
ANSWER= (A) S. Winogradsky
6. मृदा के कुल आयतन में वायु का प्रतिशत होता है –
ANSWER= (B) 25 प्रतिशत
7. मृदा के कुल आयतन का खनिज पदार्थ का प्रतिशत कितना होता है ?
ANSWER= (A) 45 %
8. मृदा के कुल आयतन में कार्बनिक पदार्थ की प्रतिशत कितना होता है ?
ANSWER= (D) 5 %
9. निम्न में से कौन सा पोषक तत्व पौधे में अचल तत्व होता है ?
ANSWER= (C) कैल्शियम
10. “मृदा उर्वरता एवं उर्वरक” पुस्तक के लेखक है –
ANSWER= (A) टिस्डेल एट ऑल
11. मृदा सेंड कणों (Sand) का व्यास होता है –
ANSWER= (B) 0.2 – 0.02 मि. मी.
12. “फील्ड प्लाट तकनीक (Field Plot Technique)” का पितामह किसे माना गया हैं ?
ANSWER= (D) जे. बी. बोसिंगल्ट
13. पृथ्वी की 10 – 20 मील ऊपरी परत को कहते हैं ?
ANSWER= (A) भू-पपड़ी
14. मृदा की लवणता मापी जाती है ?
ANSWER= (B) चालकता मापी से
15. भारत के सर्वाधिक क्षेत्रफल में पायी जाने वाली मिट्टी कौन सी है ?
ANSWER= (C) जलोढ़ मिट्टी (22 %)
16. छत्तीसगढ़ में सर्वाधिक पायी जाने वाली मिट्टी कौन सी है ?
ANSWER= (A) लाल पीली मिट्टी
17 भू-पपड़ी की ऊपरी परत जो सिलिका व एल्युमिनियम की बनी होती है वह कहलाती है ?
ANSWER= (D) सियाल
18. भू-पपड़ी की निचली परत जो सिलिका व मैग्नीशियम की बनी होती है, उसे कहते हैं ?
ANSWER= (B) सीमे
19. भारत की सबसे अधिक उपजाऊ मिट्टी कौन सी है ?
ANSWER= (C) जलोढ़ मिट्टी
20. काली मिट्टी को और किस नाम से जाता है ?
ANSWER= (D) रेंगूर मिट्टी
21. कपास की खेती के लिए सर्वाधिक उपयुक्त मृदा कौन सी है ?
ANSWER= (B) काली मिट्टी (रेंगूर मिट्टी)
22. किस प्रकार की मिट्टियों में कार्बनिक पदार्थों की अधिकता होती है ?
ANSWER= (A) काली मिट्टी में
23. मृदा के किस संस्तर को पैतृक संस्तर भी कहा जाता है ?
ANSWER= (C) C संस्तर
24. वह संस्तर जो वनों/ जंगलों की मृदाओं में पाया जाता है –
ANSWER= (C) O संस्तर
25. भारत में बंजर भूमि का सबसे बड़ा हिस्सा किस राज्य का है ?
ANSWER= ?
इस प्रश्न का सही उत्तर कृपया कमेंट करके बताएँ 🙏🙏
अपील – अगर यह वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का समग्र आपको अच्छा लगा हो तो कृपया अपने कृषि विद्यर्थियों, दोस्तों के साथ भी शेयर करो और हाँ इस प्रकार के अन्य सभी विषयों के भी mcq या Quiz यहाँ उपलब्ध है कृपया उन्हें भी देख सकते हैं । धन्यवाद!
◆◆◆
rajasthan
Rajsthan..