Top 25 IMP Quiz/MCQs on Animal Husbandry
नीचे दिए गए MCQs / Quiz बहुत से पुस्तकें व इंटरनेट की सहायता से बनाया गया है । जिससे हमे को उम्मीद है कि यह आपके कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों के परीक्षाओं के लिये लाभदायक सिद्ध होगा जैसे कि – STATE PAT, ICAR, IARI, JRF, RAEO, RHEO, Pre PG, JET, AO, AFO, ARO, Agriculture supervisor , BHU, PSC Etc.
आज के इस प्रश्नोत्तरी में हम लेने वाले हैं पशुपालन यानिकी Animal Husbandry के शुरुआती 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ), यह Animal Husbandry MCQ’s/Quiz की पार्ट -3 है । इसी कड़ी में और भी वस्तुनिष्ठ प्रश्न आती रहेंगी ।
MCQS On ANIMAL HUSBANDRY
Let’s Play –
ANSWER= (B) 11.54 %
2. भारत मे प्रति व्यक्ति प्रतिदिन दूध की उपलब्धता किस राज्य में सबसे अधिक है ?
ANSWER= (C) पंजाब
3. अंडा उत्पादन में भारत का स्थान है –
ANSWER= (C) तीसरा
4. केंद्रीय भैंस अनुसंधान संस्थान (Central institute for research on buffalo) कहाँ स्थित है ?
ANSWER= (A) हिसार (हरियाणा)
5. दुग्ध उत्पादन में भारत का कौन सा स्थान है ?
ANSWER= (A) प्रथम
6. भारत में दुग्ध उत्पादन (Milk Production) में कौन सा राज्य प्रथम स्थान पर है ?
ANSWER= (D) उत्तर प्रदेश
7. कुल पशुधन/ पशु संख्या के आधार पर भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?
ANSWER= (A) प्रथम
8. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (NDRI) कहाँ पर स्थित है-
ANSWER= (B) करनाल (हरियाणा)
9. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (National Dairy Development Board) कहाँ पर स्थित है ?
ANSWER= (C) आनन्द (गुजरात)
10. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक कुक्कुट आबादी (Largest poultry population) है?
ANSWER= (C) तमिलनाडु
11. भारत के किस राज्य में सबसे ज्यादा पशुधन आबादी (Largest Livestock Population) है ?
ANSWER= (D) उत्तरप्रदेश
12. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक अंडा उत्पादन होता है ?
ANSWER= (C) आंध्रप्रदेश
13. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक मांस का उत्पादन होता है?
ANSWER= (C) उत्तरप्रदेश
14. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक बकरी के दूध का उत्पादन होता है ?
ANSWER= (B) राजस्थान
15. भारत के किस राज्य में सबसे अधिक ऊँन का उत्पादन होता है ?
ANSWER= (D) राजस्थान
16. भारत के किस राज्य में सार्वधिक मछली उत्पादन होता है ?
ANSWER= (C) आंध्रप्रदेश
17. सुअरों के लिए राष्ट्रीय अनुसन्धान केंद्र (National research centre for pigs) कहाँ पर स्थित है ?
ANSWER= (B) गुहाटी (असम)
18. ऊँटो के लिए राष्ट्रीय अनुसन्धान केन्द्र (National research centre on Camel) कहाँ पर है ?
ANSWER= (B) बीकानेर
19. IVRI (Indian Veterinary Research Institute) स्थित है –
ANSWER= (C) इज्जतनगर (उत्तरप्रदेश)
20. मांस एवं मांस के उत्पाद के लिए राष्ट्रीय अनुसन्धान केन्द्र (National research centre on Meat and Meat Products) कहाँ पर स्थापित है ?
ANSWER= (A) हैदराबाद
21. सेंट्रल एवियन रिसर्च इंस्टिट्यूट (Central Avian Research Institute) कहाँ स्थित है ?
ANSWER= (D) इज्जतनगर
22. बकरियों के लिए केंद्रीय अनुसंधान संस्थान (CIRG) कहाँ स्थित है ?
ANSWER= (A) मखदूम, उत्तरप्रदेश
23. सेन्ट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ फीसरिस टेक्नोलॉजी (CIFI) कहाँ स्थापित है ?
ANSWER= (A) कोचिन (केरल)
24. केंद्रीय भेड़ एवं ऊँन अनुसंधान संस्थान (Central Sheep and Wool Research Institute) कहाँ स्थित है ?
ANSWER= (C) अविकानगर (राजस्थान)
25. ऊँटो की संख्या के आधार पर भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?
ANSWER=
◆◆◆
Nice per PDF Kaise mile ga
that is very great pdf become to animal husbandry