Important Soil Science MCQs in Hindi | मृदा विज्ञान के टॉप 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न #कृषि

 

मृदा विज्ञान (कृषि) के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी  (Soil Science MCQs in Hindi)

 

Soil Science MCQs in Hindi | मृदा विज्ञान के टॉप 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न #कृषि

 

नीचे दिए गए MCQs / QUIZ बहुत से पुस्तकें व इंटरनेट की सहायता से बनाया गया है । जिससे AGRIFIELDEA को उम्मीद है कि यह आपके कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये लाभदायक सिद्ध होगा जैसे कि – STATE PAT, ICAR, IARI, JRF, RAEO, RHEO, Pre PG, JET, AO, AFO, ARO, Agriculture.


Mock Test or Soil Science MCQs in Hindi :- 

Let’s Play – 

1. नाइट्रोजन स्थरीकरण के लिए उत्तरदायी बैक्टेरिया ‘बेसिलस रेडिसिकोला’ का पृथक्करण किसने किया ?

ANSWER= (B) बिजरनिक

 

2. भू – पपड़ी की सबसे अधिक मोटाई कौन से क्षेत्र में पायी जाती है ?

ANSWER= (A) पहाड़ी क्षेत्र में

 

3.  भू – पपड़ी की सबसे कम मोटाई कौन से क्षेत्र में पायी जाती है ?

ANSWER= (B) समुद्रतल में

 

4. पौधे बोरॉन को मुख्यतः किस रूप में ग्रहण करते हैं ?

ANSWER= (D) H3BO3

 

5. भारत में बंजर भूमि का सबसे बड़ा हिस्सा किस राज्य का है ?

ANSWER= (C) राजस्थान

 

6. जलोढ़ मिट्टी को कहा जाता है –

ANSWER= (A) Entisol

 

7. एक हेक्टेयर भूमि की पृष्ठीय मृदा का वजन होता है ?

ANSWER= (B) 2.25 × 10⁶ Kg

 

8. एक हेक्टेयर भूमि की 1 सेंटीमीटर मृदा का वजन होता है –  

ANSWER= (C) 150 टन

 

9. मृदा सूक्ष्मजीव विज्ञान के पितामह कहलाते हैं |Father of Soil Microbiology _____ 

ANSWER= (A) S. Winogradsky (इन्हें Father of Nitrogen (N2) Fixation भी कहा जाता है )

 

10. काली मिट्टी का विकास निम्न में से किस चट्टानों से हुआ है ?

ANSWER= (B) बेसाल्ट चट्टान

 

11. लैटेराइट मिट्टी का निर्माण कौन से चट्टानों के अपक्षय से हुई है ? 

ANSWER= (B) ग्रेनाइट व नाइस

 

12. निम्न में से किस तत्व का सांद्रण मृदा में सबसे अधिक होता है

ANSWER= (C) ऑक्सीजन

 

13. किस तत्व की प्रधानता के कारण मिट्टी के कणों का बिखराव होता है?

ANSWER= (D) सोडियम

 

14. मृदा आयतन के भीतर ठोस पदार्थों से रहित जो खाली स्थान होता है उसे कहते हैं – 

ANSWER= (A) मृदा रन्ध्र

 

15. काली मिट्टी में मिट्टी का काला रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?

ANSWER= (D) टिटेनीफेरस मैग्नेटाइट एवं जीवांश

 

16. लाल मिट्टी का लाल रंग किसकी उपस्थिति के कारण होता है ?

ANSWER= (A) लौह ऑक्साइड

 

17. कौन सी मृदा उच्च अम्लता के कारण कृषि हेतु अनुपयुक्त होता है ?

ANSWER= (B) लैटेराइट मिट्टी

 

18. आग्नेय चट्टान का उदाहरण है – 

ANSWER= (D) उपरोक्त सभी

 

19. शेल, चूना पत्थर, बलुआ या रेत निम्न में से किस चट्टान का उदाहरण है ?

ANSWER= (C) पातालिक चट्टान (Sedimentary rocks)

 

20. आग्नेय चट्टान तथा परतदार चट्टानों के मूल रूप में परिवर्तन हो जाने से बनी चट्टाने हैं –

ANSWER= (A) रूपांतरित चट्टान

 

21. चट्टानों का भौतिक तथा रासायनिक संगठन उस में पाए जाने वाले किन तत्वों के गुणों पर निर्भर करता है ?

ANSWER= (A) खनिज के गुणों पर

 

22.  भारी खनिजों का घनत्व कितना होता है ?

ANSWER= (D) 2.85 से अधिक 

 

23. वह प्रक्रिया जिसमें भूपर्पटी की ठोस चट्टाने टूटकर मृदा के पैतृक पदार्थ (पैरट मटेरियल) का निर्माण करते हैं, उस प्रक्रिया को कहते हैं_

ANSWER= (B) अपक्षय (चट्टानों के अपक्षय)

 

24. मृदा के ऊपरी सतह पर उपस्थित पत्तियां, पौधे और जंतु के अवशेष, कार्बनिक पदार्थों के विच्छेदन व नए कार्बनिक पदार्थों के संश्लेषण की प्रक्रिया क्या कहलाता है ?

ANSWER= (A) Humification

 

25. चट्टानों का अपक्षय किन – किन रूपों में होता है ?

ANSWER= ?

 

अपील :-

आशा करतें हैं कि उपरोक्त दिए गए 25 Soil Science MCQs in Hindi (Agriculture) के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे ।

◆◆◆◆◆◆◆

Leave a Comment