Important Soil Science Quiz MCQ’s in Hindi | मृदा विज्ञान के टॉप 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर #कृषि #Agriculture

 

मृदा विज्ञान के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी | Soil Science Quiz in Hindi

Important Soil Science Quiz MCQ's in Hindi | मृदा विज्ञान के टॉप 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर #कृषि #Agriculture

नीचे दिए गए MCQs / QUIZ बहुत से पुस्तकें व इंटरनेट की सहायता से बनाया गया है । जिससे AGRIFIELDEA को उम्मीद है कि यह आपके कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये लाभदायक सिद्ध होगा जैसे कि – STATE PAT, ICAR, IARI, JRF, RAEO, RHEO, Pre PG, JET, AO, AFO, ARO, Agriculture.

 

Mock Test or Soil Science Quiz :- 

Let’s Play – 

1. मृदा संरक्षण के जनक (Father of Soil Conservation) किसे कहा जाता है ?

          ANSWER= (A)  H.H. Bennett

           

          2. न्यूनता का सिद्धांत (Law of Minimum) किसने दिया था ?

                  ANSWER= (B) Jastus Von Liebig

                   

                  3.  “The nature and properties of soils” पुस्तक के लेखक हैं – 

                          ANSWER= (C) Nyle Brady and Ray R Weil

                           

                          4. International society of soil science प्रणाली के अनुसार मोटी बालू के कणों का व्यास होता है ?

                                   

                                  ANSWER= (D) 2.0 – 0.20 मिमी.

                                   

                                  5. मृदा का व्यास होता है –

                                           

                                          ANSWER= (A) घनत्व = संहति/आयतन

                                           

                                          6. वह प्रक्रम जिसने मृदा प्रोफाइल में कैल्शियम कार्बोनेट के संचयन के फलस्वरूप कैल्सिक (Calcic) संस्तर का विकास होता है –

                                                   

                                                  ANSWER= (D) Calcification

                                                   

                                                  7. मृदा में विभिन्न मृदा वर्ग के कणों के आपेक्षिक अनुपात को कहते हैं ?

                                                           

                                                          ANSWER= (B) Soil Texture

                                                           

                                                          8. मृदा कणों या उनके समुच्चयों का एक निश्चित पैटर्न में व्यवस्थित रहने के गुणों को कहा जाता है – 

                                                                   

                                                                  ANSWER= (A) Soil Structure

                                                                   

                                                                  9. शुष्क मृदा की एक इकाई आयतन के भार को मृदा का _____ कहा जाता है

                                                                           

                                                                          ANSWER= (C) Bulk Density (स्थूलता घनत्व)

                                                                           

                                                                          10. मृदा के ठोस भाग के प्रति इकाई आयतन के भाग को क्या कहते ?

                                                                           

                                                                          ANSWER= (B) True Density or Particle Density

                                                                           

                                                                          11. मृदा में कार्बनिक पदार्थों की मात्रा कम होने पर सरंध्रता होती है – 

                                                                                   

                                                                                  ANSWER= (A) कम

                                                                                   

                                                                                  12. मृदा में गहराई के साथ साथ मृदा सरंध्रता होती जाती है _

                                                                                           

                                                                                          ANSWER= (A) कम

                                                                                           

                                                                                          13. मृदा की ऊपरी सतह पर किसी खास सीमा तक प्रवेश किये बिना मृदा सतह पर बह रहा जल क्या कहलाता है ?

                                                                                                   

                                                                                                  ANSWER= (D) Surface Runoff

                                                                                                   

                                                                                                  14. जल की वाष्प अवस्था से द्रव अवस्था में परिवर्तन क्या कहलाता है ?

                                                                                                           

                                                                                                          ANSWER= (B) संघनन

                                                                                                           

                                                                                                          15. प्रकृति में जल चक्र के अध्ययन को कहा जाता है –

                                                                                                                   

                                                                                                                  ANSWER= (C) Hydrology

                                                                                                                   

                                                                                                                  16. पानी या वर्षा जल का मृदा के अंदर प्रवेश को क्या कहते हैं ?

                                                                                                                           

                                                                                                                          ANSWER= (A) अन्तः स्यंदन (Infiltration)

                                                                                                                           

                                                                                                                          17. अंतर्राष्ट्रीय माप प्रणाली के अनुसार महीन बालू के कणों का व्यास कितना मिमी. होता है ?

                                                                                                                                   

                                                                                                                                  ANSWER= (C) 0.2 – 0.02 मिमी.

                                                                                                                                   

                                                                                                                                  18. अंतर्राष्ट्रीय माप प्रणाली के अनुसार चिकनी मिट्टी (क्ले) के कणों का व्यास कितना मिमी. होता है ? 

                                                                                                                                           

                                                                                                                                          ANSWER= (A) 0.002 मिमी. से कम

                                                                                                                                           

                                                                                                                                          19. अंतर्राष्ट्रीय माप प्रणाली के अनुसार सिल्ट (Silt) कणों का व्यास कितना मिमी. होता है ?

                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                  ANSWER= (B) 0.02 – 0.002 मिमी 

                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                  20. मृदा का औसत स्थूलता घनत्व (Bulk Density) होता हैं –

                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                          ANSWER= (D) 1.02 से 1.80 ग्रा./घ. से.मी.

                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                          21. कोई मृदा किन जलवायु सम्बंधी दशाओं से विकसित हुआ है, इसका सूचक मुख्यतः निम्न में से है – 

                                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                                  ANSWER= (A) मृदा रंग

                                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                                  22.  गीली मिट्टी का वह गुण जिसमें बल लगाने पर उसे किसी ऐच्छिक रूप में बदली जा सके और बल हटाने पर वह उसी रूप व अवस्था में बनी रहे, मिट्टी के इस गुण को कहते हैं – 

                                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                                          ANSWER= (B) सुघट्यता (Plasticity)

                                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                                          23. मृदा जल कि वह मात्रा जिसका तनाव पर 1/3 एटमॉस्फेयर दाब या इससे भी कम होता है तथा जो गुरुत्वाकर्षण के कारण नीचे की ओर बहता है ऐसे जल को कहतें हैं –

                                                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                                                  ANSWER= (C) गुरुत्वाकर्षण जल

                                                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                                                  24. मृदा में कार्बन डाइऑक्साइड की प्रतिशत मात्रा गहराई बढ़ने के साथ साथ _____

                                                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                                                          ANSWER= (B) बढ़ती है 

                                                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                                                          25. किसी मृदा की कुल जल की अधिकतम मात्रा को धारण करने की क्षमता क्या कहलाती है ?

                                                                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                                                                  ANSWER= ?

                                                                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                                                                  अपील

                                                                                                                                                                                                  आशा करतें हैं कि उपरोक्त दिए गए 25 Soil Science Quiz (Agriculture) के वस्तुनिष्ठ प्रश्नों का संग्रह आपके लिए बहुत फायदेमंद साबित होंगे । यह 5 वां भाग है , इसके पहले के भागों को नही पढ़े होंगे तो कृपया उन्हें भी पढ़ लें ।

                                                                                                                                                                                                  1 thought on “Important Soil Science Quiz MCQ’s in Hindi | मृदा विज्ञान के टॉप 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर #कृषि #Agriculture”

                                                                                                                                                                                                  Leave a Comment