मृदा विज्ञान की महत्वपूर्ण 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न | Soil Science Important Quiz in Hindi

 

मृदा विज्ञान से सम्बंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी (Soil Science Important Quiz in Hindi) :-

Soil science important quiz in Hindi

 

नीचे दिए गए MCQs / Quiz बहुत से पुस्तकें व इंटरनेट की सहायता से बनाया गया है । जिससे AGRIFIELDEA को उम्मीद है कि यह आपके कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों के परीक्षाओं के लिये लाभदायक सिद्ध होगा जैसे कि – STATE PAT, ICAR, IARI, JRF, RAEO, RHEO, Pre PG, JET, AO, AFO, ARO, Agriculture supervisor , BHU, PSC Etc.

आज की यह Soil साइंस की क्वीज या वस्तुनिष्ठ प्रश्न बहुत ही आसान है । अगर आज के इस 25 प्रश्न में से आप 15 – 20 भी सॉल्व नही कर पाते हैं तो आपको और ज्यादा मेहनत करने की आवश्यकता होती है।  


Mock Test for Soil Science :- 

Let’s Play – 

1. Soil शब्द की उत्तपत्ति लैटिन भाषा के किस शब्द से हुई है जिसका अर्थ फर्स (Floor) होता है ?

 

ANSWER= (C) Solum

 

2. अंतरराष्ट्रीय मृदा वर्ष (International Year Of Soil) घोषित किया गया है ?

 

ANSWER= (D) 2015

 

3. आधुनिक मृदा विज्ञान के जनक  है ?

 

ANSWER= (A) वी.वी. डाकुचेव (V.V. Dokuchaev)

 

4. मृदा जाँच (Soil Testing) के जनक कहलाते है ?

ANSWER= (B) M.L. Troung

 

5. कृषि रासायनिकी (Agriculture Chemistry) के जनक कहलाते है  ?

ANSWER= (A) J. V. Liebig

 

6. ऑर्गेनिक मृदा (Organic Soil) में कम से कम ——- प्रतिशत जैविक पदार्थ (Organic matter) होना चाहिए ?

ANSWER= (C) 20 प्रतिशत

 

7. पेडोलॉजी (Pedology) के अनुसार मृदा एक ______ है ?

ANSWER= (A) प्राकृतिक पिण्ड

 

8. भारतीय मृदा अनुसंधान संस्थान (Indian Institute of Soil Science) कहाँ स्थित है ? 

ANSWER= (B) भोपाल (मध्यप्रदेश)

 

9. समान्य मृदा में खनिज पदार्थ, वायु, जल व कार्बनिक पदार्थ की प्रतिशत मात्रा क्रमशः पायी जाती है ?

ANSWER= (C) 45, 25, 25, 5

 

10. मृदा विज्ञान की वह शाखा जिसमे मृदा का अध्ययन पादप वृद्धि (Plant Growth) के सम्बंध में किया जाता है ? 

ANSWER= (B) इडेफ़ॉलोजी (Edephology)

 

11. मृदा विज्ञान की वह शाखा जिसमे मृदा की उत्तपत्ति , मृदा के गुण, वर्गीकरण आदि का अध्ययन किया जाता है ,?

ANSWER= (A) पेडोलॉजी

 

12. मृदा को उदग्र (Vertically) काटने पर जो जननिक रूप से (parental) सम्बंधित अनेकों परतें दिखाई देती है, इन परतों की इकाई को कहते हैं ?

ANSWER= (D) मृदा प्रोफ़ाइल (Soil Profile)

 

13. मृदा में कितने मुख्य अवयव (Soil Components) होते हैं ?

ANSWER= (B) 4

 

14. मृदा प्रोफाइल विभिन्न परतों में क्षेतिज (Horizontally) बंटा हो जिन्हें विश्लेषण द्वारा पहचाना जा सकता है ?

ANSWER= (B)  मृदा संस्तर (Soil Horizons)

 

15. जैविक संस्तर (Organic Horizon) निम्न में से किस संस्तर को कहा जाता है, जो वन भूमियों में उपस्थित व कृषित भूमियों में अनुपस्थित होता है ?

ANSWER= (D) O संस्तर

 

16. निम्नलिखित संस्तरों में संस्तरों की सही क्रम कौन सी है ?

ANSWER= (C) O, A, E, B, C, R

 

17. A संस्तर व B संस्तर  दोनों को सम्मिलित रूप से कहतें हैं ?

ANSWER= (A) सोलम (Solum)

 

18. संस्तर A, B व C को सम्मिलित रूप से कहते हैं ?

ANSWER= (B) रिगोलिथ

 

19. एक हेक्टेयर मृदा की शून्य (0) से 15 सेंटीमीटर मोटी परत जो हल द्वारा जोती जाती है, उसे कहते हैं ?

ANSWER= (D) फेरो स्लाइस

 

20. भु-पपड़ी (Earth Crust) में कौन से खनिज पदार्थ की प्रतिशत मात्रा सबसे अधिक हैं ?

ANSWER= (D) सिलिकॉन ऑक्साइड

 

21. भू-पपड़ी (Earth Crust) का 95 प्रतिशत भाग ______ चट्टानों से बना है  ?

ANSWER= (A) आग्नेय चट्टान (Igneous Rocks)

 

22. निम्न में से किस चट्टान को परतदार चट्टान भी कहा जाता है ?

ANSWER= (B) पातालित चट्टान

 

23. प्राचीन चट्टानों (आग्नेय) के अपक्षय से प्राप्त सामग्री को एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाकर जमा होने से बनी चट्टान है ?

ANSWER= (B) पातालित चट्टान

 

24. आग्नेय चट्टान का उदाहरण है ?

ANSWER= (C) बेसाल्ट


 

25. मृदा में उपस्थित कुल जल की वह अधिकतम मात्रा जो मृदा कणों द्वारा धारण की जा सके ———— कहलाता है ?

ANSWER= ?

इस प्रश्न का सही उत्तर कृपया कमेंट करके बताएँ 🙏🙏   

 

 

◆◆◆

13 thoughts on “मृदा विज्ञान की महत्वपूर्ण 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न | Soil Science Important Quiz in Hindi”

Leave a Comment