कीट विज्ञान से सम्बंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी (impImportant MCQs of Entomology in Hindi) :-
नीचे दिए गए MCQs / Quiz बहुत से पुस्तकें व इंटरनेट की सहायता से बनाया गया है । जिससे AGRIFIELDEA को उम्मीद है कि यह आपके कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों के परीक्षाओं के लिये लाभदायक सिद्ध होगा जैसे कि – STATE PAT, ICAR, IARI, JRF, RAEO, RHEO, Pre PG, JET, AO, AFO, ARO, Agriculture supervisor , BHU, PSC Etc.
आज हम इस वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी वाले पोस्ट में कृषि कीट विज्ञान () के प्रारम्भिक प्रश्न देखेंगे । अगर इसमें आप 25 में से 20 प्रश्नों के उत्तर सही अनुमान लगा पातें हैं तो बहुत अच्छी बात है, नही तो आपको इस विषय में बहुत मेहनत की आवश्यकता हो सकती है ।
Important MCQs of Entomology in Hindi
Let’s Play –
ANSWER= (B) विलियम किर्बी
2. Insect (कीट) का अर्थ ग्रीक भाषा में होता है ?
ANSWER= (C) Entemon
3. कीट विज्ञान (Entomology) की वह शाखा जिसके अंतर्गत कीटों का वर्गीकरण किया जाता है ?
ANSWER= (C) Taxonomy
4. कीटों का बाह्य शरीर कितने परतों से मिलकर बना होता है ?
ANSWER= (B) 3
5. कीटों के विकास के समय सम्पूर्ण क्यूटिकुला (Cuticula) गिर जाता है जिसे _________ कहतें हैं ?
A) त्वचा निर्मोचन (Moulting)
ANSWER= (A) त्वचा निर्मोचन (Moulting)
6. कीटों का शरीर कितने खंडों में विभाजित होता है ?
ANSWER= (A) 3
7. कीट शरीर में निम्न में से वक्ष (Thorax) के कौन से भाग में पंख अनुपस्थित (Absence) होता है ?
ANSWER= (A) Pro Thorax
8. कीट के एन्टीनी (Antenna) को मुख्य रूप से कितने भागों में विभाजित किया गया ?
ANSWER= (A) तीन (3)
9. एंटीनी का आधारीय भाग कौन सा होता है जो की सिर से जुड़ा होता है ?
ANSWER= (A) स्केप (Scape)
10. शुण्डाकार (Setaceous) प्रकार का एंटीनी निम्न में से कौन से कीट में पाया जाता है ?
ANSWER= (D) कॉकरोच
11. धागाकार (Filiform) प्रकार का एंटीनी निम्न में से कौन से कीट में पाया जाता हैं ?
ANSWER= (B) ग्रासहॉपर
12. दीमक कीट में निम्न में से किस प्रकार की एंटीनी पायी जाती है ?
ANSWER= (D) मुक्ताकार
13. कीट का वक्ष (Thorax) कितने खण्डों में बटा होता है ?
ANSWER= (B) 3
14. कोक्सा, ट्रोकेन्टर, फीमर, टिबिया, टारसस और प्रीटारसस निम्नलिखित में से किसके भाग हैं ?
ANSWER= (D) टांग
15. Ambulatorial प्रकार के टांगो का रूपांतरण निम्न में से कौन से कीट में पाया जाता है ?
ANSWER= (B) कॉकरोच
16. टिड्डे की पिछ्ली टांगें रूपांतरित होती है ?
ANSWER= (C) Saltatorial
17. कीट कार्यिकी के जनक (Father of Insect Physiology) किसे कहतें है ?
ANSWER= (A) V. B. Wigglesworth
18. इयरविग तथा चीटियों में टांगो का रूपांतरण निम्न में से किस प्रकार का होता है ?
ANSWER= (B) Cursorial
19. “Tegmina” जो कि पंखों के रूपान्तरण का एक प्रकार है, निम्न में से कौन से कीट में पाया जाता है ?
ANSWER= (A) टिड्डा
20. गंधीबग में पंखों का रूपांतरण किस प्रकार का होता है ?
ANSWER= (D) Hemelytra
21. कार्डो निम्न में से किसका एक भाग है ?
ANSWER= (C) मैक्सिला
22. मधुमक्खियों में किस प्रकार के मुखांग (Mouth Part) पाये जाते हैं ?
ANSWER= (B) Chewing and Lapping Type
23. Siphoning Type का मुखांग निम्न में से किसमें पाया जाता है ?
ANSWER= (D) तितलियों तथा मोथ
24. रेप्टोरियल (Raptorial) प्रकार की टांगो का रूपांतरण पाया जाता है ?
ANSWER= (B) मैनटिस में
25. निम्न में से फसलों को कौन सा कीट नुकसान नही पहुंचाता हैं ?
ANSWER= ?
DD
����
Honeybee
मधुमक्खी
Honey bee
Honey bee 🐝
D
D
Madhumakkhi
Madhumakkhi
Madhumakkhi
Mad hu makhi
Madhumakhi
👍 Good Right answer is D – Honey bee
madumakhi