एग्रोनॉमी (Agronomy) के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Agronomy quiz in Hindi)
नीचे दिए गए MCQs / QUIZ बहुत से पुस्तकें व इंटरनेट की सहायता से बनाया गया है । जिससे हमे उम्मीद है कि यह आपके कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये लाभदायक सिद्ध होगा जैसे कि – STATE PAT, ICAR, IARI, JRF, Agriculture teacher, RAEO, RHEO, Pre PG, JET, AO, AFO, ARO, Agriculture supervisor , BHU, PSC Etc.
Agronomy quiz in Hindi
Let’s Play –
ANSWER= (A) Indica
2. भारत में सबसे अधिक धान का उत्पादन (Production) किस राज्य में होता है ?
ANSWER= (D) पश्चिम बंगाल
3. धान की उत्पादकता (Productivity) सबसे अधिक किस राज्य में है ?
ANSWER= (A) पंजाब
4. मक्का पर पहली बार अखिल भारतीय समन्वित अनुसन्धान परियोजना की शुरुआत किस वर्ष हुई ?
ANSWER= (B) 1957
5. राष्ट्रीय जीन बैंक की स्थापना हुई –
ANSWER= (D) वर्ष 1996 में
6. धान का कटोरा कहलाता है –
ANSWER= (B) छत्तीसगढ़
7. चावल का कटोरा कहलाता है –
ANSWER= (A) आंध्रप्रदेश
(नोट: छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है जबकि आंध्रप्रदेश चांवल का कटोरा कहलाता है।)
8. पौध एवं जन्तु – जनित कार्बनिक पदार्थ जो भूमि में पाये जाते हैं, उन्हें कहा जाता है :
ANSWER= (C) मृदा कार्बनिक पदार्थ या मृदा जैविक पदार्थ
9. वह प्रक्रिया क्या कहलाएगी जिससे कार्बनिक पदार्थ, मृदा सूक्ष्म जीवों की क्रिया द्वारा सरल अकार्बनिक तत्वों या यौगिकों में परिवर्तित हो जाते हैं ?
ANSWER= (B) अपघटन (Decomposition)
10. धान की फसल के लिए किस प्रकार की जलवायु की आवश्यकता होती है ?
ANSWER= (C) गर्म और आर्द्र जलवायु
11. निम्नलिखित में से पौधों के लिए आवश्यक पोषक तत्व नही है :
ANSWER= (A) सोडियम
12. भारतीय दलहन अनुसन्धान संस्थान (National Institute of Pulses Research) कहाँ पर स्थापित है ?
ANSWER= (C) कानपुर
13. मृदा कार्बनिक पदार्थो के अपघटन के दौरान शुगर्स, प्रोटीन्स एवं फैट्स के आक्सीकरण के फलस्वरूप ऊर्जा उत्पादित होती है, जिसे ________ प्रक्रिया कहते हैं :
ANSWER= (B) बर्निंग प्रक्रिया (Burning Process)
14. निम्नलिखित में से सबसे अधिक जलमाँग वाली फसल है :
ANSWER= (A) गन्ना
15. धान पकते समय उपयुक्त तापमान होना चाहिए :
ANSWER= (C) 20 – 25 ℃
16. अस धान (Aus Rice) की बुआई का उपयुक्त समय है :
ANSWER= (A) मई – जून
17. बोरो या दलुआ धान (Boro or Dalua Rice) की बुआई का समय है :
ANSWER= (C) नवम्बर – दिसम्बर
18. हॉर्स-होइन्ग हस्बेन्ड्री (Horse – Hoeing Husbandry) किसने प्रतिपादित की ?
ANSWER= (C) जेथ्रोटल (Jethro tull)
19. सामान्य धान की छिड़काव विधि में एक हेक्टेयर के लिए बीज दर है :
ANSWER= (D) 100 किग्रा. /हेक्टेयर
20. धान की फसल के लिए मृदा का pH मान कितना होना चाहिए ?
ANSWER= (B) 4 – 6
21. एक हेक्टेयर क्षेत्रफल में धान की रोपाई करने के लिए कितने क्षेत्र पर नर्सरी की आवश्यकता होगी ?
ANSWER= (B) 1000 वर्ग मीटर
22. निम्नलिखित में कौन सा एक यंत्र प्राथमिक भू-परिष्करण में उपयोग नहीं किया जाता है ?
ANSWER= (D) वेटलैंड पडलर (Wetland puddler)
23. भू-परिष्करण (Tillage) से निर्मित भूमि की भौतिक दशा जो पौधों की बढ़वार के लिए उपयुक्त होती है, उसे कहते हैं –
ANSWER= (A) टिल्थ (Tilth)
24. निम्नलिखित में देशी हल के भाग है :
ANSWER= (D) उपर्युक्त सभी
25. निम्नलिखित कथनों में से सही कथन है :-
ANSWER= ?
All