Objective Agriculture in Hindi | कृषि विज्ञान के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न व उसके उत्तर

 Objective Agriculture 
Part – 2 
_________________________

प्रश्न 1 – वह अवांछित या अनावश्यक पौधा जो खेतों में बिना उगाये ही उग जाते हैं और इनकी उपस्थिति में किसान को लाभ की अपेक्षा हानि होती है, कहलाता है – 

उत्तर – खरपतवार (Weeds) .

प्रश्न 2 – किस जीव वैज्ञानिक का कहना था कि – “जीव विज्ञान के छात्र-छात्राओं को किताबे कम व प्रकृति का अध्ययन अधिक करना चाहिए।”

उत्तर जीव वैज्ञानिक लुईस अगासीज ।

प्रश्न 3 – सुपर धान (Super Rice) को किसने विकसित किया था ? 

उत्तर – डॉ. गुरुदेव सिंह खुश ने (G. S. Khush).

प्रश्न 4 – हाइब्रिड धान का जनक (Father of Hybrid Rice) किसे कहा जाता है ? 

उत्तर – Yuan long ping

प्रश्न 5 – सबसे अधिक खरपतवारनाशी (Weedicide/Herbicide) का प्रयोग किस फसल में होता है ?

उत्तर – धान ।

प्रश्न 6 – सबसे अधिक कीटनाशक (Insecticide) का प्रयोग किस फसल में होता है ?

उत्तर – कपास ।

प्रश्न 7 – रासायनिक कीटनाशकों का प्रयोग कम से कम करते हुए कीट नियंत्रण की अन्य विधियाँ जैसे कृषित विधि, भौतिक/यांत्रिक व जैविक विधियों का समावेश करना कहलाता है – 

उत्तर – एकीकृत कीट प्रबंधन (Integrated Pest Management)

प्रश्न 8 – आधुनिक मृदा विज्ञान के जनक कहलाते हैं –

उत्तर – वी. वी. डाकुचेव (V. Vasily Dokuchaev)

प्रश्न 9 – पेडोलॉजी (pedology) के अनुसार मृदा एक _____ है ।

उत्तर प्राकृतिक पिण्ड ।

प्रश्न 10 – एक निश्चित भूमि पर एक निश्चित अवधि में फसलों की क्रमिक खेती या एक निश्चित क्रम में फसल तथा परती जमीन की खेती कहलाती है –

उत्तर फसल चक्र।

प्रश्न 11 – उच्च pH वाली मृदाओं में किसकी न्यूनता होती है ?

उत्तर – Zn और Mn की ।

प्रश्न 12 – आलू के पौधे को आलू की खुदाई के पूर्व काटने की क्रिया कहलाती है – 

उत्तर Dehaulming.

प्रश्न 13 – आलू में Dehaulming क्यो किया जाता है ?

उत्तर – गुणता बीज कन्द के लिए ।

प्रश्न 14 – सीड प्लॉट तकनीक किस फसल में अपनाया जाता है ?

उत्तर आलू ।

प्रश्न 15 – आम का वैज्ञानिक नाम  क्या है ?

उत्तर – मेंगीफेरा इंडिका (Mangifera indica)

प्रश्न 16 – धान का वैज्ञानिक नाम क्या है ?

उत्तर – ओराइजा सटाइवा (Oryza sativa)

प्रश्न 17 – SRI व8विधि किस फसल में अपनाई जाती है ? 

उत्तर – धान ।

प्रश्न 18 – रॉक फास्फेट का उपयोग किस प्रकार की मृदा में किया जाता है ?

उत्तरअम्लीय मृदा में ।

प्रश्न 19 – धान में कितने पुंकेसर होते हैं ?

उत्तर 6 पुंकेसर ।

प्रश्न 20 – हाईब्रिड धान की खेती किस देश मे सर्वाधिक प्रचलित है ?

उत्तर चीन में ।

प्रश्न 21 – हरित क्रांति का प्रभाव सबसे अधिक देखा गया –

उत्तर – धान और गेहूँ की फसल में ।

प्रश्न 22 – जस्ते (Zn) की कमी से धान में कौन सा रोग होता है ? 

उत्तर खैरा रोग ।

प्रश्न 23 – जल उपयोग क्षमता किस प्रकार की सिंचाई में सार्वधिक होती है ?

उत्तर – टपक सिंचाई में ।

प्रश्न 24 – आलू के प्रवर्धन के तरीके हैं –

उत्तर (a) ट्यूबर से , (b) ट्रू पोटेटो सीड से , (c) माइक्रो ट्यूबर से ।

प्रश्न 25 – धान की फसल में पडलिंग (Puddling) का मुख्य उद्देश्य होता है –

उत्तरभूमि में अपारगम्य सतह तैयार करना ।

प्रश्न 26 – खड़ी फसल के कटने के पूर्व उसी खेत मे दूसरी फसल बोने की क्रिया कहलाती है – 

उत्तर रिले क्रॉपिंग ।

प्रश्न 27 – प्राथमिक जड़े एवं उनकी शाखाएँ बनाती है – 

उत्तर – मूसला जड़ तंत्र ।

प्रश्न 28 – गोल्डेन चावल (Golden Rice) किससे भरपूर होता है ?

उत्तर – बीटा कैरोटीन ।

प्रश्न 29 – केंचुआ किस प्रकार का श्वसन करता है ? 

उत्तर – क्यूटेनियस (Cutaneous).

प्रश्न 30 – सोडियम नाइट्रेट में कितना प्रतिशत नाइट्रोजन होता है ?

उत्तर – 16 प्रतिशत ।

प्रश्न 31 – छत्तीसगढ़ की धान की प्रथम उत्परिवर्तित किस्म (First Mutant Rice Variety) कौन सी है ?

उत्तर – ट्राम्बे छत्तीसगढ़ दुबराज म्यूटेंट – 1

प्रश्न 32 – खरीफ फसलों की कटाई कब की जाती है ?

उत्तर – अक्टूबर – नवम्बर में ।

प्रश्न 33 – फसलों की उपज बढाने के लिए यूरिया को कोटिंग किससे की जाती है ? 

उत्तर – नीम तेल ।

प्रश्न 34 – छत्तीसगढ़ में किस प्रकार की मृदा सर्वाधिक पायी जाती है ? 

उत्तर – लाल पीली मिट्टी ।

प्रश्न 35 – वर्तमान में कोनो वीडर (Cono weeder) किस फसल में ज्यादा उपयोग किया जा रहा है ?

उत्तर – धान ।

प्रश्न 36 – निम्नलिखित पादप पोषकों में कौन सा एक रोग और कीटों के प्रति प्रतिरोध बढाने में उपयोगी है ?

उत्तर – पोटैशियम ।

प्रश्न 37 – मिश्रित धानों में पोचा (Cheff) धानो व धान को अलग करने की प्रक्रिया को क्या कहते हैं ? 

उत्तर – विनोइंग (Winnowing).

प्रश्न 38 – ग्लाइफोसेट (Glyphosate) किस प्रकार की खरपतवार को नियंत्रित करने के लिए प्रयोग किया जाता है ? 

उत्तर – दोनों प्रकार की (संकरी एवं चौड़ी पत्ती वाले खरपतवार को )

प्रश्न 39 – दो या दो से ज्यादा अलग अलग फसल को एक साथ मिश्रित कर बिना कोई पंक्ति के एक ही खेत में लगाने की प्रक्रिया को कहते हैं –

उत्तर मिश्रित फसल ।

प्रश्न 40 – भारतवर्ष में कृषि सेन्सस (गणना) कितने वर्षों में कई जाती है ? (in India Agricultural census is conducted every .) 

उत्तर – 5 वर्ष ।

प्रश्न 41 – पानी में नमक के घोल को कहा जाता है –

उत्तर – ब्राईन (Brine).

प्रश्न 42 – आरोगाणुता (Asepsis) का मतलब है – 

उत्तर – संक्रमण की अनुपस्थिति ।

प्रश्न 43 – भाटा (Brinjal) में कितने प्रकार के फूल पाया जाता है ?

उत्तर – 4 प्रकार के ।

प्रश्न 44 – छायादार पेड़ की केनापी किस प्रकार की होती है ?

उत्तर – गोलाकार ।

प्रश्न 45 – लान/हरियाली (Lawn) स्थापना की सबसे तेज विधि कौन सी है ?

उत्तर – Turfing.

प्रश्न 46 – फसली ऋण (Crop Loan) है –

उत्तर – अल्पकालीन ऋण (Short term loan).

प्रश्न 47 – आम की किस प्रजाति के फल को केले के फल की तरह छिला जा सकता है ? 

उत्तर – मेंगीफेरा पाजांग (Mangifera pajang).

प्रश्न 48 – पूसा नन्हा किसकी किस्म है ?

उत्तर – पपीता ।

प्रश्न 49 – भारत के फूल गोभी को किसने प्रस्तावित किया था ?

उत्तरडॉ. जेमसन (Dr. Jemson).

प्रश्न 50 – पूसा केसर किसकी किस्म है ?

उत्तर – गाजर की ।

इन्हें भी अवश्य पढ़ें –

Objective Agriculture Part – 1  Click 
Objective Agriculture Part – 2  Click 
Objective Agriculture Part – 3  Click 
Objective Agriculture Part – 4   Click 
Objective Agriculture Part – 5  Click 
Objective Agriculture Part – 6  Click 
Objective Agriculture Part – 7  Click 
Objective Agriculture Part – 8  Click 
Objective Agriculture Part – 9  Click 
Objective Agriculture Part – 10  Click   

1 thought on “Objective Agriculture in Hindi | कृषि विज्ञान के 50 महत्वपूर्ण प्रश्न व उसके उत्तर”

Leave a Comment