शस्य विज्ञान से सम्बंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी
Top 25 Important AGRONOMY Quiz-MCQ’s
नीचे दिए गए MCQs / QUIZ बहुत से पुस्तकें व इंटरनेट की सहायता से बनाया गया है । जिससे AGRIFIELDEA को उम्मीद है कि यह आपके कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों के परीक्षाओं के लिये लाभदायक सिद्ध होगा जैसे कि – STATE PAT, ICAR, IARI, JRF, RAEO, RHEO, Pre PG, JET, AO, AFO, ARO, Agriculture supervisor , BHU, PSC Etc.
Top 25 Important AGRONOMY Quiz-MCQ’s in Hindi:-
Let’s Play –
ANSWER= (B) पीटर डी करेसेन्जी
2.पूरे विश्व में कौन सी फसल का कृषित क्षेत्रफल सबसे अधिक है ?
ANSWER= (C) गेंहूँ
3. चावल का उद्गम स्थान माना जाता है ?
ANSWER= (D) भारत व बर्मा
4. धान का वानस्पतिक नाम क्या है ?
ANSWER= (B) ओराइजा सेटाइवा
5. गेंहूँ का वानस्पतिक नाम क्या है ?
ANSWER= (A) ट्रिटीकम एस्टिवम
6. मक्का का वानस्पतिक नाम क्या है ?
ANSWER= (B) जिया मेज
7. चने का वानस्पतिक नाम क्या है ?
ANSWER= (D) साइसर ऐरीटीनम
8. भारत में सर्वाधिक चावल का उत्पादन (Production) किस राज्य में होता है ?
ANSWER= (C) पश्चिम बंगाल
9. चावल की उत्पादकता (Productivity) में अग्रणीय राज्य कौन सा है ?
ANSWER= (A) पंजाब
10. धान में ड्रम कल्चर तकनीक का संबंध निम्नलिखित में से किससे है ?
ANSWER= (D) पानी की बचत
11. दलहनी फसलों के बीज उपचार हेतु निम्न में से कौन सी कल्चर अपनाते हैं ?
ANSWER= (B) राइजोबियम
12. गेहूं में बीज उपचार हेतु निम्न में से कौन सा कल्चर काम में लेते हैं ?
ANSWER= (A) एजेटोबैक्टर
13. चावल की उत्परिवर्तन किस्म निम्न में से कौन सी है ?
ANSWER= (B) जगन्नाथ
14. विश्व की पहली जादुई धान (Mircle Rice) किसे कहा जाता है ?
ANSWER= (A) IR – 8
15. भारत की पहली जादुई धान (Mircle Rice) किसे कहा जाता है ?
ANSWER= (D) जया
16. निम्नलिखित में से सर्वाधिक क्षारीय सहनशील फसल कौन सी है ?
ANSWER= (A) जौ
17. हाइब्रिड राइस (Hybrid Rice) के जनक किसे कहतें है ?
ANSWER= (A) Yuan Longping
18. सुपर राइस ( Super Rice) के जनक किसे कहते है ?
ANSWER= (B) G.S. Khush
19. गोल्डन राइस (Golden Rice) के जनक किसे कहते हैं ?
ANSWER= (C) Ingo Potrichus
20. सुपर राइस (Super Rice) निम्न में से किसे कहते हैं ?
ANSWER= (D) Lunishree
21. धान की पुष्पक्रम को कहते हैं ?
ANSWER= (A) पेनीकल (Panicle)
22. गेहूं के पुष्पक्रम को कहते हैं ?
ANSWER= (B) ईयर (Ear)
23. धान का कटोरा निम्न में से किस राज्य को कहा जाता है ?
ANSWER= (B) छत्तीसगढ़
24. चावल का कटोरा निम्न में से किस राज्य को कहा जाता है ?
ANSWER= (D) आंध्र प्रदेश
Explain:- छत्तीसगढ़ को धान का कटोरा कहा जाता है जबकि आंध्रप्रदेश को चांवल का कटोरा कहा जाता है ।
25. सफेद सोना निम्न में से किसे कहते हैं ?
ANSWER= (A) कपास
Agronomy test paper
Send