बोर्डो मिश्रण (Bordeaux mixture) कैसे तैयार करें? | Preparation Easily Bordeaux mixture in Hindi

Hello दोस्तों स्वागत करते हैं आप सभी का ।  आज हम एक बार फिर आपके लिए लेकर आये हैं कृषि से जुड़ी एक और बात जिससे हमें उम्मीद है कि कुछ न कुछ लाभ जरूर होगा ।

 

दोस्तों आप लोगों से निवेदन है कि अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगता है तो कृपया इस पोस्ट को शेयर करके और  जरूरतमन्दो तक पहुंचाए l

  1. पिछले लेख में हमने पढ़ा था बोर्डो पेस्ट के बारे लेकिन इस लेख में हम जानने वाले है कि बोर्डों मिश्रण तैयार कैसे किया जाता हैं (Preparation of Bordeaux mixture in Hindi) और इससे जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातों के बारे मे।

 

बोर्डो मिश्रण कैसे तैयार करें ? Preparation of Bordeaux mixture in Hindi

 

बोर्डो मिश्रण (Bordeaux mixture)

आप लोग बोर्डो मिश्रण (Bordeaux mixture in Hindi ) के बारे में तो जानते ही होंगे या देखें होंगे या जरूर सुने होंगे ।

पिछले पोस्ट में हैम बताएं है बोर्डो पेस्ट तैयार करने की विधि के बारे में और आज हम बात कर रहें है बोर्डो मिश्रण के बारे में ,

बोर्डो पेस्ट और मिश्रण तैयार करने की विधि व उपयोग करने की विधि दोनो एक समान ही है बस थोड़ा सा अलग है जो हम आपको इस पोस्ट में बताने वाले हैं ।

जी हाँ आज हम बात करेंगे इसी बोर्डो मिश्रण (Bordeaux mixture ) के बारे में । और जानेंगे कि इसे कैसे आप आसानी से बना सकते हो । और इसे कैसे और कहा उपयोग कर सकते हो । और साथ ही जानेंगे इसके क्या लाभ हो सकते हैं।

दोस्तों एक बात बता दूं कि हमने जो भी बोर्डो पेस्ट तैयार करने की विधि बताई है वही विधि हम इसमें  भी बताने जा रहे हैं।  बस इस दोनों में थोड़ा सा अंतर है जैसे बनाने या उसको उपयोग करने की विधि । तो ये जानने के लिए पोस्ट को पूरा पढ़िए ।

आप बोर्डो पेस्ट के बारे में नीचे क्लिक करके पढ़ सकते हैं ।

 

फिलहाल आज हम सिर्फ बोर्डो मिश्रण तैयार करने और उसके उपयोग के बारे में बात करेंगे ।

 

बोर्डो मिश्रण (Bordeaux mixture) तैयार करने की विधि

तो आइये जानते हैं –

बोर्डो मिश्रण (Bordeaux mixture) के लिए आवश्यक सामग्री – 

 

सबसे पहले तो इस बोर्डो मिश्रण को तैयार करने के लिए जो भी आवश्यक सामान होते है उसको सूचीबद्ध कर लेते है –

 

1. नीला थोथा (copper sulphate) – यह एक नील रंग का चूर्ण होता है जैसा आपको इमेज (image) में दिख रहा होगा । यह आपको आपके नजदीक के किसी भी कृषि सेवा केन्द्र में या कोई अन्य हार्डवेयर की दुकान में मिल जाएगी ।

यहाँ हम आपको एक किलो के हिसाब से बता रहें हैं अगर ज्यादा आवश्यकता हो तो आप इसके हिसाब से बढ़ा भी सकते हैं । हम आगे बताएंगे ।

बोर्डो मिश्रण कैसे तैयार करें ? Preparation of Bordeaux mixture

 

तो एक किलो नीला थोथा (Copper sulphate)

2. चुना (slaked lime) – एक किलो ।

3. तीन बाल्टी (प्लास्टिक के) । 

4. प्लास्टिक ड्रम (बड़ा)

5. 100 लीटर पानी । 

 

बोर्डो मिश्रण (Bordeaux Mixture) बनाने की विधि

 

तो अब चलिये आगे बढ़ते है और जानते है बोर्डो मिश्रण तैयार करने की विधि बिंदुवार –

 

● सबसे पहले तो आप बोर्डो मिश्रण बनाने के एक दिन पहले शाम को 1 किग्रा. नीला थोथा (Copper sulphate) को एक प्लास्टिक की बाल्टी में 5 लीटर पानी में घोलकर या डुबाकर रख दें । क्योंकि नीला थोथा अच्छी तरह घुलने मे अधिक समय लेता है।

बोर्डो मिश्रण कैसे तैयार करें ? Preparation of Bordeaux mixture

 

 

● अब जब अगले दिन जब आप बोर्डो मिश्रण तैयार कर रहे हो उस समय 1 किग्रा. चुना (slaked lime)को एक दूसरी प्लास्टिक की बाल्टी के 5 लीटर पानी मे अच्छी तरह घोल लीजिए ।

 

● अब आपके पास दो अलग – अलग प्लास्टिक की बाल्टी में एक-एक किग्रा . चुना और नीला थोथा 5 -5 लीटर पानी मे घुला हुआ है ।

 

● अब आप एक लोहे की साफ छड़ या कोई भी लोहे की चीज लेकर नीला थोथा वाले घोल में लगभग 20 से 25 सेकेंड तक आधा डूबकर रखिये । अब जब आप इसे डुबाकर निकालेंगे तो देखेंगे कि नीला थोथा के प्रभाव से जितना हिस्सा डूबा हुआ था उतना हिस्सा जंक के समान दिखाई देगा (भूरा या कत्थई रंग का) । यह क्यो जरूरी है यह हम आपको आगे बताएंगे।

बोर्डो मिश्रण कैसे तैयार करें ? Preparation of Bordeaux mixture

 

 

● अब इस घुले हुए चुने और नीला थोथा को एक अलग प्लास्टिक की बाल्टी में एक साथ डालकर अच्छी तरह से मिला दीजिए ।

 

● अब इसे एक डंडे की मदद से अच्छी तरह घुमा – घुमाकर मिला दीजिए ।

● अब इसकी शुद्धता की जाँच करने के लिए एक लोहे की साफ छड़ लेकर इसमें पहले की भांति 20 – 25 सेकंड तक आधी डूबा कर रखें । अगर यह छड़ तांबे जैसा या जंक लगे लोहे के समान हो जाये जैसा आपको इमेज (Image) में दिख रहा होगा । अगर ऐसा हो जाये तो आपको उसमे थोड़ा सा चुना और मिला देनी है ।

● अब यह आपका बोर्डो पेस्ट बन गया । लेकिन हम बात कर रहे हैं बोर्डो मिश्रण बनाने के बारे में ।

अभी इसमें नीला थोथा और चुने का घोल मिला कर कुल 10 लीटर पानी है , मतलब 10 लीटर पानी में आपका नीला थोथा और चुना घुल गया है ।

● अब आपको करना क्या है कि इसे 90 लीटर पानी में घोल देनी है । जिससे आपका बोर्डो मिश्रण 1 किग्रा. नीला थोथा और 1 किग्रा. चुने के हिसाब से 100 लीटर पानी में घुल जाएगा ।

बोर्डो मिश्रण कैसे तैयार करें ? Preparation of Bordeaux mixture

ये आप एक बड़े प्लास्टिक के ड्रम में कर सकते हैं।

● अब एक बात आपको ध्यान रखनी है कि बोर्डो मिश्रण को स्प्रेयर की सहायता से फसलों में या पौधों में छिड़काव करते हैं , और बोर्डो पेस्ट को पेड़-पौधों के तनो व शाखाओं पर पोता जाता है , जैसे आप ईमेज में देख रहें होंगे ।

 

 

बोर्डो मिश्रण का उपयोग (Uses of Bordeaux Mixture)

Mango Dieback.- Lasiodiplodia theobromae (आम के शीर्ष टहनीयों का सुख जाना ) – इस रोग में आम की ऊपर की टहनियाँ जो है वह सूखने लगती है । इस रोग के लिए भी बोर्डो मिश्रण का उपयोग करते हैं ।

Citrus canker – नीचे नीबू के पत्तियों में आपको केंकर रोग के लक्षण दिखाई दे रहा होगा । इसमें भी बोर्डो मिश्रण का छिड़काव कर सकते हैं ।

बोर्डो मिश्रण कैसे तैयार करें ? Preparation of Bordeaux mixture

 

धान के फफूंद जनित रोगों में भी इसका उपयोग कर सकते हैं । (अगर आप धान के प्रमुख रोगों के बारे में और पढ़ना चाहते हैं तो आपको हमारे इस ब्लॉग में मिल जाएगा )

सब्जियों में भी इसका छिड़काव कर सकते हैं , लेकिन इसका उपयोग सब्जी वाली फसलों में करने के लिए बोर्डो मिश्रण में 15 – 20 लीटर पानी अतिरिक्त मिलाना चाहिए क्योंकि सब्जी वाली फसलों की पत्तियां ज्यादा मुलायम (Soft) होती हैं ।

इसके अलावा और भी फफूंद जनक रोगों में इस बोर्डो मिश्रण का उपयोग किया जाता है जैसे नीबू के केंकर रोग में और अन्य सब्जियों व फसलो के रोगों मे ।

 

 

बोर्डो मिश्रण (Bordeaux mixture) तैयार करने समय सावधानियां – 

बोर्डो मिश्रण बनाते समय आपको वही सावधानियां रखनी होगी जो आपने बोर्डो पेस्ट तैयार करने में बरती है । बोर्डो पेस्ट तैयार करने की विधि के बारे में अधिक जानकारी चाहते हैं तो आप उसे भी पढ़ सकते हैं ।

बोर्डो मिश्रण तैयार करते समय आपको कुछ सावधनी बरतने की जरूरत होती है।

● नीला थोथा जहरीला पदार्थ है इसलिए इसे सूखे, सुरक्षित स्थान पर बच्चों की पहुंच से दूर रखें ।

● बोर्डो मिश्रण बनाने के लिए लोहे की बाल्टी या कोई भी लोहे की वस्तु उपयोग न करें ।

● प्लास्टिक बाल्टी का ही उपयोग करें ।

● अगर बोर्डो मिश्रण फसलों में छिड़क रहें हैं तो प्लास्टिक स्प्रेयर का ही प्रयोग करें ।

● बोर्डो मिश्रण तैयार हो जाने के बाद उपयोग करने से पहले एक बार लोहे की छड़ से ऊपर बताए अनुसार एक बार शुध्दता की जाँच जरूर करें ।

● अगर बोर्डो मिश्रण उपयोग के बाद बच जाती है तो उसे किसी पेड़ के पास बिल्कुल न डाले बल्कि उसे दूसरे जगह गड्ढे में डाल दें या फेंक ।

 

अपील

हमे उम्मीद है कि हमने जो भी आपको जानकरी दी वह आपको अच्छे से समझ मे आ गयी हो । इसी के अगर कुछ छूट गयी हो या हमसे कुछ भूल हो गयी हो तो कृपया कमेंट करके जरूर बताएं।  

                और अगर आपको हमारी यह जानकारी अच्छी लगी हो तो कृपया करके इसे किसी जरूरतमंद किसानों तक जरूर शेयर करें l 

 

धन्यवाद !

अगर आप कृषि से जुड़े छोटे-छोटे फैक्ट्स (Facts) रोज जानना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक पेज (Facebook Page) को  Like और Follow जरूर कर दे – AGRIFIELDEA

1 thought on “बोर्डो मिश्रण (Bordeaux mixture) कैसे तैयार करें? | Preparation Easily Bordeaux mixture in Hindi”

Leave a Comment