Objective Agriculture in Hindi | कृषि विज्ञान के 35 महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तर

Hello friends आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कृषि विज्ञान के 35 अति महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर (Objective Agriculture in Hindi), जो अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।

Objective Agriculture in Hindi

Part – 4
___________________________

35 most important Questions of Objective Agriculture in Hindi. 

प्रश्न 1 – कॉकरोच में कितने स्पाइरेकल (Spiracles) होते हैं ?
उत्तर – 10 जोड़
प्रश्न 2 – बी कल्चर (Bee Culture) कहलाता है ?
उत्तर – एपीकल्चर या मधुमक्खी पालन ।
प्रश्न 3 – सिल्कवर्म की अत्यधिक खाने वाली अवस्था कौन सी होती है ?
उत्तर – लार्वा ।
प्रश्न 4 – अंकुरित होते हुए बाली की दानों में अल्फा एमाइलेज विकर के उत्पादन को कौन बड़ा सकता है ?
उत्तर – जिबरेलिन ।
प्रश्न 5 – किस कुल के पौधों में अधोजायांग (Interior ovary) होता है ?
उत्तर – कुकुरबिटेसी
प्रश्न 6 – एम.एस. स्वामीनाथन के द्वारा किसका उपयोग करके शरबती सोनार का विकास किया गया ?
उत्तर – गामा – रे (Gamma – rays)
प्रश्न 7 – निम्न में से किस जंतु में श्वसन बिना श्वसन अंग के होता है ?
उत्तर – केंचुआ ।
प्रश्न 8 – कॉकरोच में इपीफैरिंक्स (Epipharynx) किससे संबंधित है ?
उत्तर – लेब्रम (Labrum)
प्रश्न 9 – फेरिटिमा पासथ्यूमा (Pheretima posthuma) मादा जनन छिद्र किस खंड में होता है ?
उत्तर – 14 वें खण्ड में  ।
प्रश्न 10 – आम के लिए उपयोग किया जाने वाला कैनिंग माध्यम है ।
उत्तर – 40% चाशनी + 0.25% साइट्रिक अम्ल ।
प्रश्न 11 – हस्त बहार में पुष्पन का समय है ।
उत्तर – सितम्बर – अक्टूबर ।
प्रश्न 12 – Roughing का उद्देश्य है –
उत्तर – अवांछनीय पौधों को निकालने हेतू (Removing of off-type plants) ।
प्रश्न 13 – आलू की फसल हेतु कंद बीज की उत्तम आकार क्या है ? 
उत्तर – 2 – 3 सेंटीमीटर एवं 25 ग्राम ।
प्रश्न 14 – गाडगिल समिति ने कौन से सुझाव दिए है ?
उत्तर – कृषकों को ऋणग्रस्तता से बचाने हेतु।
प्रश्न 15 – फाइटोट्रॉन किसके लिए बना है ?
उत्तर – नियंत्रित वातावरण में पौधों को उगाने के लिए ।
प्रश्न 16 – एक ही भूमि अथवा खेत मे एक निश्चित दूरी पर दो फसलों को उगाने को कहते हैं –
उत्तर – इंटर – क्रॉपिंग
प्रश्न 17 – भारत में उगने वाले खरपतवार जिनकी उत्पत्ति विदेश में हुई है, ऐसी खरपतवार को क्या कहते हैं ?
उत्तर – एलियन खरपतवार (Allien Weeds) ।
प्रश्न 18 – जिंक की कमी से धान की फसल में कौन सा रोग होता है ?
उत्तर – खैरा रोग ।
प्रश्न 19 – अंजीर एवं किसमिश का परिरक्षण किया जाता है –
उत्तर – निर्जलीकरण द्वारा ।
प्रश्न 20 – सिरका किस वर्ग का परिरक्षक है ?
उत्तर – मृदु पूतिरोधी (Mild antiseptic) ।
प्रश्न 21 – छत्तीसगढ़ की बैगनी रंग की धान की किस्म है ?
उत्तर – श्यामला ।
प्रश्न 22 – एक प्रक्षेत्र में बीज, आहार एवं रसायन किसके अंतर्गत आता है ? 
उत्तर – Working assets. ।
प्रश्न 23 – 1 हेक्टेयर क्षेत्र में प्याज की फसल लगाने हेतु बीज की आवश्यकता होगी ?
उत्तर – 10 – 12 किलोग्राम ।
प्रश्न 24 – टमाटर में कौन सा वर्णक (Pigments) पाया जाता है ?
उत्तर – लाइकोपिन (Lycopine).
प्रश्न 25 – गोबर की खाद का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर – बुआई से 30 दिन पूर्व ।
प्रश्न 26 – भारतीय परिस्थितियों में कौन सी घास हरियाली (Lawn) बनाने हेतु सर्वाधिक उपयुक्त है ?
उत्तर – दूब घास ।
प्रश्न 27 – जामून से स्क्वैश तैयार करने में किस परिरक्षक का उपयोग किया जाता है ?
उत्तर – सोडियम बेंजोएट ।
प्रश्न 28 – नाईट्रिफिकेशन कौन सी प्रक्रिया है ?
उत्तर – एरोबिक प्रक्रिया (Aerobic Process).
प्रश्न 29 – गेहूं की सिंचाई में महत्वपूर्ण क्रांतिक अवस्था कौन सी होती है ?
उत्तर – क्राउन रूट अवस्था (CRI Stage) ।
प्रश्न 30 – गेहूँ में प्रथम सिंचाई की सिफारिश कौन सी अवस्था में कई जाती है ?
उत्तर – क्राउन रुट निकलने की अवस्था में (CRI stage) ।
प्रश्न 31 – रेड ग्राम कहलाता है ।
उत्तर – अरहर ।
प्रश्न 32 – जिस फसल की बुआई जुलाई में किया जाता है , ऐसी फसल को कहते हैं ?
उत्तर – खरीफ फसल ।
प्रश्न 33 – जिन फसलों की बुआई अक्टूबर- नवंबर में किया जाता है, ऐसी फसले कहलाती है –
उत्तर – रबी फसल ।
प्रश्न 34 – फसलों की अच्छी बढ़वार के लिए फसल को कृत्रिम रूप से जल देने की क्रिया क्या कहलाती है ?
उत्तर – सिंचाई ।
प्रश्न 35 – धान की फसल के लिए भूमि का उत्तम PH मान होना चाहिए ?
उत्तर – 5.5 – 6.5 ।
_______

इन्हें भी जरूर पढ़िये –

Objective Agriculture Part – 1  Click 
Objective Agriculture Part – 2  Click 
Objective Agriculture Part – 3  Click 
Objective Agriculture Part – 4   Click 
Objective Agriculture Part – 5  Click 
Objective Agriculture Part – 6  Click 
Objective Agriculture Part – 7  Click 
Objective Agriculture Part – 8  Click 
Objective Agriculture Part – 9  Click 
Objective Agriculture Part – 10  Click   

Leave a Comment