35 Agriculture Objective Questions in Hindi | कृषि विज्ञान के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न

35 most important Agriculture Objective Questions in Hindi. 

Agriculture Objective Questions

Part – 3
___________________________

 

प्रश्न 1 – विश्व की सबसे पहले खरपतवारनाशी का नाम क्या है ?
उत्तर – 2,4-D
प्रश्न 2 – ‘कल्याण सोना’ किसकी किस्म है ?
उत्तर – गेहूँ की ।
प्रश्न 3 – गोल्डन राइस में किस विटामिन की अधिकता होती है ? 
उत्तर – विटामिन ए ।
प्रश्न 4 – ICAR का पूर्ण रूप क्या है ? 
उत्तर – Indian Council of Agricultural Research.
प्रश्न 5 – धान में प्रोटीन की कितनी प्रतिशत मात्रा पायी जाती है ?
उत्तर – 6 – 7 प्रतिशत
प्रश्न 6 – गोल क्रांति संबंधित है –
उत्तर – आलू उत्पादन से ।
प्रश्न 7 – मुगा रेशम भारत के किस राज्य से सम्बंधित है ?
उत्तर – असम ।
प्रश्न 8 – भारत में मिर्च का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य कौन सा है ?
उत्तर – आंध्र प्रदेश ।
प्रश्न 9 – भारत में श्वेत क्रांति के जनक हैं – 
उत्तर – डॉ. वर्गीज कुरियन ।
प्रश्न 10 – डॉ. वर्गीज कुरियन को कहा जाता है –
उत्तर – मिल्कमैन ऑफ इंडिया ।
प्रश्न 11 – अनुवांशिकी का जनक किसे कहते हैं ?
उत्तर – ग्रेगर जॉन मेंडल ।
प्रश्न 12 – पुष्पों (पुष्प सामग्री) का सर्वाधिक निर्यात करने वाला देश कौन सा है ?
उत्तर – नीदरलैंड ।
प्रश्न 13 – पुष्पों (Flower products) का सर्वाधिक आयात करने वाला देश कौन सा है ? 
उत्तर – जर्मनी ।
प्रश्न 14 – ग्रेगर जॉन मेंडल ने अपने प्रयोग के लिए किस पौधे का चुनाव किया था ?
उत्तर – मटर ।
प्रश्न 15 – फॉस्फोरस की उपलब्धता किस PH पर सर्वाधिक होती है ? 
उत्तर – उदासीन (Neutral) ।
प्रश्न 16 – फिलिप्स 66 बाधा प्रणाली का प्रारूप किससे संबंधित है ? (Philips 66 format of hurdle system is related to )
उत्तर – Buzz Session.
प्रश्न 17 – पुष्प (Flower) का अंतर्राष्ट्रीय बाजार कहाँ है ?
उत्तर – इटली ।
प्रश्न 18 – विश्व फ्लोरीकल्चर ट्रेड में भारत का योगदान है ?
उत्तर – 0.6%
प्रश्न 19 – स्वर्ण क्रांति (Golden Revolution) किससे सम्बंधित है ? 
उत्तर – बागवानी और शहद ।
प्रश्न 20 – राष्ट्रीय कृषि विपणन संस्थान (National Institute of Agriculture Marketing) कहाँ पर स्थित है?
उत्तर – जयपुर (राजस्थान) ।
प्रश्न 21 – भारत में चांवल का उत्पादन किस राज्य में सर्वाधिक होता है ?
उत्तर – पश्चिम बंगाल ।
प्रश्न 22 – भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय बागवानी मिशन का प्रारंभ कब किया गया था ? 
उत्तर – वर्ष 2005 – 06 ।
प्रश्न 23 – गाजर घास का वानस्पतिक नाम है ?
उत्तर – पार्थेनियम हिस्टोफोरस
प्रश्न 24 – भारत का सबसे बड़ा फॉर्मल गार्डन है ?
उत्तर – वृन्दावन गार्डन (मैसूर- कर्नाटक)
प्रश्न 25 – Flower Capital के नाम से जाना जाता है ?
उत्तर – कैलिफोर्निया ।
प्रश्न 26 – एमेरेन्थस स्पीसीज में बनने वाली कुल बीजों की संख्या अधिक से अधिक हो सकती है –
उत्तर – 175000
प्रश्न 27 – भारत में फ्लोरीकल्चर का सर्वाधिक उत्पादन वाला राज्य कौन सा है ?
उत्तर – तमिलनाडु ।
प्रश्न 28 – भारत का राष्ट्रीय पुष्प कौन सा है ?
उत्तर – कमल (Nelumbo nucifera)
प्रश्न 29 – खरपतवार विज्ञान (Weed Science) के जनक माने जाते हैं –
उत्तर – Jethrotull.
प्रश्न 30 – सबसे बड़े आकार की मधुमक्खी है –
उत्तर – एपिस डार्सटा ।
प्रश्न 31 – प्रथम कृषि गणना कब की गई थी ?
उत्तर – 1970 ।
प्रश्न 32 – नेशनल बोटैनिकल गार्डन कहाँ स्थित है ?
उत्तर – लखनऊ ।
प्रश्न 33 – भारत में गुलाब का पिता माना जाता है (Father of Rose in India).
उत्तर – Dr. Benjamin Peary Pal.
प्रश्न 34 – दुग्ध उत्पादन में भारत का स्थान है।
उत्तर – प्रथम ।
प्रश्न 35 – आम की फल मक्खी का वैज्ञानिक नाम है ।
उत्तर – बैक्टोसेरा डोरसेलिस
_______

इन्हें भी अवश्य पढ़ें – 

Objective Agriculture Part – 1  Click 
Objective Agriculture Part – 2  Click 
Objective Agriculture Part – 3  Click 
Objective Agriculture Part – 4   Click 
Objective Agriculture Part – 5  Click 
Objective Agriculture Part – 6  Click 
Objective Agriculture Part – 7  Click 
Objective Agriculture Part – 8  Click 
Objective Agriculture Part – 9  Click 
Objective Agriculture Part – 10  Click   

Leave a Comment