Agriculture One liner in Hindi | कृषि के 35 महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Hello friends आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कृषि विज्ञान के 35 अति महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर (Agriculture One liner in Hindi) जो अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।

Agriculture One liner

Part – 5
___________________________

35 most important Agriculture one liner in Hindi.

प्रश्न 1 – डिब्बाबंदी में एक्जास्टिंग (Exhausting) से क्या तात्पर्य है ?
उत्तर – हवा को निकालना ।
प्रश्न 2 – प्राथमिक कृषि साख समितियों के पंजीकरण हेतु सदस्यों की न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?
उत्तर – 18 वर्ष ।
प्रश्न 3 – फेलेरिस माइनर किस फसल का एक महत्वपूर्ण खरपतवार है ?
उत्तर – गेहूँ का ।
प्रश्न 4 – धान की फसल में खरपतवार प्रतियोगिता सबसे अधिक होती है ?
उत्तर – सीधी बुआई वाली फसल में ।
प्रश्न 5 – अधिकतर पौधे नाइट्रोजन को भूमि से किस रूप में प्राप्त करते हैं ?
उत्तर – नाइट्रेट के रूप में ।
प्रश्न 6 – केले के प्रवर्धन हेतु उपयुक्त सकर है ।
उत्तर – तलवार सकर्स (Sword suckers)
प्रश्न 7 – गाय की उम्र का अनुमान लगाने हेतु कौन सी विधि सबसे बेहतर मानी जाती है ?
उत्तर – दांतों की बनावट ।
प्रश्न 8 – जमुनापारी किसकी एक नस्ल है ?
उत्तर – बकरी की ।
प्रश्न 9 – हमारे देश मे ब्रायलर मुर्गियों को रखने की कौन सी पद्धति प्रसिद्ध है ?
उत्तर – पिंजरा प्रणाली (Cage System)  ।
प्रश्न 10 – भैंस के दूध का विशिष्ट गुरुत्व गाय के दूध के विशिष्ट गुरुत्व की तुलना में –
उत्तर – ज्यादा होता है ।
प्रश्न 11 – फसल में सिंचाई का सबसे दक्ष प्रकार कौन सी सिंचाई विधि है ?
उत्तर – टपक सिंचाई ।
प्रश्न 12 – जेली जमने में विफल किस कारण से होता है ?
उत्तर – पेक्टिन की कमी से ।
प्रश्न 13 – किस उम्र के पशुओं में एक – टँगिया रोग दिखाई पड़ता है ?
उत्तर – 6 माह से 2 वर्ष ।
प्रश्न 14 – साइट्रस ग्रीनिंग का कारण होता है –
उत्तर – वायरस ।
प्रश्न 15 – वानस्पतिक प्रवर्धन में कौन सा ऊतक शामिल होता है ?
उत्तर – कैम्बियम (Cambium) ।
प्रश्न 16 – किस राज्य में श्वेत क्रांति का उद्भव हुआ था ?
उत्तर – गुजरात ।
प्रश्न 17 – गाय से दूध दोहन की सर्वोत्तम विधि कौन सी है ?
उत्तर – फुल हैंड मिल्किंग ।
प्रश्न 18 – मक्का में प्रोटीन कितनी प्रतिशत होती है ?
उत्तर – 10 %
प्रश्न 19 – गेहूँ में प्रोटीन की मात्रा कितनी होती है ?
उत्तर – 11 – 12 %
प्रश्न 20 – चने में प्रोटीन की मात्रा कितनी होती है ? 
उत्तर – 21.1 %
प्रश्न 21 – मूंग में प्रोटीन की मात्रा कितनी होती है ?
उत्तर – 25 %
प्रश्न 22 – राजमा में प्रोटीन की मात्रा होती है 
उत्तर – 23 %
प्रश्न 23 – भारत के श्वेत क्रांति में किस संस्था का प्रमुख भूमिका रही है ?
उत्तर – NDDB
प्रश्न 24 – मुर्गी में “असली पेट” (True stomach) किसे कहते हैं ? 
उत्तर – प्रोवेंट्रिकुलस (Proventriculus).
प्रश्न 25 – सफेद सोना कहलाता है
उत्तर – कपास ।
प्रश्न 26 – गोल्डन फाइबर किसे कहते हैं ?
उत्तर – जूट ।
प्रश्न 27 – चावल में कार्बोहाइड्रेट की प्रतिशत मात्रा पाई जाती है-
उत्तर – 76 – 79 %
प्रश्न 28 – दुग्ध का हिमांक बिंदु क्या है ? (Freezing point of milk is)
उत्तर –   -0.512℃ से -0.572℃
प्रश्न 29 – अंगोल नस्ल के बैल मुख्यतः पाया जाता है- 
उत्तर – आंध्रप्रदेश में ।
प्रश्न 30 – नारियल में तेल की मात्रा पाई जाती है-
उत्तर – 60 %
प्रश्न 31 – मूंगफली में तेल की कितनी मात्रा पायी जाती है ?
उत्तर – 45 %
प्रश्न 32 – बायो एनर्जी प्लांट कहलाता है-
उत्तर – जेट्रोफा ।
प्रश्न 33 – एंथ्रेक्स रोग रोग के जीवाणु मिट्टी में कब तक जीवित रह सकते हैं ?
उत्तर – 50 साल तक ।
प्रश्न 34 – पशुओं की कौन सी बीमारी मवेशियों से इंसानों में फैलती है ?
उत्तर – एंथ्रेक्स ।
प्रश्न 35 – गरीब आदमी का सेब कहलाता है-
उत्तर – अमरूद ।
_______

इन्हें भी पढ़िये – 

Objective Agriculture Part – 1  Click 
Objective Agriculture Part – 2  Click 
Objective Agriculture Part – 3  Click 
Objective Agriculture Part – 4   Click 
Objective Agriculture Part – 5  Click 
Objective Agriculture Part – 6  Click 
Objective Agriculture Part – 7  Click 
Objective Agriculture Part – 8  Click 
Objective Agriculture Part – 9  Click 
Objective Agriculture Part – 10  Click   

ऐसे ही आर्टिकल, वस्तुनिष्ठ प्रश्न, क्वीज, One liner, फैक्ट्स , MCQs रोज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें ।

Leave a Comment