पादप प्रजनन से सम्बंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी (Mcqs on Plant Breeding)
नीचे दिए गए MCQs / QUIZ बहुत से पुस्तकें व इंटरनेट की सहायता से बनाया गया है । जिससे AGRIFIELDEA को उम्मीद है कि यह आपके कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये लाभदायक सिद्ध होगा जैसे कि – STATE PAT, ICAR, IARI, JRF, RAEO, RHEO, Pre PG, JET, AO, AFO, ARO, Agriculture supervisor , BHU, PSC Etc.
Mock Test or Mcqs on Plant Breeding :-
Let’s Play –
ANSWER= (D) Phenotype
2. वंशागति (Inheritance) के दौरान कुछ जीन एक साथ बने रहते हैं या बने रहने की प्रवृत्ति दिखाते हैं, उस दशा को क्या कहते हैं ?
ANSWER= (C) सहलग्नता
3. किसी उन्नत किस्म को लगाने से विविधता में जो कमी आती है उसे कहते हैं ?
ANSWER= (A) Genetic Erosion (अनुवांशिक क्षरण)
4. मूंग में गुणसूत्रों (Chromosomes) की संख्या कितनी होती है ?
ANSWER= (B) 24
5. एम. एस. स्वामीनाथन के द्वारा किसका उपयोग करके शरबती सोनार का विकास किया गया ?
ANSWER= (B) गामा – रे
6. ‘सुपर स्टार’ निम्न में से किसकी एक किस्म है ?
ANSWER= (A) गुलाब
7. जब एक अल्पजीन (Oligogene) एक से अधिक लक्षणों को प्रभावित करता है तो यह कहलाता है:-
ANSWER= (B) बहुप्रभाविता (Pleiotropy)
8. पौधे के लक्षणों को वंशागति के आधार पर कितने वर्गों में बांटा गया है ?
ANSWER= (A) 2 ( मात्रात्मक व गुणात्मक लक्षण)
9. पौधे के ऐसे लक्षण जिनका मापन किया जा सकता है, तथा जो वातावरण से अधिक प्रभावित होते हैं जैसे – पौधे की लंबाई, मोटाई, फलों व दानों का आकार, उपज आदि, ऐसे लक्षणों को कहते हैं –
ANSWER= (B) मात्रात्मक लक्षण (Quantitative Characters)
10. पौधों के ऐसे लक्षण जिनका मापन नही किया जा सकता तथा जो वातावरण से बहुत ही कम प्रभावित होते है । जैसे – फल व दानों का रंग, फूलों का रंग, पत्तियों का रंग आदि। ऐसे लक्षणों को कहा जाता है –
ANSWER= (A) गुणात्मक लक्षण (Qualitative Characters)
11. नीबू कौन से कुल (Family) का पौधा है ?
ANSWER= (C) रूटेसी
12. सूर्यमुखी का पुष्पक्रम एवं फल है :-
ANSWER= (D) मुंडक एवं सिपसेला
13. एकल पादप वरण (Single Plant Selection) विधि का विकास करने वाले वैज्ञानिक हैं :-
ANSWER= (B) निल्सन एहिल
14. वंशागति के नियमो का प्रतिपादन किसने किया था ?
ANSWER= (A) मेंडल
15. निम्नलिखित में से एक पर-परागित फसल है___
ANSWER= (D) फूल गोभी
16. तृतीय जीन पुल (Generation of Tertiary) से उत्पन्न संतति होती है ?
ANSWER= (A) बंध्य (Sterile)
17. किसी लक्षण में विविधता अथवा परिवर्तनशीलता जब अनुवांशिक कारणों से उत्पन्न होता है तो इस प्रकार की विविधता कहलाती है_
ANSWER= (A) अनुवांशिक विविधता (Genetic Variation)
18. जब विविधता या परिवर्तनशीलता वातावरणीय कारकों के प्रभाव से उत्पन्न होता है तो इस प्रकार की विविधता कहलाती है___
ANSWER= (B) वातावरणीय विविधता
19. जनकों से नए व्यष्टियों (Individual) या नई संतति () के उत्पन्न होने की प्रक्रिया कहलाती है ?
ANSWER= (B) जनन (Reproduction)
20. पौधे के किसी भी भाग से जैसे (जड़, तना, बीज, पत्ती आदि) से नए पौधे उत्पन्न करने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
ANSWER= (D) प्रवर्धन (Propagation)
21. ‘किन्नो (Kinnow)’ निम्न में से किसका एक संकर किस्म है ?
ANSWER= (A) सन्तरा (Mandarin)
22. अन्नानास के फल का प्रकार होता है ?
ANSWER= (B) सोरोसिस
23. किसी जीव द्वारा संततियों (Progeny) को उत्पन्न करने की प्रक्रिया कहलाती है__
ANSWER= (B) Mode of Reproduction
24. जब भ्रूण एवं बीज का विकास निषेचन के बिना होता है तो इसे कहा जाता है ?
ANSWER= (C) असंगजनन (Apomixis)
25. परागकोष (Anther) से परागकणों का वर्तिकाग्र (Stigma) तक पहुंचने की क्रिया कहलाती है ?
ANSWER= ?
Bahut hi upyogi jankari hai …🙏