Objective Agriculture in Hindi | एग्रीकल्चर के 35 बेस्ट वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Hello friends आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कृषि विज्ञान के 35 अति महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर (Objective Agriculture in Hindi), जो अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।

Objective Agriculture in Hindi

Part – 6
___________________________
Objective Agriculture in Hindi | एग्रीकल्चर के 35 महत्वपूर्ण प्रश्न

35 most important Objective Agriculture in Hindi. 

प्रश्न 1 – किसी जीव तथा उनके वातावरण के मध्य सम्बंध कहलाता है
उत्तर – पारिस्थितिकी (Ecology) ।
प्रश्न 2 – ‘Ecology’ शब्द का प्रयोग सबसे पहले किस Zoologist ने किया था ?
उत्तर – H. Reiter ।
प्रश्न 3 – ‘Ecosystem’ शब्द का प्रयोग सबसे पहले किसने किया था ?
उत्तर – A.G. Tansley.
प्रश्न 4 – जिसमे जीव रहते हैं या जीवों के चारो ओर का वह सब जो जीवों के जीवन को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है, क्या कहलाता है ?
उत्तर – पर्यावरण ।
प्रश्न 5 – पशुओं के किस बीमारी को तिल्ली ज्वर भी कहा जाता है ?
उत्तर – एंथ्रेक्स ।
प्रश्न 6 – इस दुनिया का एकमात्र ऐसा सबसे बड़ा शाकीय पौधा कौन सा है जिसमे लकड़ी नही पायी जाती ?
उत्तर – केला ।
प्रश्न 7 – मुर्गी अंडों को सेने के लिए इनक्यूबेटर मशीन में कितने दिनों के लिए रकहा जाता है ?
उत्तर – 21 दिन ।
प्रश्न 8 – गाय के दुग्ध में शिरा क्या होता है ?
उत्तर – रक्त ।
प्रश्न 9 – गरीब आदमी का दोस्त (Poor men’s Friend) कहलाता है ?
उत्तर – आलू ।
प्रश्न 10 – सोयाबीन में तेल की मात्रा कितनी प्रतिशत पायी जाती है ?
उत्तर – 20 – 22% ।
प्रश्न 11 – सोयाबीन में प्रोटीन की मात्रा कितनी पाई जाती है ?
उत्तर – 42 % ।
प्रश्न 12 – पशुओं में ऋतु चक्र (Oestrus cycle) कि सबसे लंबी अवस्था क्या होती है ?
उत्तर – Di-estrus.
प्रश्न 13 – गेहूँ में कार्बोहाइड्रेट पाया जाता है –
उत्तर – 67 – 77 % ।
प्रश्न 14 – गेहूँ में प्रोटीन होता है –
उत्तर – 11 – 12 % ।
प्रश्न 15 – तरल नाइट्रोजन का तापमान कितना होता है ?
उत्तर – (-196℃)
प्रश्न 16 – दुग्ध शर्करा (milk sugar) का नाम क्या है ?
उत्तर – लेक्टोज (lactose) ।
प्रश्न 17 – दुग्ध उत्पादन के लिए उत्तरदायी हार्मोन का नाम क्या है?
उत्तर – प्रोलेक्टीन (Prolactin)
प्रश्न 18 – मानसून (Monsoon) शब्द अरेबिक शब्द (Arabic word) – ‘Mausim’ से लिया गया है, जिसका अर्थ है –
उत्तर – Season.
प्रश्न 19 – 1943 के बंगाल महामारी (Great Bengal Famine) का कारण था –
उत्तर – Helminthisporium oryzae.
प्रश्न 20 – Helminthisporium oryzae धान के किस रोग का रोगजनक है?
उत्तर – धान का भूरा धब्बा रोग ।
प्रश्न 21 – पपीते में पीला रंग के लिए उत्तरदायी यौगिक कौन सा है ?
उत्तर – Caricaxanthin.
प्रश्न 22 – बीज की जीवन क्षमता का परीक्षण करने के लिए कौन सा परीक्षण किया जाता है ?
उत्तर – TZ test (Tetrazolium test)
प्रश्न 23 – चुकन्दर कौन से महीने में पकती है अथवा Mature होती है ?
उत्तर – अप्रेल – मई ।
प्रश्न 24 – मक्खन में वसा की प्रतिशत मात्रा कितनी होती है ?
उत्तर – 80 %
प्रश्न 25 – वाणिज्यिक उत्पादन (Commercial production) के लिए हाइब्रिड धान का विकास सर्वप्रथम कहाँ हुआ था ?
उत्तर – चीन ।
प्रश्न 26 – धान की फसल में नाइट्रोजन उपयोग क्षमता (Nitrogen use efficiency)  होता है – 
उत्तर – 30 – 40 %
प्रश्न 27 – दूध का औसत क्वथनांक (Boiling point of milk) कितना होता है ?
उत्तर – 100℃
प्रश्न 28 – दुग्ध का हिमांक बिंदु क्या है ? (Freezing point of milk is)
उत्तर –   -0.512℃ से -0.572℃
प्रश्न 29 – साल भर टिलेज प्रकार होता है –
उत्तर – प्राथमिक टिलेज ।
प्रश्न 30 – मुर्गियों में कौन सी बीमारी सर्वाधिक जानलेवा होती है ?
उत्तर – रानीखेत ।
प्रश्न 31 – धान की SRI पद्धति कहाँ विकसित हुई ?
उत्तर – मेडागास्कर में ।
प्रश्न 32 – धान की SRI पद्धति मेडागास्कर में किसके द्वारा विकसित किया गया ?
उत्तर – Henri de Laulanie के द्वारा ।
प्रश्न 33 – दुग्ध में वसा आंकलन हेतु किस विधि का प्रयोग किया जाता है ?
उत्तर – गर्बर विधि ।
प्रश्न 34 – ‘हे’ तथा ‘साइलेज’ में से किसमें नमी ज्यादा होता है ?
उत्तर – साइलेज में ।
प्रश्न 35 – टमाटर कौन से कुल का पौधा है ?
उत्तर – सोलेनेसी ।
प्रश्न 36 – निकट दृष्टि दोष को दूर करने के लिए लेंस उपयोग में लाते हैं –
उत्तर – अवतल लेंस ।
_______

इन्हें भी पढ़िये –

Objective Agriculture Part – 1  Click 
Objective Agriculture Part – 2  Click 
Objective Agriculture Part – 3  Click 
Objective Agriculture Part – 4   Click 
Objective Agriculture Part – 5  Click 
Objective Agriculture Part – 6  Click 
Objective Agriculture Part – 7  Click 
Objective Agriculture Part – 8  Click 
Objective Agriculture Part – 9  Click 
Objective Agriculture Part – 10  Click   

ऐसे ही आर्टिकल, वस्तुनिष्ठ प्रश्न, क्वीज, One liner, फैक्ट्स , MCQs रोज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें ।

Leave a Comment