कीट विज्ञान से सम्बंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी (Mcqs on Agricultural Entomology)
नीचे दिए गए MCQs / Quiz बहुत से पुस्तकें व इंटरनेट की सहायता से बनाया गया है । जिससे AGRIFIELDEA को उम्मीद है कि यह आपके कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों के परीक्षाओं के लिये लाभदायक सिद्ध होगा जैसे कि – STATE PAT, ICAR, IARI, JRF, RAEO, RHEO, Pre PG, JET, AO, AFO, ARO, Agriculture supervisor , BHU, PSC Etc.
Mock or Mcqs on Agricultural Entomology:-
Let’s Play –
ANSWER= (B) Ametamorphosis (रूपांतरण रहित)
2. कीटों में साधारण रूपांतरण कहलाता है___
ANSWER= (C) अपूर्ण रूपांतरण
3. कीटों में दो त्वचा निर्मोचन (Moulting) के बीच के अन्तराल को क्या कहा जाता है ?
ANSWER= (A) Stadium
4. कीटों में Moulting के दौरान पुरानी क्यूटिकल का इपिडर्मिस से अलग होने की प्रक्रिया क्या कहलाती है ?
ANSWER= (A) Apolysis
5. साधारण रूपांतरण (Simple Metamorphosis) में कितनी अवस्थायें होती है ?
A) 2
ANSWER= (B) 3 (अंडा, निम्फ तथा पौढ़)
6. पूर्ण रूपांतरण (Complete Metamorphosis) में कितनी अवस्थाएं होती है ?
ANSWER= (C) 4 (अंडा, लार्वा, प्यूपा व पौढ़)
7. टिड्डे (Grasshopper) में किस प्रकार Metamorphosis का पाया जाता है ?
ANSWER= (A) Simple Metamorphosis
8. तितलियों (Butterflies) में किस प्रकार का Metamorphosis होता है ?
ANSWER= (B) Complete Metamorphosis
9. तितली के प्यूपा को कहा जाता है ?
ANSWER= (A) क्रायसेलिड (Chraysalid)
10. डिप्टेरा गण (Order Diptera) के लार्वा को कहा जाता है
ANSWER= (D) मैगट
11. ड्रेगन फ्लाई के निम्फ को क्या कहते हैं ?
ANSWER= (C) नाएड (Naiad)
12. वर्गीकरण विज्ञान (Taxonomy) में निम्न से कौन सा विभाग सबसे बड़ा है ?
ANSWER= (A) संघ (Phylum)
13. द्विनाम पद्दति (Binomial Nomenclature) में जीवों का नाम निम्न में से किससे – किससे मिलकर बना होता है ?
ANSWER= (B) Generic name + Species
14. टिड्डा निम्न में से कौन सी फैमिली / कुल के अंतर्गत आती है ?
ANSWER= (C) Aerididae
15. सिल्वर फिश(Silver fish) कौन से गण (Order) के अंतर्गत आती है ?
ANSWER= (D) Thysanura
16. किसी जीव तथा उनके वातावरण के मध्य सम्बंध कहलाता है – Relationship between organisms and their Environment is known as_______
ANSWER= (B) पारिस्थितिकी(Ecology)
17. लाभदायक कीटों (Beneficial insects) की श्रेणी में आते हैं_____
ANSWER= (D) उपरोक्त सभी
18. मैंगो लीफ हॉप्पर व पैडी लीफ हॉपर की फैमिली है___
ANSWER= (C) Jassidae
19. ड्रेगन फ्लाई निम्न में से कौन से गण (Order) के अंतर्गत आती है ?
ANSWER= (A) Odonata
20. दीमक निम्न में से कौन से गण (Order) के अंतर्गत आने वाली कीट है ?
ANSWER= (B) Isoptera
21. मधुमक्खी का वैज्ञानिक नाम है___
ANSWER= (उपरोक्त सभी) – ये सभी मधुमक्खी के वैज्ञानिक नाम है – (A) भारतीय मधुमक्खी/ मौना, (B) सारंग मधुमक्खी, (C) भृंगा मधुमक्खी, (D) डम्पर मधुमक्खी
22. एफिड (Aphid) का Order है ___
ANSWER= (A) Hemiptera
23. रेशम कीट का Scientific name है___
ANSWER= (A) Bombyx mori
24. लाख कीट का Scientific name है___
ANSWER= (C) Laccifer lacca
25. जिसमे जीव जंतु रहते हैं या जीवों के चारों ओर का वह सब जो जीवों के जीवन को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है, कहलाता है___
ANSWER= ?
In situ