आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे कृषि के एक ऐसे प्रकार के बारे में जिसमें कृषि के लिए रसायनों व संसाधनों का कम से कम प्रयोग करके अच्छी उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं (Sustainable Agriculture in Hindi)।जिससे मृदा की उर्वरता लंबे समय तक बने रहने के साथ-साथ यह हमारे वातावरण के लिए भी अच्छी होती है ।
आजकल की खेती में अधिक उत्पादन और अधिक लाभ के लिए कृषि में विभिन्न प्रकार के रसायन , कीटनाशक, शाकनाशी और उर्वरकों का प्रयोग किया जाता है जिससे मृदा की उर्वरता क्षीण होने के साथ-साथ पर्यावरण पर भी इसका कुप्रभाव पड़ता है ।
सतत या टिकाऊ कृषि (Sustainable Agriculture in Hindi)
हां आज इस पोस्ट के माध्यम से जानेंगे टिकाऊ खेती या सतत खेती (Sustainable Agriculture in Hindi) के बारे में जिसे प्राकृतिक खेती (Natural Farming), स्थायी कृषि, पारिस्थितिकी खेती (Eco Farming) , धारणीय खेती व Permaculture के नाम से भी जाना जाता है ।
टिकाऊ या सतत कृषि (Sustainable Agriculture in Hindi) के बारे में जानने से पहले कृषि के इन दो प्रकार के बारे में भी जान लें जो नीचे दिया गया है जिससे सतत कृषि (Sustainable Agriculture in Hindi) को समझने में आसानी होगी ।
● जीवन निर्वाह खेती
Subsistance Agriculture :-
जैसे की नाम से ही प्रतीत हो रहा है जीवन निर्वाह खेती, इसमें खेती से प्राप्त उत्पादन सिर्फ परिवारिक आवश्यकताओं की पूर्ति करता है । इस प्रकार की खेती में आदानों (Inputs) मतलब कृषि के संसाधनों का कम उपयोग किया जाता है और उत्पादन भी कम प्राप्त होता है । जिससे सिर्फ जीवन निर्वाह हो सके ।
● व्यवसायिक खेती
Commercial Farming :-
इस खेती का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक उत्पादन प्राप्त करना है इसमें आदानों (Inputs)/ संसाधनों का अधिक से अधिक प्रयोग किया जाता है । इसमें मशीनीकरण का भी अधिक से अधिक प्रयोग किया जाता है । इसमें अधिकतम उत्पादन हेतु भूमि की उर्वरता और पर्यावरण पर ध्यान नहीं दिया जाता ।
सतत/टिकाऊ कृषि (Sustainable Agriculture)
टिकाऊ खेती की परिभाषा +Definition of Sustainable Agriculture in Hindi) :-
टिकाऊ खेती के मुख्य उद्देश्य (Objectives of Sustainable Agriculture)
टिकाऊ/सतत कृषि के लाभ (Benefits of Sustainable Agriculture)
Some Sustainable Agriculture Example/Practice :-
◆ Integrated Pest Management. Read/पढें
◆ Crop Rotation. Read/पढें
◆ Organic Agriculture. Read/पढें
◆◆◆
अगर आप कृषि (Agriculture) से जुड़े छोटे-छोटे सामान्य ज्ञान (GK ) के पैक्ट्स (Facts) रोज जानना चाहते हैं तो हमारे Instagram और Facebook Page को Follow और Like 👍 जरूर कीजिएगा । – AGRIFIELDEA
It’s great to come across a blog every once in a while that isn’t the same out of date rehashed material. Fantastic read.
The young boys ended up stimulated to read through them and now have unquestionably been having fun with these things.