मृदा विज्ञान के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी (Mcqs on Soil Science)
नीचे दिए गए MCQs / QUIZ बहुत से पुस्तकें व इंटरनेट की सहायता से बनाया गया है । जिससे AGRIFIELDEA को उम्मीद है कि यह आपके कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये लाभदायक सिद्ध होगा जैसे कि – STATE PAT, ICAR, IARI, JRF, RAEO, RHEO, Pre PG, JET, AO, AFO, ARO, Agriculture
Mock | Mcqs on Soil Science :-
Let’s Play –
ANSWER= (C) आर्थर यंग
2. भारतीय मृदा में किस तत्व की सर्वाधिक कमी है ?
ANSWER= (B) जस्ता
3. Elluviation संस्तर किस संस्तर को कहा जाता है ?
ANSWER= (D) ‘A2’ संस्तर
4. Illuviation संस्तर किस संस्तर को कहा जाता है ?
ANSWER= (B) ‘B’ संस्तर
5. मृदा के किस संस्तर को कार्बनिक संस्तर कहाजाता है ?
ANSWER= (D) ‘O’
6. टॉप सॉइल (Top Soil) कौन सा संस्तर कहलाता है ?
ANSWER= (A) ‘A’
7. सब सॉइल (Sub Soil) किस संस्तर को कहा जाता है ?
ANSWER= (B) ‘B’
8. प्रचुर कैल्शियम वाली मृदा को क्या कहा जाता है ?
ANSWER= (D) पेडोकल
9. मृदा कणों के मध्य का वह रिक्त स्थान जिसमे जल तथा वायु उपस्थित होते हैं वह कहलाता है _____
ANSWER= (B) रंध्राकाश
10. मृदा कणों के विशेष कण समूह में विभाजन या कणों की सजावट (Arrangement) कहलाता है_______
ANSWER= (A) मृदा संरचना (Soil Structure)
11. मृदा के गुणों के आधार पर मृदा को विभिन्न वर्गों में विभाजित करना कहलाता है____
ANSWER= (C) Soil Taxonomy
12. सबसे पुरानी चट्टान तथा अन्य चट्टानों की जन्म दात्री मानी जाती है_____
ANSWER= (B) आग्नेय चट्टान (Igneous Rocks)
13. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) ने भारत की मिट्टियों को कितने वर्गों में विभाजित किया है ?
ANSWER= (A) 8 वर्गो में
14. जलोढ़ मिट्टी भारत के कितने क्षेत्रफल पर पायी जाती है ?
ANSWER= (C) 22 प्रतिशत (भारत में सर्वाधिक क्षेत्र में पाया जाता है)
15. भू-पपड़ी में सर्वाधिक पाया जाने वाला तत्व है_____ ?
ANSWER= (D) ऑक्सीजन (46.60 %)
16. भू-पपड़ी में सर्वाधिक पाया जाने वाला धातु है___
ANSWER= (A) एल्युमिनियम (8.13 %)
17. “वनस्पति का मुख्य आधार पानी नही बल्कि साल्टपीटर (Kno3) है” यह सुझाव किसने दिया था ?
ANSWER= (C) जे. आर. ग्लेबर
18. ‘पानी पौधे का मुख्य पोषक है’ यह सुझाव किसने दिया था ?
ANSWER= (B) फ्रांसिस बेकन
19. PH स्केल की खोज किसने की थी ?
ANSWER= (A) सॉरेन पेडर लोरिट्ज सॉरेनसेन
20. पुरानी जलोढ़ मिट्टी को क्या कहा जाता है ?
ANSWER= (A) बांगर
21. नई जलोढ़ मिट्टी को कहा जाता है_____
ANSWER= (B) खादर
22. केंद्रीय मृदा संरक्षण बोर्ड का गठन हुआ____
ANSWER= (C) 1953
23. प्राथमिक चट्टाने कहलाती है_____
ANSWER= (A) आग्नेय चट्टान
24. रेंगुर यानि कि काली मिट्टी सबसे ज्यादा किस राज्य में है ?
ANSWER= (B) महाराष्ट्र
25. छत्तीसगढ़ के सर्वाधिक क्षेत्रफल में पायी जाने वाली मिट्टी कौन सी है ?
ANSWER= ?
◆◆◆◆◆◆◆
LETERITE
Black soil
Lal balui metti
Red yellow soil