कीट विज्ञान से सम्बंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी (mcqs on Agricultural Entomology) :-
नीचे दिए गए MCQs / Quiz बहुत से पुस्तकें व इंटरनेट की सहायता से बनाया गया है । जिससे AGRIFIELDEA को उम्मीद है कि यह आपके कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों के परीक्षाओं के लिये लाभदायक सिद्ध होगा जैसे कि – STATE PAT, ICAR, IARI, JRF, RAEO, RHEO, Pre PG, JET, AO, AFO, ARO, Agriculture supervisor , BHU, PSC Etc.
आज हम इस वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी वाले पोस्ट में कृषि कीट विज्ञान (mcqs on Agricultural Entomology) के प्रारम्भिक प्रश्न देखेंगे । अगर इसमें आप 25 में से 20 प्रश्नों के उत्तर सही अनुमान लगा पातें हैं तो बहुत अच्छी बात है, नही तो आपको इस विषय में बहुत मेहनत की आवश्यकता हो सकती है ।
इन्हें भी पढ़िये – Read Also :-
Mock Test for Entomology :-
Let’s Play –
ANSWER= (D) Filiform
2. फल मक्खी (Fruit fly) का संबंध किस फैमिली से है ?
ANSWER= (C) Tephritidae/Trypedae
3. टिड्डे में टांगो (Legs) का रूपांतरण होता है ?
ANSWER= (B) Saltatorial
4. कॉकरोच में किस प्रकार की टांगों का रूपांतरण पाया जाता है ?
ANSWER= (A) Ambulatorial
5. मैनटिस में किस प्रकार की टांगे पायी जाती है ?
-
- A) Ambulatorial
ANSWER= (D) Raptorial
6. जॉइंट वाटर बग (Joint water bug) में किस प्रकार की टांगे (Legs) पायी जाती है ?
ANSWER= (B) Natatorial
7. मोल क्रिकेट में किस प्रकार की टांगे पायी जाती है ?
ANSWER= (A) Fossorial
8. तोरिया की फसल में आरा मक्खी (Saw fly) कौन सी अवस्था में हानि पहुंचाती है ?
ANSWER= (C) प्रारंभिक अवस्था में
9. दीमक में किस प्रकार की एंटीनी पायी जाती है ?
ANSWER= (A) Moniliform
10. “Whorled” प्रकार का एंटीनी निम्न में से कौन से कीट में पाया जाता है ?
ANSWER= (D) मैंगो मिली बग
11. ‘Serrate’ प्रकार का एंटीनी निम्न में से कौन से कीट में पाया जाता हैं ?
ANSWER= (C) पल्स बीटल
12. मधुमक्खी में निम्न में से किस प्रकार की एंटीनी पायी जाती है ?
ANSWER= (D) Geniculate
13. टिड्डा अपना अंडा कहाँ देती है ?
ANSWER= (C) मिट्टी में
14. निम्नलिखित में से कौन से कीट के कारण गन्ने में अधिक हानि होती है ?
ANSWER= (D) गन्ने का पाइरिला
15. कीटों (Insects) के रक्त (Blood) को क्या कहा जाता है ?
ANSWER= (C) हीमोलिम्फ (Haemolymph)
16. कीटों में श्वसन क्रिया के लिए फेफड़े नही होते बल्कि उनके स्थान पर श्वास नलिकायें होती है, इन श्वास नलिकाओं को क्या कहा जाता है ?
ANSWER= (B) ट्रेकिया (Trachea)
17. ट्रेकिया से कई शाखायें व उपशाखाएँ जुड़ी रहती है इन उपशाखाओं को क्या कहा जाता है ?
ANSWER= (A) ट्रेकिओल्स (Tracheoles)
18. निम्न में से जनन (Reproduction) का वह कौन सा प्रकार है जिसमें कीटों में भ्रूण परिवर्तन मादा कीट के अंदर ही हो जाता है तथा ये अंडों के बजाय लारवा (Larvae) अथवा निम्फ (Nymph) उत्पन्न करते हैं ?
ANSWER= (C) सजीव प्रजता (Viviparity)
19. जब कीटों में अंडों का निषेचन हुए बिना उनका परिवर्धन पूर्ण हो जाता है तो इस प्रकार के जनन को कहते हैं ?
ANSWER= (A) अनिषेक जनन (Parthenogenesis)
20. जब एक ही अंडे से दो या उससे अधिक भ्रूण पैदा होते है तो वह कहलाता है –
ANSWER= (B) बहुभ्रूणता (Polyembryony)
21. जब नर तथा मादा दोनों प्रकार के जनन अंग एक ही कीट (Insect) में मिलती है तो इसे कहा जाता है ?
ANSWER= (D) Hermaphroditism
22. कीटों में प्रकाश ज्ञापक अंग (Photo-receptor Organs) के अंतर्गत कौन-कौन से अंग आते हैं ?
ANSWER= (B) (A) व (B) दोनों
23. नेफ्रोसाइट्स निम्न में से किससे संबंधित है ?
ANSWER= (A) उत्सर्जन से
24. कीटों के जीवन चक्र में अंडे से लेकर पौढ़ अवस्था तक पहुंचने का चक्र या परिवर्तन क्या कहलाता है ?
ANSWER= (B) Metamorphosis
25. निम्न में से कौन सा कीट लाभदायक कीटों (Beneficial insects) की श्रेणी में नही आता हैं ?
ANSWER= ?
Lakj
Lakh kit
25 a
25 ka answer C
सफेद मक्खी
WhiteFly
25) c option correct ans.
👍
👍✔️
वाइट फ्लाई
White fly