Hello friends आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कृषि विज्ञान के 35 अति महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (Objective Agriculture questions in Hindi) के उत्तर, जो आपके विभिन्न Agricultural Exams के लिए बहुत ही खास होंगे ।
Objective Agriculture
Part – 7
___________________________
Objective Agriculture questions in Hindi.
प्रश्न 1 – यूरिया में कितना प्रतिशत नाइट्रोजन पाया जाता है ?
उत्तर – 46 प्रतिशत ।
प्रश्न 2 – हमारे देश में प्रथम कृषि विज्ञान केंद्र की स्थापना कहाँ हुई थी ?
उत्तर – पांडिचेरी में ।
प्रश्न 3 – हमारे देश मे प्रथम कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना कहाँ हुई थी ?
उत्तर – पंतनगर (GB पंत एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी).
प्रश्न 4 – ‘Viticulture’ किससे सम्बंधित है ?
उत्तर – अंगूर उत्पादन ।
प्रश्न 5 – 1 हेक्टेयर कितने एकड़ के बराबर होता है ?
उत्तर – 2.47 एकड़ ।
प्रश्न 6 – Dunlop बैलगाड़ी पर घिसावट की दर कितनी होती है ?
उत्तर – 15% ।
प्रश्न 7 – Rengur किसे कहते हैं ?
उत्तर – काली मिट्टी को ।
प्रश्न 8 – Antisol क्या है ?
उत्तर – जलोढ़ मिट्टी ।
प्रश्न 9 – Pisciculture किससे सम्बंधित है ?
उत्तर – मछली पालन ।
प्रश्न 10 – वर्मीकल्चर में शामिल वर्म (कीड़ा) है
उत्तर – केंचुआ ।
प्रश्न 11 – कुछ पदार्थ निम्न ताप पर अपना विद्युत प्रतिरोध खो देते हैं, इन्हें क्या कहते हैं?
उत्तर – शिरस्थ या शीर्षस्थ चालक ।
प्रश्न 12 – डेयरी फार्म पर सर्वाधिक देखभाल किसकी होती है?
उत्तर – दुधारू पशुओं की ।
प्रश्न 13 – सूरजमुखी किस कुल से सम्बंधित है?
उत्तर – कम्पोजिटी ।
प्रश्न 14 – सांड के वीर्य का pH मान कितना होता है?
उत्तर – 6.5
प्रश्न 15 – केचप कौन सा शब्द है?
उत्तर – चीनी ।
प्रश्न 16 – सिरके में एसीटिक अम्ल की कितनी मात्रा होती है ?
उत्तर – 4 – 10 % ।
प्रश्न 17 – सॉस के लिए किस सब्जी/फल का उपयोग उत्तम माना जाता है?
उत्तर – टमाटर ।
प्रश्न 18 – गाय के दूध का आपेक्षिक घनत्व कितना होता है?
उत्तर 1.028 – 1.030
प्रश्न 19 – भैंस के दूध का आपेक्षिक घनत्व कितना होता है?
उत्तर 1.030 – 1.032
प्रश्न 20 – गाय के दूध में भैंस के दूध की मिलावट पता करने के लिए कौन सा परीक्षण किया जाता है?
उत्तर – हंसा परीक्षण ।
प्रश्न 21 – दूध के फट जाने का कारण है –
उत्तर – अम्लता बढ़ना ।
प्रश्न 22 – खीस से सामान्य दूध कितने दिनों में बनता है?
उत्तर – 4 दिन में ।
प्रश्न 23 – भारत मे मक्का का आगमन कब हुआ?
उत्तर – 16वी शताब्दी में ।
प्रश्न 24 – मृदा में फास्फोरस का स्त्रोत है-
उत्तर – एपिटाइट खनिज।
प्रश्न 25 – बायो गैस में मेथेन गैस की मात्रा कितनी प्रतिशत होती है?
उत्तर – 50 – 60 प्रतिशत ।
प्रश्न 26 – मृदा संरक्षण के पिता कौन कहलाते हैं?
उत्तर – एच. एच. बेनेट ।
प्रश्न 27 – पूसा अवधारणा किसने दिया था?
उत्तर – ए. पी. जे. अब्दुल कलाम ने ।
प्रश्न 28 – पत्ती झुलसा रोग में सबसे पहले पौधे के किस भाग पर प्रभाव पड़ता है?
उत्तर – पत्ती ।
प्रश्न 29 – भारत में हरित क्रांति की शुरुआत कब हुई?
उत्तर – 1967 – 1968
प्रश्न 30 – बेबी कॉर्न की एक वर्ष में कितनी फसल ली जा सकती है?
उत्तर – 3 – 4 ।
प्रश्न 31 – बीजोपचार के बाद बीज की बुआई कब करनी चाहिए ?
उत्तर – बीज सूखने के तुरंत बाद।
प्रश्न 32 – पशुओं का सबसे बड़ा मेला कहाँ लगता है?
उत्तर – सोनपुर ।
प्रश्न 33 – हमारे देश में लगभग कितनी प्रतिशत खेती वर्षा पर निर्भर है?
उत्तर – 55% ।
प्रश्न 34 – धान की SRI पद्धति का पूरा नाम क्या है?
उत्तर – System of Rice Intensification.
प्रश्न 35 – DAP का पूरा नाम क्या है ?
उत्तर – ड्राई अमोनियम फास्फेट ।
_______
इन्हें भी अवश्य पढ़ें –
Objective Agriculture Part – 1 | Click |
Objective Agriculture Part – 2 | Click |
Objective Agriculture Part – 3 | Click |
Objective Agriculture Part – 4 | Click |
Objective Agriculture Part – 5 | Click |
Objective Agriculture Part – 6 | Click |
Objective Agriculture Part – 7 | Click |
Objective Agriculture Part – 8 | Click |
Objective Agriculture Part – 9 | Click |
Objective Agriculture Part – 10 | Click |
ऐसे ही आर्टिकल, वस्तुनिष्ठ प्रश्न, क्वीज, One liner, फैक्ट्स , MCQs रोज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें । और एग्रीकल्चर से जुड़े रोचक तथ्यों के लिए हमारे Facebook और Instagram पेज को भी जरूर फॉलो करें ।