Objective Agriculture | एग्रीकल्चर के 35 बेस्ट वस्तुनिष्ठ प्रश्न

Hello friends आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कृषि विज्ञान के 35 अति महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों (Objective Agriculture) के उत्तर, जो अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।

Objective Agriculture

Part – 8
___________________________
Objective Agriculture in Hindi | कृषि विज्ञान के 35 महत्वपूर्ण प्रश्न

35 most imp Objective Agriculture questions in Hindi. 

प्रश्न 1 – गोबर गैस में कितना प्रतिशत मिथेन होता है?
उत्तर – 60 से 70 % ।
प्रश्न 2 – मृदा का प्रमुख कार्बनिक यौगिक है-
उत्तर – ह्यूमस ।
प्रश्न 3 -विटामिन H के रूप में जाना जाता है-
उत्तर –  बायोटीन ।
प्रश्न 4 – उच्च PH वाली मृदाओं में किस तत्व की कमी होता है?
उत्तर – Zn और Mn ।
प्रश्न 5 – मृदाओं की जलीय चालकता (Hydraulic conductivity) किसके अनुक्रमानुपाती होता है?
उत्तर – अकेशिका सरंध्रता ।
प्रश्न 6 – माइकोप्लाज्मा सुग्राही है-
उत्तर – टेट्रासाइक्लीन का ।
प्रश्न 7 – कैल्शियम की कमी के लक्षण पौधों पर सर्वप्रथम कहाँ देखे जाते हैं?
उत्तर – शीर्षस्थ पत्तों पर ।
प्रश्न 8 – किस PH मान पर मोलिब्डेनम की उपलब्धता अधिक होती है?
उत्तर – 7.5 PH मान पर ।
प्रश्न 9 – सीड प्लॉट तकनीक किस फसल में अपनाते हैं?
उत्तर – आलू ।
प्रश्न 10 – एजोटोबैक्टर वायुमंडलीय नत्रजन का स्थिरीकरण करता है-
उत्तर – असहजीवी रूप में ।
प्रश्न 11 – रॉक फॉस्फेट का प्रयोग किस प्रकार की मृदा में करते हैं?
उत्तर – अम्लीय मृदा में ।
प्रश्न 12 – सेरीकल्चर किससे सम्बंधित है?
उत्तर – रेशम कीट पालन (रेशम उत्पादन) से ।
प्रश्न 13 – टेलीविजन, रेडियो, मेला, एवं प्रदर्शनी कैसे माध्यम है?
उत्तर – जन संचार के ।
प्रश्न 14 – प्रसार शब्द का प्रथम बार प्रयोग कहाँ हुआ था?
उत्तर – अमेरिका द्वारा।
प्रश्न 15 – धान में पुंकेसरों कई संख्या कितनी होती है ?
उत्तर – 6 (छः)
प्रश्न 16 – गेहूँ एक _______ पौधा है।
उत्तर – C3 पौधा ।
प्रश्न 17 – हाइब्रिड धान की खेती सर्वाधिक प्रचलित है-
उत्तर – चीन में ।
प्रश्न 18 – पौधे फॉस्फोरस को किस रूप में ग्रहण करते हैं?
उत्तर – फॉस्फोरिक एसिड के रूप में ।
प्रश्न 19 – चपाती गेहूँ में गुणसूत्रों की संख्या कितनी होती है?
उत्तर –  42.
प्रश्न 20 – मृदा में यूरिया के अपघटन से मिलता है-
उत्तर – अमोनियम कार्बोनेट ।
प्रश्न 21 – सूरजमुखी का तेल एक अच्छी गुणवत्ता का तेल है, क्योंकि इसमें पाया जाता है-
उत्तर – असंतृप्त वसीय अम्ल की अधिक मात्रा।
प्रश्न 22 – कीटों के परिसंचरण तंत्र _____ होता है।
उत्तर – खुला ।
प्रश्न 23 – पपीता की अधिक पपैन देने वाली किस्म कौन सी है?
उत्तर – कोयम्बटूर -2
प्रश्न 24 – गौवंशीय पशुओं में माता महामारी – रोग का मुख्य कारक है-
उत्तर – विषाणु ।
 
प्रश्न 25 – कीटों का अध्ययन या कीट विज्ञान कहलाता है-
उत्तर – Entomology.
प्रश्न 26 – कीटों में उत्सर्जन की क्रिया किसके द्वारा होता है?
उत्तर – मैल्पीघी नलिकाओं द्वारा।
प्रश्न 27 – केकड़ा (Crab) किस वर्ग में आता है?
उत्तर – वर्ग – क्रस्टेशिया ।
प्रश्न 28 – गेहूँ की फसल में किस प्रकार का परागण होता है?
उत्तर –  स्व-परागण।
प्रश्न 29 – अण्डे देने वाली मैमल्स है-
उत्तर – Duck billed platypus.
प्रश्न 30 – हल्दी के संसाधन में कौन सी विधि वैज्ञानिक रूप से उचित है?
उत्तर – चूना, सोडियम कार्बोनेट एवं सोडियम बाइकार्बोनेट के साथ उबालना।
प्रश्न 31 – आयरन, पोटैशियम, नाइट्रोजन, जिंक, सोडियम – इनमे से कौन सा तत्व आवश्यक पोषक तत्वों में शामिल नही है?
उत्तर – सोडियम ।
प्रश्न 32 – जब दो या दो से अधिक फसलों के बीज को एक साथ मिश्रित करके एक ही खेत में उगाया जाता है तो इस प्रकार की खेती क्या कहलाती है?
उत्तर – मिश्रित फसल (Mixed Cropping) ।
प्रश्न 33 – जब फसल उत्पादन के साथ साथ पशुपालन, मुर्गीपालन, मछलीपालन, मधुमक्खीपालन आदि किया जाता है तो यह कहलाता है-
उत्तर – मिश्रित खेती (Mixed Farming) ।
प्रश्न 34 – जब दो या दो से अधिक फसलों को एक ही खेत में निश्चित दूरी पर पंक्तियों में उगाया जाता है तो फसलों को उगाने की यह रीति कहलाती है-
उत्तर – अन्तरासस्यन (Inter Cropping) ।
प्रश्न 35 – वसा, दूध में किस रूप में पाया जाता है?
उत्तर – ईमल्सन (Emulsion) ।
_______

इन्हें भी अवश्य पढ़ें – 

Objective Agriculture Part – 1  Click 
Objective Agriculture Part – 2  Click 
Objective Agriculture Part – 3  Click 
Objective Agriculture Part – 4  Click 
Objective Agriculture Part – 5  Click 
Objective Agriculture Part – 6  Click 
Objective Agriculture Part – 7  Click 
Objective Agriculture Part – 8  Click 
Objective Agriculture Part – 9  Click 
Objective Agriculture Part – 10  Click   

ऐसे ही आर्टिकल, वस्तुनिष्ठ प्रश्न, क्वीज, One liner, फैक्ट्स , MCQs रोज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें ।

Leave a Comment