General Agriculture Objective Questions in Hindi | कृषि विज्ञान के 35 महत्वपूर्ण प्रश्न

Hello friends आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कृषि विज्ञान के 35 अति महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर (Most important General Agriculture Objective Questions) , जो अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।

General Agriculture Objective Questions in Hindi | कृषि विज्ञान के 35 महत्वपूर्ण प्रश्न

Objective Agriculture
Part – 9
___________________________

35 most imp General Agriculture Objective questions in Hindi. 

प्रश्न 1 – कच्चे दूध को कितने समय के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है ?
उत्तर – 6 – 8 घण्टे के लिए ।
प्रश्न 2 – Whey प्रोटीन कहलाते हैं-
उत्तर – केसीन, एल्ब्युमिन. ।
प्रश्न 3 -किसान क्रेडिट कार्ड की वैधता कितने वर्षों के लिए होती है?
उत्तर –  5 साल के लिए ।
प्रश्न 4 – भारत पूरे विश्व मे फलों के उत्पादन में कितने नम्बर पर है?
उत्तर – दूसरे ।
प्रश्न 5 – भारत पूरे विश्व में आम, केला, तथा अनार के उत्पादन में कितने नम्बर पर है?
उत्तर – पहले नम्बर पर ।
प्रश्न 6 – एक लीटर भैंस के दूध का भार कितना होता है?
उत्तर –  1030 ग्राम ।
प्रश्न 7 – किस पशु के दूध का रंग अधिक पीला होता है?
उत्तर – विदेशी गाय ।
प्रश्न 8 – पेट्रोलियम पदार्थों की बचत के लिए जो संगठन बनाई गई है, उसे क्या कहते हैं?
उत्तर – पी. सी. आर. ए. (P.C.R.A.) – Petroleum Conservation Research Association.
प्रश्न 9 – किसान कॉल सेंटर नम्बर क्या है?
उत्तर – 1800 180 1553
प्रश्न 10 – जलपरिया किसकी एल किस्म है?
उत्तर – धान की ।
प्रश्न 11 – हमारे देश मे लगभग कितने प्रतिशत फल एवं सब्जी बर्बाद हो जाते हैं?
उत्तर – 25 – 30 %
प्रश्न 12 – मोरीकल्चर किससे सम्बंधित है?
उत्तर – शहतूत की खेती से ।
प्रश्न 13 – भेड़ की सबसे लंबी ऊन देने वाली नस्ल है-
उत्तर – लिसिस्टर (Lisister)
प्रश्न 14 – श्वेत क्रांति के तहत विदेशों से प्राप्त वस्तु का आदान प्रदान कौन करता था?
उत्तर – IBC
प्रश्न 15 – दुग्ध उत्पादन बढ़ाने हेतु  ‘INDOSWIS’ प्रोजेक्ट कहाँ शुरू किया गया?
उत्तर – केरल ।
प्रश्न 16 – खीस में प्रोटीन की मात्रा कितनी होती है?
उत्तर – 17.5 %
प्रश्न 17 – परमाणु बम किससे आधारित है?
उत्तर – नाभिकीय विखंडन ।
प्रश्न 18 – केंद्रीय भेड़ प्रजनन फार्म कहाँ है?
उत्तर – हिसार ।
प्रश्न 19 – हमारे देश मे सर्वाधिक बकरी कहाँ पायी जाती है?
उत्तर –  बिहार में ।
प्रश्न 20 – राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की स्थापना कब हुई?
उत्तर – 1965 में ।
प्रश्न 21 – रेगिस्तान का जहाज किसे कहा जाता है?
उत्तर – ऊंट को ।
प्रश्न 22 – भारतीय डेयरी निगम की स्थापना कब हुई?
उत्तर – 1970.
प्रश्न 23 – भारत मे मक्का का आगमन हुआ-
उत्तर – 16वी शताब्दी में ।
प्रश्न 24 – मृदा में फास्फोरस का स्त्रोत है-
उत्तर – एपिटाइट खनिज ।
 
प्रश्न 25 – राजेन्द्र क्रांति किसकी एक किस्म है?
उत्तर – मेथी की ।
प्रश्न 26 – सुनहरी क्रांति किससे सम्बंधित है?
उत्तर – फल उत्पादन से ।
प्रश्न 27 – उत्तर प्रदेश का कानपुर क्यो प्रसिद्ध है?
उत्तर – चमड़ा उद्योग के लिए।
प्रश्न 28 – पूसा अरुणिमा किसकी एक संकर किस्म है?
उत्तर –  आम की ।
प्रश्न 29 – चांवल का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
उत्तर – चीन ।
प्रश्न 30 – भारतीय केंवाच में कौन सा रसायन पाया जाता है?
उत्तर – L-Dopa.
प्रश्न 31 – लाख बनने में कितने माह का समय लगता है?
उत्तर – 6 माह ।
प्रश्न 32 – नीली क्रांति किससे सम्बंधित है?
उत्तर – मछली पालन।
प्रश्न 33 – भारत में कॉफी की कौन सी किस्म सबसे अधिक उगाई जाती है?
उत्तर – अरेबिका ।
प्रश्न 34 – अण्डे का छिलका (ऊपरी परत) किसका बना होता है? 
उत्तर – कैल्शियम कार्बोनेट ।
प्रश्न 35 – ललित किसकी एक उत्तम किस्म है?
उत्तर – अमरूद की ।
_______

अवश्य पढ़ें –

Objective Agriculture Part – 1  Click 
Objective Agriculture Part – 2  Click 
Objective Agriculture Part – 3  Click 
Objective Agriculture Part – 4   Click 
Objective Agriculture Part – 5  Click 
Objective Agriculture Part – 6  Click 
Objective Agriculture Part – 7  Click 
Objective Agriculture Part – 8  Click 
Objective Agriculture Part – 9  Click 
Objective Agriculture Part – 10  Click   

ऐसे ही आर्टिकल, वस्तुनिष्ठ प्रश्न, क्वीज, One liner, फैक्ट्स , MCQs रोज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें

Leave a Comment