IFFCO Nano Urea Liquid l इफको नैनो तरल यूरिया की विशेषताएँ और लाभ

 Content

IFFCO (इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड) ने लॉन्च किया विश्व की पहली इफको नैनो यूरिया तरल (iffco nano urea liquid)

IFFCO Nano Urea Liquid Price

क्या है इफको नैनो यूरिया तरल फर्टिलाइजर

 

आज हम इस आर्टिकल के माध्यम से जानेंगे एक खास तरह के यूरिया के बारे में । एक बात आपको सुनने में अटपटा जरूर लग सकता है कि एक बोरी यूरिया अब 500ml की एक बोतल में जी हां यह बिल्कुल सही है । इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (IFFCO) का कहना है कि यह 500ml का नैनो यूरिया लिक्विड (IFFCO Nano Urea Liquid) जो कि दुनिया का पहला नैनो लिक्विड यूरिया फर्टिलाइजर है। यह न सिर्फ 50kg यूरिया के बराबर है बल्कि उससे भी इफेक्टिव है ।

IFFCO Nano Urea Liquidimage Source/Credit – IFFCO

 

हाल ही में देश की विख्यात सहकारी कंपनी (IFFCO) इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड ने एक खास तरह का यूरिया लॉन्च किया है जिससे पूरी दुनिया के कृषक गण एक बोरी यूरिया के बराबर मात्र 500ml की यानीकि आधे लीटर की बोतल में घर ले जा सकते हैं ।

दरअसल हाल ही में इंडियन फार्मर्स फर्टिलाइजर कोऑपरेटिव लिमिटेड (इफको ) की 50 वी वार्षिक आम बैठक हुई । यह बैठक कहने को तो आम बैठक थी लेकिन जब इफको के वैज्ञानिकों ने दुनिया की पहली नैनो यूरिया ( Iffco Nano Urea Liquid) लिक्विड से दुनिया को परिचय करवाया तो यह बैठक आम बैठक से खास बैठक हो गई क्योंकि इस बैठक में इफको के वैज्ञानिक ना सिर्फ भारत बल्कि पूरी दुनिया के किसानों के लिए नैनो यूरिया तरल लेकर आए थे ।

IFFCO Nano Urea Liquidimage Source/Credit – IFFCO

 

इफको के वैज्ञानिकों और इंजीनियरों ने बड़ी अनुसंधान के बाद कलोल (गुजरात) स्थित नैनो जैव प्रौद्योगिकी अनुसंधान केंद्र में नैनो यूरिया तरल (Nano Urea Liquid) को स्वदेशी और प्रोपराइटरी तकनीक के माध्यम से तैयार किया।

 

Iffco Nano Urea Liquid विशेषताएँ

इफको (IFFCO) के अनुसार इफको नैनो यूरिया तरल (IFFCO Nano Urea Liquid) को सामान्य यूरिया के प्रयोग में कम से कम 50% कमी लाने के उद्देश्य से तैयार किया गया है ।

Iffco Nano Urea Liquid के 500ml की एक बोतल में 40,000 पीपीएम नाइट्रोजन होता है जो कि सामान्य यूरिया के एक पैकेट के बराबर फसलों को नाइट्रोजन पोषक तत्व प्रदान करेगा ।

● वैज्ञानिकों का कहना है कि नैनो यूरिया लिक्विड का उत्पादन जून 2021 तक होगा जिसकी 500ml की एक बोतल की कीमत ₹240 रुपये निर्धारित की गई है जो कि सामान्य यूरिया की एक बोरी से बहुत ही कम लगभग 10 गुना कम है ।

● कृषि विज्ञान केंद्रों में लगभग 43 फसलों पर नैनो लिक्विड यूरिया का परीक्षण किया गया है ।

इफको (IFFCO) का कहना है कि यह मिट्टी, जल और वायु प्रदूषण को कम करने में व ग्लोबल वार्मिंग को घटाने में लाभदायक होगा ।

IFFCO Nano Urea Liquidimage Source/Credit – IFFCO

 

इफको नैनो यूरिया लिक्विड के लाभ (Benefits of IFFCO Nano Urea Liquid)

उपरोक्त आधी आर्टिकल पढ़ने के बाद तो आप लोग समझ ही गए होंगे कि नैनी यूरिया लिक्विड के क्या-क्या फायदे हैं ? फिर भी प्वॉइंट टू प्वॉइंट देखते हैं कि नैनो यूरिया लिक्विड (Nano Urea Liquid) के क्या लाभ है :-

 

(1) इफको (IFFCO) ने बताया कि इससे ना सिर्फ फसल उत्पादन में इजाफा होगा बल्कि किसानों की आमदनी में भी वृद्धि होगी क्योंकि अब किसान एक बोरी यूरिया की जगह अब पैकेट में आ जाने वाला 500ml की बोतल खरीद कर इस्तेमाल कर सकेंगे ।

(2) किसानों को अब 50 किग्रा. यूरिया की बड़ी बोरी ढोने की जरूरत नहीं पड़ेगी, इसके बदले किसान भाई अपने जेब में आ जाने वाली नैनो यूरिया तरल का प्रयोग कर सकेंगे जो एक बोरी यूरिया जितना ही कारगर होगी ।

(3) इफको नैनो यूरिया लिक्विड (IFFCO Nano Urea Liquid) की कीमत सामान्य यूरिया की बोरी से लगभग 10 गुना कम है (240/-) जिससे किसानों की लागत में कमी होगी ।

(4) वैज्ञानिकों का कहना है कि इफको यूरिया तरल (Nano Urea Liquid) के प्रयोग से ग्लोबल वार्मिंग घटाने में कारगर सिद्ध होगी ।

(5) यह पोषक तत्वों से भरपूर तो है ही साथ ही साथ मिट्टी, जल व वायु प्रदूषण को भी कम करने में सहायक होगा ।

(6) नैनो यूरिया लिक्विड (Nano Urea Liquid) भूमिगत जल की वृद्धि गुणवत्ता पर कोई असर नहीं डालेगी l

(7) तरल यूरिया के प्रयोग से पौधों को संतुलित पोषक तत्व प्राप्त होंगे l

(8) नैनो यूरिया तरल (Nano Urea Liquid) के प्रयोग से फसलों की उपज में लगभग 8 फ़ीसदी तक बढ़ोतरी हो सकेगी जिससे किसानों की आमदनी बढ़ाने में मदद मिलेगी ।

IFFCO Nano Urea Liquid

 

Image Source – IFFCO

 

AGRIFIELDEA को आशा हैं कि यह पोस्ट आपको बहुत पसंद आयी हो । अगर यह आर्टिकल अच्छी लगी तो कृपया शेयर करके यह जानकारी बाकी लोगो तक भी पहुंचाने की कृपा करें । 

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment