Hello friends आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कृषि विज्ञान के 35 अति महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर (Most important General Agriculture Objective Questions) , जो अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।
Objective Agriculture
Part – 9
___________________________
35 most imp General Agriculture Objective questions in Hindi.
प्रश्न 1 – कच्चे दूध को कितने समय के लिए सुरक्षित रखा जा सकता है ?
उत्तर – 6 – 8 घण्टे के लिए ।
प्रश्न 2 – Whey प्रोटीन कहलाते हैं-
उत्तर – केसीन, एल्ब्युमिन. ।
प्रश्न 3 -किसान क्रेडिट कार्ड की वैधता कितने वर्षों के लिए होती है?
उत्तर – 5 साल के लिए ।
प्रश्न 4 – भारत पूरे विश्व मे फलों के उत्पादन में कितने नम्बर पर है?
उत्तर – दूसरे ।
प्रश्न 5 – भारत पूरे विश्व में आम, केला, तथा अनार के उत्पादन में कितने नम्बर पर है?
उत्तर – पहले नम्बर पर ।
प्रश्न 6 – एक लीटर भैंस के दूध का भार कितना होता है?
उत्तर – 1030 ग्राम ।
प्रश्न 7 – किस पशु के दूध का रंग अधिक पीला होता है?
उत्तर – विदेशी गाय ।
प्रश्न 8 – पेट्रोलियम पदार्थों की बचत के लिए जो संगठन बनाई गई है, उसे क्या कहते हैं?
उत्तर – पी. सी. आर. ए. (P.C.R.A.) – Petroleum Conservation Research Association.
प्रश्न 9 – किसान कॉल सेंटर नम्बर क्या है?
उत्तर – 1800 180 1553
प्रश्न 10 – जलपरिया किसकी एल किस्म है?
उत्तर – धान की ।
प्रश्न 11 – हमारे देश मे लगभग कितने प्रतिशत फल एवं सब्जी बर्बाद हो जाते हैं?
उत्तर – 25 – 30 %
प्रश्न 12 – मोरीकल्चर किससे सम्बंधित है?
उत्तर – शहतूत की खेती से ।
प्रश्न 13 – भेड़ की सबसे लंबी ऊन देने वाली नस्ल है-
उत्तर – लिसिस्टर (Lisister)
प्रश्न 14 – श्वेत क्रांति के तहत विदेशों से प्राप्त वस्तु का आदान प्रदान कौन करता था?
उत्तर – IBC
प्रश्न 15 – दुग्ध उत्पादन बढ़ाने हेतु ‘INDOSWIS’ प्रोजेक्ट कहाँ शुरू किया गया?
उत्तर – केरल ।
प्रश्न 16 – खीस में प्रोटीन की मात्रा कितनी होती है?
उत्तर – 17.5 %
प्रश्न 17 – परमाणु बम किससे आधारित है?
उत्तर – नाभिकीय विखंडन ।
प्रश्न 18 – केंद्रीय भेड़ प्रजनन फार्म कहाँ है?
उत्तर – हिसार ।
प्रश्न 19 – हमारे देश मे सर्वाधिक बकरी कहाँ पायी जाती है?
उत्तर – बिहार में ।
प्रश्न 20 – राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की स्थापना कब हुई?
उत्तर – 1965 में ।
प्रश्न 21 – रेगिस्तान का जहाज किसे कहा जाता है?
उत्तर – ऊंट को ।
प्रश्न 22 – भारतीय डेयरी निगम की स्थापना कब हुई?
उत्तर – 1970.
प्रश्न 23 – भारत मे मक्का का आगमन हुआ-
उत्तर – 16वी शताब्दी में ।
प्रश्न 24 – मृदा में फास्फोरस का स्त्रोत है-
उत्तर – एपिटाइट खनिज ।
प्रश्न 25 – राजेन्द्र क्रांति किसकी एक किस्म है?
उत्तर – मेथी की ।
प्रश्न 26 – सुनहरी क्रांति किससे सम्बंधित है?
उत्तर – फल उत्पादन से ।
प्रश्न 27 – उत्तर प्रदेश का कानपुर क्यो प्रसिद्ध है?
उत्तर – चमड़ा उद्योग के लिए।
प्रश्न 28 – पूसा अरुणिमा किसकी एक संकर किस्म है?
उत्तर – आम की ।
प्रश्न 29 – चांवल का सबसे बड़ा उत्पादक देश कौन सा है?
उत्तर – चीन ।
प्रश्न 30 – भारतीय केंवाच में कौन सा रसायन पाया जाता है?
उत्तर – L-Dopa.
प्रश्न 31 – लाख बनने में कितने माह का समय लगता है?
उत्तर – 6 माह ।
प्रश्न 32 – नीली क्रांति किससे सम्बंधित है?
उत्तर – मछली पालन।
प्रश्न 33 – भारत में कॉफी की कौन सी किस्म सबसे अधिक उगाई जाती है?
उत्तर – अरेबिका ।
प्रश्न 34 – अण्डे का छिलका (ऊपरी परत) किसका बना होता है?
उत्तर – कैल्शियम कार्बोनेट ।
प्रश्न 35 – ललित किसकी एक उत्तम किस्म है?
उत्तर – अमरूद की ।
_______
अवश्य पढ़ें –
Objective Agriculture Part – 1 | Click |
Objective Agriculture Part – 2 | Click |
Objective Agriculture Part – 3 | Click |
Objective Agriculture Part – 4 | Click |
Objective Agriculture Part – 5 | Click |
Objective Agriculture Part – 6 | Click |
Objective Agriculture Part – 7 | Click |
Objective Agriculture Part – 8 | Click |
Objective Agriculture Part – 9 | Click |
Objective Agriculture Part – 10 | Click |
ऐसे ही आर्टिकल, वस्तुनिष्ठ प्रश्न, क्वीज, One liner, फैक्ट्स , MCQs रोज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें ।