List of 15 Important Agricultural Revolutions in India with free PDF | भारत में प्रमुख कृषि क्रांतियां List-TABLE

Agricultural Revolution in India

 

List of Agricultural Revolutions in India
भारत में प्रमुख कृषि क्रांतियां :-

  • Green Revolution (हरित क्रांति)
  • Blue Revolution (नीली क्रांति)
  • Silver Revolution (रजत क्रांति)
  • White Revolution (स्वेत क्रांति)
  • Yellow Revolution (पीली क्रांति)
  • Black Revolution (कृष्ण/काली क्रांति)
  • Golden Revolution (सुनहरी क्रांति)
  • Gray Revolution (ग्रे/धूसर क्रांति)
  • Red Revolution (लाल क्रांति)
  • Round Revolution (गोल क्रांति)
  • Brown Revolution (भूरी क्रांति)
  • Pink Revolution (गुलाबी क्रांति)
  • Rainbow Revolution (इंद्रधनुष क्रांति)
  • Evergreen Revolution (सदाबहार क्रांति)
  • Golden Fiber Revolution (गोल्डन फाइबर क्रांति)

Agricultural Revolutions in India

कृषि की इन क्रान्तियों का विस्तार से वर्णन नीचे दिया गया है  : –

S.No. Revolution Subjects
1. Green Revolution (हरित क्रांति) उच्च उत्पादक क्षमता वाले उन्नत बीजों का प्रयोग, आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल, सिंचाई की व्यवस्था, कृत्रिम खादों एवं कीटनाशकों के प्रयोग आदि से उत्पादन में अधिक वृद्धि करना हैं।  हरित क्रांति के जनक नौरमन बोरलोग है लेकिन भारत में हरित क्रांति के जनक एम. एस. स्वामीनाथन है ।
2. White Revolution (सफेद क्रांति) दुग्ध उत्पादन से सम्बंधित है । (Milk Production)
3. Yellow Revolution (पीली क्रांति) यह तिलहनी फसलों के उत्पादन से सम्बंधित है । (Oilseeds Production)
4. Gray Revolution (ग्रे/धूसर क्रांति) खाद एवं उर्वरक उत्पादन से सम्बंधित है। (Manure and Fertilizers)
5. Blue Revolution (नीली क्रांति) मछली पालन (Fish Production)
6. Red Revolution (लाल क्रांति) टमाटर व मांस उत्पादन (Meat and Tomato Production)
7. Round Revolution (गोल क्रांति) आलू उत्पादन (Potato Production)
8. Silver Revolution (रजत क्रांति) अंडा उत्पादन से संबंधित (Egg Production)
9. Pink Revolution (गुलाबी क्रांति) झींगा तथा प्याज उत्पादन से सम्बंधित है । (Prawn And Onion Production)
10. Golden Revolution (सुनहरी क्रांति) फलों के उत्पादन से सम्बंधित या फलों के उत्पादन में वृद्धि । (Fruit Production)
11. Black Revolution (कृष्ण/काली क्रांति) बॉयोडीजल उत्पादन से सम्बंधित (Biofuels/ Jatropha Production)
12. Brown Revolution (भूरी क्रांति) गैर पारंपरिक ऊर्जा स्रोत और चमड़ा उत्पादन (Non-conventional Energy Source & Leather Production)
13. Rainbow 🌈Revolution (इंद्रधनुष क्रांति) सभी प्रकार के कृषि (Agricultural Produce)
14. Evergreen Revolution (सदाबहार क्रांति) भोजन, अनाज, फलों व सब्जियों की व्यर्थ बर्बादी को कम करना । (Reduction in wastage of Food, Grains, Fruits and Vegetables)
15. Golden Fiber Revolution (गोल्डन फाइबर) जूट उत्पादन से सम्बंधित है ( Jute Production)

PDF Download link

Download Free PDF – Agricultural Revolutions 👇

 

        अगर आप कृषि (agriculture) में जितने भी क्रांतियां आयी है या विभिन्न विषयों जो इससे सम्बंधित है उन सभी जनकों (Father) के बारे में जानकारी चाहते हैं तो नीचे क्लिक करके पढ़ सकते हैं । जैसे कि – अग्रोनॉमी का जनक किसे कहा जाता है ? या Entomology का जनक किसे कहा जाता है ?
और आप रोज कृषि (Agriculture) से संबंधित विषयों के बारे में छोटे – छोटे रोचक तथ्य (Facts) जानना चाहते हैं वो भी हिन्दी / दोनों तो हमारे Instagram और Facebook Page को अभी Follow 👍 करें । – AGRIFIELDEA

Leave a Comment