25 Most IMP mcqs on Animal Husbandry in Hindi

 PART – 2    25 Most IMP mcqs on Animal Husbandry in Hindi

25 Most IMP mcqs Of Animal Husbandry in Hindi

नीचे दिए गए MCQs / Quiz बहुत से पुस्तकें व इंटरनेट की सहायता से बनाया गया है । जिससे हमे को उम्मीद है कि यह आपके कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों के परीक्षाओं के लिये लाभदायक सिद्ध होगा जैसे कि – STATE PAT, ICAR, IARI, JRF, RAEO, RHEO, Pre PG, JET, AO, AFO, ARO, Agriculture supervisor , BHU, PSC Etc.

आज के इस प्रश्नोत्तरी में हम लेने वाले हैं पशुपालन यानिकी Animal Husbandry के शुरुआती 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ), यह Animal Husbandry MCQ’s/Quiz की पार्ट  -2 है । इसी कड़ी में और भी वस्तुनिष्ठ प्रश्न आती रहेंगी ।

 

MCQs on Animal Husbandry :- 

Let’s Play – 

1. गाय के दूध के सफेद रंग का कारण उसमे उपस्थित _______ के कारण है ?

B) कैरोटीन (Carotene)

ANSWER= (A) केसिन (Casein)

 

2. गाय के दूध में हल्का पीलापन का कारण है –

ANSWER= (C) कैरोटीन (Carotene)

 

3. दुधारू पशुओं से मनुष्य में फैलने वाली बीमारी कौन सी है ?

ANSWER= (B) एन्थ्रेक्स

 

4. दूध में उपस्थित कार्बोहाइड्रेट या दुग्धम कहलाता है ?

ANSWER= (B) लेक्टोज

 

5. दुग्ध में प्रोटीन ___________ के रूप में घुली रहती है ?

ANSWER= (A) पायस (Colloid)

 

6. भारत में दुग्ध उत्पादन (Milk Production) में कौन सा राज्य प्रथम स्थान पर है ?

ANSWER= (D) उत्तर प्रदेश

 

7. कालीन ऊन (Carpet Wool) के उत्पादन में भारत का विश्व मे कौन सा स्थान है ?

ANSWER= (A) प्रथम

 

8. साइलेज बनाने के लिए सबसे उपयुक्त फसल है –  

ANSWER= (D) मक्का

 

9. विश्व मे भेड़ का प्रथम क्लोन कौन सा था (World’s first clone of sheep) ?

ANSWER= (C) Dolly

 

10. पशुओं में अपचन के कारण हानिकारक गैसों के द्वारा पेट का फूलना कहलाता है –

ANSWER= (B) अफरा (Bloat) 

 

11. भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के अनुसार प्रतिदिन एक स्वस्थ व्यक्ति के लिए कितने दूध की आवश्यकता होती है ?

ANSWER= (B) 300 ग्राम

 

12. राष्ट्रीय डेयरी अनुसंधान संस्थान (National Dairy Research Institute) कहाँ पर स्थित है ?

ANSWER= (C) करनाल (हरियाणा)

 

13. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (National Dairy Development Board) कहाँ पर स्थित है ?

ANSWER= (D) आनन्द (गुजरात)

 

14. ऑपरेशन फ्लड (Operation Flood) का सम्बंध है –

ANSWER= (B) दूध उत्पादन से

 

15. दूध में जल की औसत मात्रा होती है – 

ANSWER= (B) 80 – 90 %

 

16. दूध का मूल्य निर्धारण किसके द्वारा किया जाता है (Who determines the price of milk) ?

ANSWER= (C) वसा % द्वारा

 

17. वसा में घुलनशील विटामिन्स (Fat Soluble Vitamins) है ?

ANSWER= (A) A, D, E, K

 

18. पानी में घुलनशील विटामिन्स (Water Soluble Vitamins) है ?

ANSWER= (B) B, C

 

19. दूध दोहन की सबसे उपयुक्त विधि मानी जाती है –

ANSWER= (A) मुठ्ठी (पूर्ण हस्त दोहन विधि)

 

20. दूध का आपेक्षिक घनत्व (Relative Density) निम्न में से किसके द्वारा ज्ञात किया जाता है  ?

ANSWER= (B) लेक्टोमीटर

 

21. भैस के दूध में गाय के दूध की मिलावट का पता लगाने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा परीक्षण किया जाता है ?

ANSWER= (D) हंसा परीक्षण

 

22. दूध के कौन से उत्पाद में वसा की सर्वाधिक मात्रा पायी जाती है ?

ANSWER= (C) घी (99 % तक)

 

23. बत्स/शिशु/बछड़ा को जनन के तुरंत बाद व लगभग 5 दिन तक उसके मादा पशु से प्राप्त होने वाला क्षरण जो दूध की अपेक्षा अधिक गाढ़ा एवं पीलापन लिए होता है वह कहलाता है ?

ANSWER= (A) खीस

 

24. पशुओं की आयु ज्ञात करने की सर्वोत्तम एवं वैज्ञानिक विधि मानी जाती है –

ANSWER= (B) पशु के दांत देखकर


 

25.  पशुओं को चिन्हित करने या पहचानने के लिए भेड़ो में उसके पूंछ को काटना क्या कहलाता है ?

ANSWER=

A) डोकिंग (Docking)

◆◆◆

 

3 thoughts on “25 Most IMP mcqs on Animal Husbandry in Hindi”

Leave a Comment