कृषि के 25 महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी (25 Most Important Quiz-Mcqs of General Agriculture in Hindi)
नीचे दिए गए MCQs / QUIZ बहुत से पुस्तकें व इंटरनेट की सहायता से बनाया गया है । जिससे हमे उम्मीद है कि यह आपके कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों के परीक्षाओं के लिये लाभदायक सिद्ध होगा जैसे कि – STATE PAT, ICAR, IARI, JRF, RAEO, RHEO, Pre PG, JET, AO, AFO, ARO, Agriculture supervisor , BHU, PSC Etc.
– यह Quiz Cg PAT में पूछी गयी सामान्य कृषि की सिर्फ 25 महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न है ।
Mock Test or Mcqs of General Agriculture in Hindi :-
Let’s Play –
ANSWER= (A) Capitulum and Cypsella
2. त्रिअण्डपी (Tricarpellary), युक्तांडपी (Syncarpous), एककोष्ठिय(Uniocular), अधोवर्ती (Inferior) अंडाशय (Ovary) जिसमें बीजांडन्यास धंसा हुआ होता है, पाया जाता है?
ANSWER= (B) कुकुरबिटेसी
3. मेंडल के पृथक्करण के सिद्धांत का अर्थ है कि जनन कोशिकाएं हमेशा प्राप्त करती है ?
ANSWER= (D) युग्मित एलील में से एक
4. पत्ती में प्रतिबल के कारण रन्ध्रों का बंद होना निर्भर करता है ?
ANSWER= (C) ABA
5. प्राथमिक जड़े एवं उनकी शाखाएं निम्नलिखित में से क्या बनाती है ?
ANSWER= मूसला जड़ तंत्र
6. निम्नलिखित में से कौन सा द्विबीजपत्री जड़ों की शारीरिकी का लक्षण नहीं है ?
ANSWER= (C) 15 से 20 संवहन मूल
7. कार्बन डाइऑक्साइड का विमोचन ऑक्सीजन के अवशोषण की तुलना में अधिक होता है जब ?
ANSWER= (A) कार्बनिक अम्लों का श्वसन होता है
8. वृद्धि नियामक (Growth Regulator) जो कि पौधों में जीर्णता (Ageing) को कम करता है ?
ANSWER= (A) साइटोकाइनिन
9. गोल्डन चावल किससे भरपूर होता है ?
ANSWER= (C) बीटा कैरोटीन
10. जेलीफिश किस क्लास में आती है ?
ANSWER= (C) Scyphozoa
11. टिड्डे (Grasshopper) में किस प्रकार की मुखंग (Mouth Parts) जाती है ?
ANSWER= (A) Chewing Type
12. केंचुए का क्लाइटेलम (The Clitellum of Earthworm) संबंधित है ?
ANSWER= (B) ककून बनाना
13. केचुआ किस प्रकार का शोषण करता है ?
ANSWER= (C) क्यूटेनियस
14. मूंगा सिल्क (Munga Silk) उत्पन्न किया जाता है ?
ANSWER= (A) एंथ्रेसिया एमेसेन्सिस
15. निम्नलिखित में सभी स्तनधारियों में बाल पाए जाते हैं केवल एक को छोड़कर वह है ?
ANSWER= (D) सीटेशिया
16. शहद है ?
ANSWER= (A) लार मिश्रित नेक्टर जो शहद थैली में संग्रहित
17. नर व मादा कॉकरोच को पहचाना जा सकता है ?
ANSWER= (A) एनल स्टाइल
18. सर्वेक्षण में खेती पुस्तिका होती है ?
ANSWER= (D) उपरोक्त सभी
19. चैन सर्वेक्षण में कितने प्रकार के चैन होते हैं ?
ANSWER= (C) पांच
20. सोडियम नाइट्रेट में कितना प्रतिशत नाइट्रोजन होता है ?
ANSWER= (D) 16 प्रतिशत
21. छत्तीसगढ़ में धान की फसल की प्रथम उत्परिवर्तन किस्म कौन सी है (Mutant Rice Variety of Chhattisgarh) ?
ANSWER= (C) ट्राम्बे छत्तीसगढ़ दुबराज म्यूटेंट – 1
22. खरीफ फसलों की कटाई कब होती है ?
ANSWER= (D) अक्टूबर – नवम्बर
23. सोलर पंप के बारे में निम्नलिखित में क्या सही है ?
ANSWER= (D) उपरोक्त सभी
24. निम्नलिखित में से दलहनी फसल एवं घास की खेती का उदाहरण है ?
ANSWER= (D) हरित खाद
25. फसलों की उपज बढ़ाने के लिए यूरिया को निम्नलिखित में से किससे कोटिंग की जाती है ?
ANSWER= (C) नीम तेल
START Another Agricultural MCQs 👇