Top 25 Most Important Mcqs On Agronomy in Hindi – Part – 2

 

शस्य विज्ञान से सम्बंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी (Top 25 Most Important Mcqs On Agronomy in Hindi) 

 

Mcqs On Agronomy in Hindi

 

नीचे दिए गए MCQs / QUIZ बहुत से पुस्तकें व इंटरनेट की सहायता से बनाया गया है । जिससे हमे उम्मीद है कि यह आपके कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों के परीक्षाओं के लिये लाभदायक सिद्ध होगा जैसे कि – STATE PAT, ICAR, IARI, JRF, RAEO, RHEO, Pre PG, JET, AO, AFO, ARO, Agriculture supervisor , BHU, PSC Etc.

नोट – इस Quiz उत्तर अपने आप से सोचने के बाद प्रश्न का सही उत्तर देखने के लिए Check Answer पर Click कीजिए ।


Mcqs On Agronomy in Hindi :- 

Let’s Play – 

1. सर्वप्रथम सस्य विज्ञान (Agronomy) में अनुसंधान कार्य सन 1834 में एलसेस नामक स्थान पर किनके द्वारा किया गया था ?

          ANSWER= (D) जे. बी. बसिंगाल्ट

           

          2.अमेरिकन सोसायटी ऑफ एग्रोनोमी (American Society of Agronomy) की स्थापना कब हुई ?

                  ANSWER= (C) 1907

                   

                  3. इंडियन सोसायटी ऑफ एग्रोनोमी (Indian Society of Agronomy) की स्थापना कब हुई  ?

                          ANSWER= (D) 1955

                           

                          4. केंद्रीय धान अनुसंधान संस्थान कहाँ पर स्थित है (Central Rice Research Institute is Located ?

                                   

                                  ANSWER= (A) कटक (उड़ीसा)

                                   

                                  5. निम्न में से कौन सी एक जोड़ी गलत है ?

                                           

                                          ANSWER= (A) Wheat – Picking

                                          बाकी जोड़ी सही है लेकिन ऑप्शन A गलत है । अतः इस प्रश्न का सही उत्तर A होगा ।

                                           

                                          6. निम्नलिखित में से पीला गहना (Yellow Jewel) के नाम से किस फसल को जाना जाता है ?

                                                   

                                                  ANSWER= (B) सोयाबीन

                                                   

                                                  7. गन्ने के पुष्पक्रम का प्रकार है (Inflorescence of Sugarcane) ?

                                                           

                                                          ANSWER= (A) Arrow

                                                           

                                                          8. निम्नलिखित में से कौन सा जोड़ी सही सुमेलित नही है ? 

                                                                   

                                                                  ANSWER= (D) उपरोक्त सभी सही सुमेेेलित है

                                                                   

                                                                  9. निम्नलिखित में से किस कुल (Family) को नाइटशेड्स (Nightshades) के नाम से भी जाना जाता है ?

                                                                           

                                                                          ANSWER= (C) सोलेनेसी

                                                                           

                                                                          10. धान में प्रोटीन की प्रतिशत मात्रा होती है (Protein Content in Rice ? 

                                                                                   

                                                                                  ANSWER= (B) 6 – 7 %

                                                                                   

                                                                                  11. मूंगफली में तेल की प्रतिशत मात्रा पायी जाती है (Oil percentage in Groundnut ) ?

                                                                                           

                                                                                          ANSWER= (C) 45 %

                                                                                           

                                                                                          12. सोयाबीन के प्रोटीन को किस नाम से जाना जाता है ?

                                                                                                   

                                                                                                  ANSWER= (A) Glycinin

                                                                                                   

                                                                                                  13. धान से चांवल अलग करना या निकालना कहलाता है ?

                                                                                                           

                                                                                                          ANSWER= (C) Hulling

                                                                                                           

                                                                                                          14. सरसों की खेती के लिए बीज की प्रति हेक्टेयर कितनी मात्रा की आवश्यकता होती है ?

                                                                                                                   

                                                                                                                  ANSWER= (A) 4 – 5 किग्रा./हेक्टेयर

                                                                                                                   

                                                                                                                  15. एक ही खेत मे एक निश्चित पंक्तियों में दो या दो से अधिक फसलें उगाना कहलायेगा ?

                                                                                                                           

                                                                                                                          ANSWER= (B) अन्तरा फसल (Inter Cropping)

                                                                                                                           

                                                                                                                          16. बिना किसी निर्धारित पंक्ति के दो या दो से अधिक फसलों के बीजों को एक साथ मिलाकर बोना / उगाना कहलाता है ?

                                                                                                                                   

                                                                                                                                  ANSWER= (A) मिश्रित फसल

                                                                                                                                  ये मिश्रित फसल कहलाता है जबकि जब खेती के साथ साथ अन्य व्यवसाय जैसे पशुपालन, मुर्गीपालन, मछलीपालन, मशरूम उत्पादन आदि भी किया जाता है तो उसे मिश्रित खेती कहते हैं ।

                                                                                                                                   

                                                                                                                                  17. अंतरराष्ट्रीय चांवल वर्ष (International Year of Rice) निम्न में से कौन से वर्ष को माना गया है ?

                                                                                                                                           

                                                                                                                                          ANSWER= (D) 2004

                                                                                                                                           

                                                                                                                                          18. ‘Tsiology’ शब्द का संबंध निम्न में से किससे है  ?

                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                  ANSWER= (B) चाय की खेती

                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                  19. नोरिन – 10 जीन की खोज किसने की थी (Norin – 10 Gene Discovered By) ?

                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                          ANSWER= (C) Gonjiro Inazuka

                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                          20. भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) जो कि सन 1905 मे बिहार में स्थापित किया गया था । इसे कब पूसा रोड नई दिल्ली में स्थानांतरित किया गया ?

                                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                                  ANSWER= (D) 29 जुलाई 1936

                                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                                  21. निम्नलिखित में से गन्ने (Sugarcane) का उत्पत्ति स्थान (Center of Origin) है ?

                                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                                          ANSWER= (C) New Guinea

                                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                                          22. कृषि के इतिहास में हल (Plough) का आविष्कार ________ ईसा पूर्व को माना जाता है ?

                                                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                                                  ANSWER= (B) 2900 ईसा पूर्व

                                                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                                                  23. धान की फसल के लिए औसत जलमाँग कितनी होती है ?

                                                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                                                          ANSWER= (C) 750 – 1200 mm

                                                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                                                          24. भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) पहले महा निदेशक (Director General) कौन थे ?

                                                                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                                                                  ANSWER= (D) Dr. B.P. Pal
                                                                                                                                                                                                  Explain:-  ●First Director General of ICAR – Dr. B.P. Pal. | ●First President of ICAR – M.D. Habibullah. | ●First Secretary of ICAR – S.A. Hydari.

                                                                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                                                                  25. मूंगफली में भण्डारण (Storage) के समय नमी की प्रतिशत होनी चाहिए (Moisture content in Groundnut at Storage) ?

                                                                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                                                                          ANSWER= (C) 8 % से कम

                                                                                                                                                                                                          Leave a Comment