सस्य विज्ञान के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी (Mcqs on Agronomy
नीचे दिए गए MCQs / QUIZ बहुत से पुस्तकें व इंटरनेट की सहायता से बनाया गया है । जिससे हमे उम्मीद है कि यह आपके कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये लाभदायक सिद्ध होगा जैसे कि – STATE PAT, ICAR, IARI, JRF, RAEO, RHEO, Pre PG, JET, AO, AFO, ARO, Agriculture supervisor , BHU, PSC Etc.
Mock Test or Mcqs on Agronomy :-
Let’s Play –
ANSWER= (A) राजमुंदरी (आंध्रप्रदेश)
2. कुरुक्षेत्र पत्रिका कहाँ से निकाली जाती है ?
ANSWER= (C) नई दिल्ली
3. मूंगफली के पुष्पक्रम का प्रकार है__
ANSWER= (B) रेसीम
4. गन्ने की फसल के लिए औसत जलमांग कितनी होनी चाहिए ?
ANSWER= (C) 1500 – 2500 मिमी.
5. गेंहूं में प्रोटीन की प्रतिशत मात्रा कितनी होती है ?
ANSWER= (B) 11 – 12 %
6. नारियल में तेल का प्रतिशत पाया जाता है__
ANSWER= (D) 60 %
7. धान के प्रोटीन को किस नाम से जाना जाता है ?
ANSWER= (B) Oryzein
8. एक ही खेत में नारियल, काली मिर्च एवं हल्दी की फसलें साथ-साथ लेने की प्रणाली क्या कहलायेगी ?
ANSWER= (C) मल्टीस्टोरइड क्रॉपिंग (Multi-storeyed)
9. अंतर्राष्ट्रीय आलू वर्ष (International Year of Potato) निम्न में से किस वर्ष को घोषित किया गया है ?
ANSWER= (A) 2008
10. कृषि के इतिहास में रागी (Finger millet) की खेती की शुरुआत मानी जाती है –
ANSWER= (C) 1800 BC
11. निम्नलिखित में से धान का उत्पत्ति स्थान (Origin of Rice) कौन सा है ?
ANSWER= (C) इंडिया व बर्मा
12. शाक झाड़ियों का अध्ययन कहलाता है___
ANSWER= (A) Arboriculture
13. सोयाबीन में भंडारण के समय नमी प्रतिशत होनी चाहिए___
ANSWER= (C) 13 – 14 %
14. मृदा का आपेक्षिक घनत्व (Specific gravity of soil) मापने के लिए निम्न में से किस यंत्र का उपयोग किया जाता है ?
ANSWER= (D) Pycnometer
15. पहली वाली फसल को काटने के बाद उसी फसल या पौधे के तने से दूसरी फसल लेना ________ कहलाता है__
ANSWER= (C) Ratooning
16. मक्के की फसल में मक्के के फूल से नर भाग को अलग करना कहलाता है (Removal of male part from flower in maize )
ANSWER= (A) De-tasselling
17. गेहूं का टेस्ट वेट (Test Weight of Wheat) कितना होता है ?
ANSWER= (B) 45 – 50 g
18. ‘ट्रू पोटैटो सीड (True Potato Seed)’ की अवधारणा किसने दी थी ?
ANSWER= (B) रामानुजन ने
19. चाय की खेती में चाय पत्ती तोड़ने की क्रिया वैज्ञानिक तौर पर क्या कहलाती है ?
ANSWER= (D) Tipping
20. चने की फसल में चने के पौधे की ऊपरी कली को हटाने या तोड़ने की क्रिया क्या कहलाती है ?
ANSWER= (A) Nipping
21. First Tiller are pulled out or removed which till result in uniform flowering of all the tillers in bajara___
ANSWER= (C) Jerking
22. धान्य फसलों (Cereals) में निम्न में से कौन से एमिनो अम्ल की कमी पाई जाती है ?
ANSWER= (B) लाइसीन (Lysine)
23. गेहूं की फसल में सिंचाई के लिए महत्वपूर्ण क्रिटिकल स्टेज (Most critical stage for irrigation in wheat) कौन सी है ?
ANSWER= (C) CRI Stage (Crown Root Initiation Stage)
24. SSP (सिंगल सुपर फास्फेट) में सल्फर कितना प्रतिशत पाया जाता है ?
ANSWER= (A) 12 %
25. धान की फसल में खैरा रोग का कारण है –
ANSWER= ?
___________________________
Zink ki kami
Zn ki kmi se
Zn की कमी से