System of Rice Intensification in Hindi
SRI Methods of Paddy Cultivation in Hindi
उससे पहले आप लोगों से निवेदन है कि अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगता है तो कृपया इस पोस्ट को शेयर करके और जरूरतमन्दो तक पहुंचाए ।
Full Form of SRI – system of Rice Intensification
SRI का पूरा नाम है System of Rice Intensification (SRI) . इस पद्दति की शरुआत अफ्रीका के मेडागास्कर में 1983 में फादर हेनरी डी लाउलेनी ने किया था । इस तकनीक को धान उत्पादन की मेडागास्कर विधि या श्री विधि भी कहते हैं। इस तकनीक से धान की फसल में सामान्य विधि से बहुत अधिक लगभग दोगुना उत्पादन प्राप्त होता है । तो आईये इसके बारे में जानते हैं :-
धान उगाने की SRI विधि
What is SRI ?
System Of Rice Intensification in India
Methods of System of Rice Intensification in hindi (SRI) :-
विधि :- इस विधि में धान की ऐसी किस्म का चयन करना चाहिए जिसमें अधिक से अधिक Tillers (पेड़ी) निकलती हो । ( हाइब्रिड किस्मों )
धान की नर्सरी में तैयार सिर्फ 10 से 12 दिन के पौधे (seedling) को अच्छी तरह से तैयार खेत मे लगाना चाहिए।
पौधे को सिर्फ एक – एक (Single-Single) ही लगाना होता है तथा पौधा से पौधा और कतार से कतार की दूरी 25 – 25 सेमी. होना चाहिए ।
FYM (गोबर की खाद) तथा बाकी उर्वरक वही अनुपात में डालना चाहिए जो सामान्य विधि में डालते है । अगर आप उर्वरक प्रबंधन करते हैं तो बहुत अच्छी बात है ।
सावधानियाँ :- यह विधि आसान नहीं होती इसे अपनाने के लिए बहुत से बातो का ध्यान रखना होता है जैसे :
* धान की नर्सरी बनाते समय यह ध्यान रखें कि नर्सरी के लिए मिट्टी हल्की होनी चाहिए , रेतीली ,व उसमें अच्छी तरह से गोबर की खाद मिलना चाहिए । जिससे कि धान का पौधा उखाड़ते समय उसकी जड़ें न टूटे क्योंकि पौधा बहुत छोटा ( 10-12 दिन का ) होता है ।
* पौधे से पौधे तथा कतार से कतार की दूरी 25 × 25 रखना होता है जो आसान काम नही है । ( दूरी रस्सी की सहायता से प्रबंध किया जाता है )
* पौधे तथा कतारों के बीच हो चलाना चाहिए ।
* यह बहुत बड़े क्षेत्र में करना कठिन है ।
DEPOG Nursery Method In Rice Cultivation :-
डेपोग विधि :-
DEPOG Method :–
Origin of DEPOG Method – Phillipines
विधि Procedure :-
Download the PDF file – SRI – System of Rice Intensification 👇
Nice