इस लेख में हम पढ़ने वाले हैं मृदा विज्ञान के 25 महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Important Soil Science MCQs) जो अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।
मृदा विज्ञान से सम्बंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी (Soil Science MCQs)
नीचे दिए गए MCQs / QUIZ बहुत से पुस्तकें व इंटरनेट की सहायता से बनाया गया है । जिससे AGRIFIELDEA को उम्मीद है कि यह आपके कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये लाभदायक सिद्ध होगा जैसे कि – STATE PAT, ICAR, IARI, JRF, RAEO, RHEO, Pre PG, JET, AO, AFO, ARO, Agriculture supervisor , BHU, PSC Etc.
Mock Test or Soil Science MCQs in Hindi :-
Let’s Play –
ANSWER= (B) मुरझान गुणांक (Wilting coefficient) Or Critical moisture point
2. मृदा में नमी की वह प्रतिशत मात्रा जिस पर मृदा और पानी का लेप () किसी दूसरे पदार्थ से चिपकना बन्द कर देता है ?
ANSWER= (C) असलांग बिंदु (Sticky point)
3. मुरझान गुणांक (Wilting coefficient) तथा क्षेत्र क्षमता के बीच मृदा में जल की वह मात्रा क्या कहलाती है जो पौधो को प्राप्त होता है ?
ANSWER= (A) प्राप्य जल (Available Water)
4. वह जल जो मृदा में स्थायी मुरझान बिंदु (Permanent Wilting point) पर उपस्थित रहता है और पौधों को अप्राप्य होता है_
ANSWER= (A) अप्राप्य जल (Unavailable Water)
5. मृदा जल का ह्यस (Losses of Soil moisture) कितने प्रकार से होता है ?
ANSWER= (B) दो (द्रव के रूप में व जल वाष्प के रूप में)
6. जल का वाष्प अवस्था से द्रव अवस्था मे परिवर्तन क्या कहलाता है ?
ANSWER= (A) संघनन
7. केशिका जल मृदा में किस तनाव द्वारा धारित होता है ?
ANSWER= (C) 15 – 31 एटमॉस्फियर्स
8. मृदा में किसी खास सीमा तक प्रवेश किये बिना मृदा सतह पर बह रहे जल को कहते हैं ?
ANSWER= (B) सतह जलवाह (Surface Runoff)
9. मृदा वायु में ऑक्सीजन की मात्रा वायुमंडलीय ऑक्सीजन से ______ होती है ?
ANSWER= (A) कम
10. मृदा वायु में कार्बन डाइऑक्साइड (Co2) की मात्रा वायुमंडलीय कार्बन डाइऑक्साइड से ______ होती है ?
ANSWER= (B) अधिक
11. मृदा में कार्बन डाइऑक्साइड की प्रतिशत मात्रा गहराई बढ़ने के साथ साथ __
ANSWER= (B) बढ़ती है
12. मृदा में ऑक्सीजन की प्रतिशत मात्रा गहराई बढ़ने के साथ साथ __
ANSWER= (A) घटती है
13. वैज्ञानिक मोलर के अनुसार फसल युक्त मृदा वायु में कार्बन डाइऑक्साइड की मात्रा परती मृदा की वायु की अपेक्षा लगभग कितनी होती है ?
ANSWER= (C) 10 गुनी अधिक
14. मृदा में ऑक्सीजन की सप्लाई कितनी फीसदी कम होने पर जड़ों का विकास कम हो जाता है ?
ANSWER= (B) 10 प्रतिशत से कम होने पर
15. काले रंग वाली मृदा का ताप दिन में हल्के रंग वाली मृदाओं की अपेक्षा होती है –
ANSWER= (B) अधिक
16. ‘ह्यूमस की विशिष्ट ऊष्मा होती है –
ANSWER= (D) 0.5
17. गेंहूँ की जड़ों के लिए उपयुक्त ताप होता है –
ANSWER= (A) 60.8°F
18. मृदा में कितनी गहराई पर मृदा ताप अल्पतम होता है ?
ANSWER= (B) 20 cm.
19. मृदा कोलाइड्स के गुण है –
ANSWER= (D) उपरोक्त सभी
20. मृदा कोलाइड्स कणों के आकार होता है –
ANSWER= (A) 1 माइक्रोन से छोटे
21. मृदा कोलाइड्स को जल में निलंबित करने पर मृदा कोलाइड्स में आवेश रहता है –
ANSWER= (A) ऋण आवेश
22. आयन विनिमय एक प्रक्रम है –
ANSWER= (A) उत्क्रमणीय प्रक्रम
23. विलयन में धनायनों का सान्द्रण अधिक होने पर विनिमय होगा –
ANSWER= (A) अधिक
24. मृदा क्ले की मात्रा अधिक होने पर धनायन विनिमय क्षमता (सी. ई. सी. – Cation Exchange Capacity) होती है –
ANSWER= (B) अधिक
25. मृदा की ऊपरी उपजाऊ परत का विभन्न कारकों द्वारा एक स्थान से दूसरे स्थान पर स्थानान्तरित होना कहलाता है _
ANSWER= ?
(C) soil erosion
Soil erosion
Merath Charan