पादप प्रजजन की महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न | Plant Breeding Most Imp MCQs in Hindi

 

 पादप प्रजनन से सम्बंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी (Plant Breeding Most Imp MCQs in Hindi)

 

 

नीचे दिए गए MCQs / QUIZ बहुत से पुस्तकें व इंटरनेट की सहायता से बनाया गया है । जिससे AGRIFIELDEA को उम्मीद है कि यह आपके कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये लाभदायक सिद्ध होगा जैसे कि – STATE PAT, ICAR, IARI, JRF, RAEO, RHEO, Pre PG, JET, AO, AFO, ARO, Agriculture supervisor , BHU, PSC Etc.

यह हमारे पादप प्रजनन क्वीज (plant breeding quiz) का पहला भाग/पार्ट है, इसीलिए आज के इस वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी के संग्रह में हम पादप प्रजजन विज्ञान के शुरुआती या कहें तो इस प्रश्नोत्तरी में सामान्य व मूलभूत प्रश्न होंगे । अगर इसमें से आप 25 मे से 20 सही से हल र लेते हो तो बहुत अच्छी बात है नही तो समझ लेना कि इस विषय में थोड़ा और मेहनत करने की आवश्यकता है ।


Plant Breeding Most Imp MCQs in Hindi

Let’s Play – 

1. अनुवांशिकी का जनक (Father of Genetics) किसे कहा जाता है?

          ANSWER= (B) ग्रेगर जॉन मेंडल

           

          2. फसलो के जीनप्रारूप (Genotype) में मानव के लिए उपयोगी परिवर्तन करने की क्रिया को _ _ _ _ _ कहते हैं ?

                  ANSWER= (A) पादप प्रजनन

                   

                  3. चावल का उद्गम स्थान माना जाता है ?

                          ANSWER= (D) भारत व बर्मा

                           

                          4. जंगली जातियों (Wild Species) की खेती करने या मानव प्रबंधन में उगाने को क्या कहते हैं ?

                                   

                                  ANSWER= (B) ग्राम्यन (Domestication)

                                   

                                  5. किसी पादप स्पेसीज (Plant Species) या किस्म को उस स्थान पर जहाँ पर वह पहले न पाया या न उगाया जाता हो, ले जाकर उगाना कहलाता है ?

                                           

                                          ANSWER= (A) पुरःस्थापन (Introduction)

                                           

                                          6. किसने सन 1903 में शुद्ध वंश क्रम का सिद्धांत (Pure Line Theory) प्रतिपादित किया ?

                                                   

                                                  ANSWER= (B) जोहेन्सन (Johannsen)

                                                   

                                                  7. वंशागतिकी के नियमों (Law of Inheritance) का प्रतिपादन किसने किया था ?

                                                           

                                                          ANSWER= (D) ग्रे. जॉन. मेंडल

                                                           

                                                          8. किसी फसल में उपस्थित विविधता में से अच्छी एवं उत्कृष्ट गुणों वाली लाइनों (Lines) को छांटकर अलग करना _________ कहलाता है ? 

                                                                   

                                                                  ANSWER= (D) वरण (Selection)

                                                                   

                                                                  9. एक दूसरे से भिन्न जीनोटाइप (Genotype) व फिनोटाइप (Phenotype) वाले लाइनों व कर्मो को कहते हैं ?

                                                                           

                                                                          ANSWER= (A) विभेद (Strain)

                                                                           

                                                                          10. आनुवंशिक (Genetic) शब्द सर्वप्रथम किसने दिया था ? 

                                                                                   

                                                                                  ANSWER= (A) बेटसन (Bateson)

                                                                                   

                                                                                  11. जीन (Gene) शब्द सर्वप्रथम किसने दिया था  ?


                                                                                           

                                                                                          12. किसी जीव का कोई भी आकारिकी, संरचनात्मक, जैवरासायनिक अथवा व्यवहारिक गुण या विशेषता उसका _________ कहलाता है ?

                                                                                                   

                                                                                                  ANSWER= (B) लक्षण (Character)

                                                                                                   

                                                                                                  13. चावल की उत्परिवर्तन किस्म (Mutant Variety of Rice) निम्न में से कौन सी है ?

                                                                                                           

                                                                                                          ANSWER= (B) जगन्नाथ

                                                                                                           

                                                                                                          14. सभी जीवों की संरचनात्मक (Structural) एवं कार्यत्मक (Functional) इकाई होती है ?

                                                                                                                   

                                                                                                                  ANSWER= (D) कोशिका

                                                                                                                   

                                                                                                                  15. वह प्रक्रिया जिसके द्वारा एक जनक कोशिका (Parent Cells) का क्रोमोसोम तथा उसका कोशिकाद्रव्य (Cytoplasm) दो समान भागों में विभाजित हो जाता है, कहलाता है ?

                                                                                                                           

                                                                                                                          ANSWER= (D) कोशिका विभाजन

                                                                                                                           

                                                                                                                          16. समसूत्री विभाजन (Mitotic Division) होता है ?

                                                                                                                                   

                                                                                                                                  ANSWER= (B) कायिक कोशिकाओं में

                                                                                                                                   

                                                                                                                                  17. किसी लक्षण का दिखाई पड़ने वाला स्वरूप कहलाता है ?

                                                                                                                                           

                                                                                                                                          ANSWER= (B) फिनोटाइप

                                                                                                                                           

                                                                                                                                          18. जब किसी कोशिका में उपस्थित जीन की दोनों प्रतियां एक समान होती है जैसे ‘AA’ या ‘aa’ तो उस व्यष्टि () को _________ कहते हैं ?

                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                  ANSWER= (B) समयुग्मज (Homozygous)

                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                  19. समसूत्री विभाजन की सबसे लंबी अवस्था (The Longest Mitotic Phase) होती है ?

                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                          ANSWER= (A) Prophase

                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                          20. आम का खाने योग्य भाग कौन सा होता है (Edible Part of Mango) ?

                                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                                  ANSWER= (D) Mesocarp

                                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                                  21. सेब का खाने योग्य भाग कौन सा होता है (Edible Part of Apple)  ?

                                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                                          ANSWER= (A) Thalamus

                                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                                          22. केले के पुष्पक्रम (Inflorescence of Banana) को कहते हैं ?

                                                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                                                  ANSWER= (D) स्पेडिक्स (Spadix) 

                                                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                                                  23. पौधों का वह भाग जिसका उपयोग प्रवर्धन (Propagation) के लिये किया जाता है, कहलाता है ?

                                                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                                                          ANSWER= (C) प्रवर्ध्य (Propagule)

                                                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                                                          24. असंगजनन (Apomixis) भ्रूण एवं बीज का विकास _ _ _ _ _ के बिना होता है ?

                                                                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                                                                  ANSWER= (B) निषेचन

                                                                                                                                                                                                   

                                                                                                                                                                                                  25. स्वपरागित (Self-Pollinated) फसलो में पर-परागण (Cross Pollination) की मात्रा कितनी प्रतिशत होती है ?

                                                                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                                                                          ANSWER= ?

                                                                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                                                                           

                                                                                                                                                                                                          ◆◆◆◆◆◆◆

                                                                                                                                                                                                          12 thoughts on “पादप प्रजजन की महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न | Plant Breeding Most Imp MCQs in Hindi”

                                                                                                                                                                                                          Leave a Comment