कृषि विज्ञान के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (Most important MCQs of General Agriculture)
नीचे दिए गए MCQs / QUIZ बहुत से पुस्तकें व इंटरनेट की सहायता से बनाया गया है । जिससे हमे उम्मीद है कि यह आपके कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये लाभदायक सिद्ध होगा जैसे कि – STATE PAT, ICAR, IARI, JRF, Agriculture teacher, RAEO, RHEO, Pre PG, JET, AO, AFO, ARO, Agriculture supervisor , BHU, PSC Etc.
Mock Test or Mcqs of General Agriculture :-
Let’s Play –
ANSWER= (B) डी. ए. पी. में
2. जस्ता किस रूप में पौधों द्वारा अवशोषित होता है ?
ANSWER= (B) Zn++
3. वे वस्तुएं जो स्वयं प्रकाश उत्सर्जित करती है ऐसी वस्तुएं कहलाती है –
ANSWER= (A) स्वदीप्त वस्तुएं
4. वे वस्तुएं क्या कहलाती है जो स्वयं तो प्रकाश उत्पन्न नहीं करती परंतु प्रकाश की उपस्थिति में दिखाई देने लगती है
ANSWER= (ब) अदीप्त वस्तुएं
5. वह भौतिक कारक जो हमारी आंखों की दृष्टि संवेदना को जागृत करता है उसे कहते हैं –
ANSWER= (C) प्रकाश
6. आकाश में वायु का वह आवरण जो हमारी पृथ्वी को चारों ओर से घेरे हुए हैं, वह कहलाता है?
ANSWER= (A) वायुमंडल
7. संपूर्ण वायुमंडल को कितने भागों में बांटा गया है ?
ANSWER= (C) 4
8. वायुमंडल का सबसे निचला भाग क्या कहलाता है?
ANSWER= (A) ट्रोपोस्फेयर
9. वायुमंडल का सबसे ऊपरी परत क्या कहलाता है?
ANSWER= (D) थर्मोस्फेयर
10. वायुमंडल में कौन सी गैस की आयतन सबसे अधिक है?
ANSWER= (C) नाइट्रोजन
11. वायुमंडल में नाइट्रोजन गैस की प्रतिशत मात्रा कितनी है ?
ANSWER= (A) 78.08 %
12. वायुमंडल में ऑक्सीजन गैस की प्रतिशत मात्रा कितनी है ?
ANSWER= (C) 20.95 %
13. निम्नलिखित में से वायुमंडल की दीर्घकालीन अवस्था को प्रदर्शित करता है
ANSWER= (B) जलवायु
14. _________ वायुमंडल की अल्पकालिन अवस्था को प्रदर्शित करता है।
ANSWER= (A) मौसम
15. किसी स्थान की अल्पकालीन वायुमंडल की दशाओं तापक्रम, वायुभार, आद्रता तथा वर्षा के योग को _______ कहते ।
ANSWER= (D) मौसम
16. मानसून अरेबिक शब्द ‘Mausim’ से बना है जिसका अर्थ होता है
ANSWER= (B) Season
17. Meteorology ग्रीक शब्द ‘Meteoros’ से बना है जिसका अर्थ होता है
ANSWER= (A) पृथ्वी की सतह के ऊपर (Above the Earth’s surface)
18. वायुमंडल तथा उसकी सभी घटनाओं जिन्हें मौसम कहा जाता है का अध्ययन करने वाले विज्ञान को क्या कहा जाता है
ANSWER= (C) Meteorology
19. किसी स्थान की मौसम की औसत अवस्था क्या कहलाती है?
ANSWER= (B) जलवायु
20. किसी भी सतह से परावर्तित होने वाली सूर्यताप की मात्रा एवं उसी सतह को प्राप्त होने वाली मात्रा के अनुपात को क्या कहते हैं ?
ANSWER= (C) एल्बिडो
21. तापमापी अर्थात थर्मामीटर कितने प्रकार का होता है ?
ANSWER= (B) तीन ( सेंटीग्रेड, फैरनहाइट व रीयूमर )
22. सेंटीग्रेड का हिमांक और क्वथनांक बिंदु क्रमशः होता है –
ANSWER= (C) 0° व 100″
23. फैरनहाइट पैमाने का हिमांक व क्वथनांक बिंदु क्रमशः होता है
ANSWER= (B) 32° व 212°
24. रियूमर पैमाने का हिमांक बिंदु और क्वथनांक बिंदु क्रमशः होता है
ANSWER= (A) 0° व 80°
25. भाप से बनी हुई हवाएं क्या कहलाती है जो एक निश्चित ऋतु में निश्चित दिशा की ओर बहती है ?
ANSWER= ?
Mansoon
Right 👍
B