एकीकृत कीट प्रबंधन | Integrated Pest Management (IPM), Tools Of IPM In Hindi.

           Hello दोस्तों आज हम बात करेंगे विभिन्न प्रकार के फसलों में लगने वाले कीटो (पीड़क) के बारे में व उसकी रोकथाम के बारे में। रोकथाम में  खासकर एकीकृत पीड़क नियंत्रण (Integrated Pest Management in Hindi) के बारे में । तो IPM (integrated Pest Management in Hindi) के बारे में जानने से पहले आपको यह जानना आवश्यक है कि फसलों के पीड़क यानिकि Pest आखिर होते क्या है ।
Integrated Pest Management

What is Integrated Pest Management (IPM) ?

तो इसे अच्छी तरह से समझने के लिये कृपया करके पूरा पोस्ट जरूर पढ़ें । और ऐसे ही और कृषि से जुड़ी बातें जानने या पढ़ने के लिए कृपया हमारे इस Agrifieldea ब्लॉग  में समय – समय पर जरूर आये या हमें follow जरूर करें ।

 

Integrated Pest Management (IPM), Tools Of IPM In Hindi.
        IPM  (Integrated Pest Management in Hindi) के बारे में जानने से पहले Insect pest के बारे में पढ़ने के लिए क्लिक करें PEST – Insect pest in agriculture and type of insects pest
देश की निरंतर बढ़ती हुई आबादी के लिए खाद्यान्न की आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु उत्पादन एवं पौध संरक्षण तकनीकी की अहम भूमिका है। और आज के समय मे लोग अधिक  फसल उत्पादन करने के लिए अंधाधुन कीटनाशक दवाओं, खरपतवार नाशक, कवकनाशी , फफूंदनाशी आदि रासायनो का उपयोग बढ़ाता जा रहा है । जिससे पर्यावरण और मृदा पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है ।

                    पर्यावरण पर इन रसायनों के बढ़ते प्रदूषण को कम करने के लिए अपनाए गए विभिन्न योजनाबंद वैज्ञानिक पद्धतियों की मिली-जुली और सुरक्षा पद्धति को एकीकृत कीट प्रबंधन (IPM) कहते हैं। इस पद्धति में उपलब्ध संसाधनों का सही समय पर व सही मात्रा में उपयोग करते हैं जिसमें कीट व्याधि के नियंत्रण के साथ उत्पादन भी बढ़ता है।

Definition of Integrated Pest Management in Hindi (IPM)-

                    फसलों के कीटों के प्रबंधन के लिए प्रबंधन के जितने भी संभावित स्त्रोत उन सभी को एक कार्यक्रम के रूप में समन्वय कर एक साथ उपयोग करना एकीकृत कीट प्रबंधन (IPM) कहलाता है ।
 
“integrated paste management (IPM) is an ecosystem approach to crop production and protection the combines different management strategies and practices to grow healthy crops and minimise the use of pesticides.”
 
 

What are the Tools of Integrated pest management in Hindi ? –

 
                  Tools Of IPM:-
          IPM के घटक इस प्रकार है :-
● Cultural
● Biological
● Mechanical
● Chemical
● Legal or legislative

Cultural Methods (सांस्कृतिक विधि) :- 

कल्चरल विधियो में मुख्यतः प्रतिरोधी किस्मों सहनशील किस्मों को लगाना , ग्रीष्मकालीन गहरी जुताई , फसल चक्र अपनाना , बीज उपचार , समय से बुआई , जल प्रबंधन , पौधों व कतार की सही दूरी  आदि क्रियाकलाप सम्मिलित है ।

जैविक विधियां (Biological Methods) :-

जैविक विधियों में कीटों के प्रबंधन के लिए परजीवी व परभक्षी जीवों का उपयोग किया जाता है जो हानिकारक कीटो का भक्षण करता है , तथा फसलों को किसी तरह से नुकसान नहीं पहुचाते ।

यांत्रिक / भौतिक विधि (Mechanical/Physical Methods) :-

इस विधि में कीटों को हाथ से व नेट से पकड़ कर नष्ट कर दिया जाता है एवं पौधों से कीटो के लार्वा को shak अथवा झाड़कर गिरा देना । एवं विभिन्न प्रकार के कीट पकड़ने वाले यंत्रो का उपयोग किया जाता है जैसे Light Trap , sticky Trap , Pheromone Trap  आदि ।
 

रासायनिक विधि (Chemical Methods) :- 

जब खेतों में कीटों का प्रकोप अधिक हो तब कीट नियंत्रण के लिए कीट नाशक रसायनों का प्रयोग करना चाहिए ।


कानूनी विधियाँ +Legal or legislative Methods) :-

इसमें  –

        1). International Quarantine (अंतरराष्ट्रीय संघरोध) :–  एक देश से दूसरे देश आने वाले बीजों या पौध सामग्री के लिये संघरोध ।

2). Domestic Quarantine (घरेलू संघरोध) :-  एक क्षेत्र या राज्य के लिए ।

  3). कीट नियंत्रण करने के लिए अभियान चलाना ।

                                    ◆◆◆
अगर हमारे पोस्ट में किसी भी प्रकार के गलती हो या कुछ छूट गया हो तो कृपया कमेन्ट करके हमें अवगत कराये । 🙏🙏🙏
अगर आप कृषि से जुड़े छोटे-छोटे फैक्ट्स (Facts) रोज जानना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक पेज (Facebook Page) को  Like और Follow जरूर कर दे – AGRIFIELDEA
 

7 thoughts on “एकीकृत कीट प्रबंधन | Integrated Pest Management (IPM), Tools Of IPM In Hindi.”

Leave a Comment