Crop Seasons in India: Kharif, Rabi, and Zaid Crop In India | भारत में फसल ऋतू , खरीफ, रबी , जायद की फसलें

               Hello दोस्तों आप सभी जानते हैं कि भारत एक विशाल तथा कृषि प्रधान देश है । यहाँ की लगभग 70 % जनसंख्या कृषि पर आधारित है। हमारे देश में मुख्य तीन प्रकार के फसल ऋतू (Crop Seasons in India) है :  खरीफ, रबी और जायद।

             लेकिन उससे पहले आप लोगों से निवेदन है कि अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगता है तो कृपया इस पोस्ट को शेयर करके और  जरूरतमन्दो तक पहुंचाए l

Crop Seasons in India Rabi kharif and zaid

 

Crop Seasons in India

हमारे देश में मुख्य तीन प्रकार के फसल ऋतू (Crop seasons in India) है :  खरीफ, रबी और जायद ।

खरीफ फसल (Kharif Crop)

खरीफ ऋतू की फसल वर्षा पर आधारित होता है । इन फसलों की अच्छी बढ़वार के लिए अधिक तापमान और आर्द्रता की आवश्यकता होती है । तथा फसलो की कटाई के समय मौसम साफ होना चाहिए ।

इन फसलों की बुआई का समय जून से जुलाई है । और कटाई का समय सितम्बर से अक्टूबर तक किया जाता है । ज्यादातर फसलें अक्टूबर से नवम्बर के पहले सप्ताह तक काटी जाती है ।
इनमें खरीफ की प्रमुख फसले हैं – धान , मक्का , मूंगफली , सोयाबीन ,  बाजरा , ज्वार , लोबिया , आदि ।

 

रबी फसल (Rabi Crop)

यह शीत ऋतू की फसल है । इन फसलों को ठंडे जलवायु की आवश्यकता होती है । इन फसलों की बुआई का समय अक्टूबर से दिसंबर के बीच में किया जाता है और कटाई  फरवरी से अप्रेल महीने तक कर लिया जाता है ।
इन फसलों को कम तापमान व कम पानी की आवश्यकता होती है ।
रबी की मुख्य फसले –  गेहूँ , चना , मटर , मसूर , सरसों , राई,  आलू  आदि प्रमुख है ।

 

जायद की फसल (Zaid  Crop)

जायद फसलों की बुआई फरवरी से मार्च महीने में किया जाता है । तथा इसकी कटाई अप्रेल से मई के बीच में किया जाता है । इसमें सूखा सहन करने की क्षमता होती है । इन फसलों को कृत्रिम सिंचाई की आवश्यकता पड़ती है ।
जायद की फसलो में तरबूज , खरबूजा , लौकी , ककड़ी , तोरई , मूंग , खीरा , मिर्च , पत्तेदार सब्जियां आदि प्रमुख है ।

इन्हें भी पढ़ें :- 

● MSP (न्यूनतम समर्थन मूल्य) 2021-22 👆

_________________________________________

  Crop season से सम्बंधित कुछ क्वीज / Mcqs :- 

Let’s Play – 

1. शीतकालीन फसल ऋतु को भारत में किस नाम से जाना जाता है?

ANSWER= (B) रबी

 

2. रबी फसल की बुआई कब किया जाता है ?

ANSWER= (C) अक्टूबर – नवम्बर में

 

3. खरीफ की फसल कब काटी जाती है ?

ANSWER= (C) अक्टूबर – नवम्बर

 

4. निम्नलिखित में से कौन सा एक फसल खरीफ की फसल नही है ?

ANSWER= (B) चना

 

5. भारतीय कृषि में जुलाई से अक्टूबर तक की अवधि को कहते है ?

ANSWER= (A) खरीफ की सीजन या मौसम

 

6. मक्का का वानस्पतिक नाम क्या है ?

ANSWER= (B) जिया मेज

 

7. निम्नलिखित में से कौन सी फसल रबी की फसल नही है ?

ANSWER= (D) मूंगफली

 

8. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही  है ? 

ANSWER= (D) सरसों रबी की फसल है ।

 

9. निम्नलिखित में से रबी की फसल है ?

ANSWER= (A) राई

 

10. निम्नलिखित में से कौन खरीफ की फसल है ? 

ANSWER= (D) बाजरा

 

11. जिन फसलों की बुआई फरवरी – मार्च महीने में किया जाता है उन्हें कहते हैं ?

ANSWER= (C) जायद की फसल

आप ऐसे ही एग्रीकल्चर से सम्बंधित आर्टिकल वो भी हिंदी मे व एग्रीकल्चर व इससे सम्बंधित विषयो में Quiz / MCQs बिल्कुल free में पढ़ना  चाहते हैं तो कृपया हमारे इस वेबसाइट पर बहुत से पोस्ट फ्री में उपलब्ध है उसे भी देख सकते हैं। इसी तरह एग्रीकल्चर से जुड़े नए नए व विभिन्न प्रकार के फैक्ट्स व Quiz/MCQs के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज को फॉलो व लाइक जरूर कर दीजिएगा । 🙏 – AGRIFIELDEA.

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

4 thoughts on “Crop Seasons in India: Kharif, Rabi, and Zaid Crop In India | भारत में फसल ऋतू , खरीफ, रबी , जायद की फसलें”

Leave a Comment