इन्सेक्ट पेस्ट: Insect Pest in Agriculture and Type of Insect Pest in Hindi

Hello दोस्तों आप सभी को पता है कि कृषि में  कीटों के कारण बहुत प्रभाव पड़ता है । आज हम बात करेंगे कृषि के पीड़क (Insect Pest in Hindi) के बारे में । कि कृषि में Pest क्या होता है ?

PEST : insect Pest in Hindi
               Friends  आप लोगों से निवेदन है कि अगर आपको हमारा पोस्ट अच्छा लगता है तो कृपया इस पोस्ट को शेयर करके और  जरूरतमन्दो तक पहुंचाए l 

पीड़क कीट क्या होते हैं (What is Insect Pest in Hindi)    


पीड़क (Insect Pest) वे सभी जीव ,Organisms के समुह जो फ़सल को आर्थिक हानि पहुँचाती है उस जीव के समूह को pest कहते है ।

अब आप लोग ये मत समझ लेना कि सभी जीव के समूह जो फसलो को बर्बाद करते है जैसे हाथियों का झुंड भी फसलो को हानि पहुँचाता है लेकिन उसे pest नही कह सकते ।

अर्थात वे जीवो के समूह जिसके फसलो को हानि पहुंचाने से किसान को आर्थिक हानि होती है । यह pest बोए हुए फसलो को या भण्डार किये अनाजों को क्षति पहुँचाते है । तथा विभिन्न प्रकार के कीट या जीव अलग-अलग फसलों पर आश्रित रहते हैं ।  ऐसे जीव को pest कहते हैं । जैसे कृषि के दुश्मन कीट , चूहें आदि ।

Types of Insect Pest in Hindi :
पीड़क कीट के प्रकार :-

कुछ पीड़क (Insect pest) के प्रकार आगे दिया गया है :-वे pest जो फसलो को 5 – 10 % से कम नुकसान पहुंचाते हैं minor pest कहते हैं तथा वे pest जो फसलों को 10 % या उससे अधिक नुकसान पहुंचाते हैं उसे major pest कहते हैं ।

● Regular pests :-

वह पीड़क कीट जो किसी फसल पर नियमित रूप से आते है तथा अधिक संख्या में होते है । इस प्रकार के pest को नियंत्रित करना बहुत कठिन होता है । उदाहरण :- भिंडी और भाटा का फल छेदक, mango hopper , मिर्ची का थ्रिप्स आदि ।

● Occasional pests :-

वह कीट जो कभी कभी फसलों पर आते हैं ।
उदाहरण – आम का तना छेदक कीट , locust ( शलभ ), गेहूं का heliothis , आदि ।

 

● Seasonal pest :-

यह वे कीट होते हैं जो किसी विशेष भाग में एक विशेष मौसम में आते है । यह खासकर जलवायु व मौसम पर निर्भर करता है ।
उदाहरण :- hairy caterpillar on cotton

 

● Persistent pests :-

कीट जो सालभर एक फसल पर पाये जाते है । उदाहरण :- दीमक , scale and mealy bugs  आदि ।

 

● Sporadic pests :-

ऐसे कीट फसल में कहीं-कहीं पर अलग अलग छितराया हुआ पाया जाता है । जो कम समय या कभी कभी अधिक प्रभावी हो सकते हैं ।
उदाहरण :- paddy root weevil ( धान की जड़ घुन ), white backed plant hopper  आदि ।

                               ◆◆◆

अगर आप कृषि से जुड़े छोटे-छोटे फैक्ट्स (Facts) रोज जानना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम (Instagram) और फेसबुक पेज (Facebook Page) को  Like और Follow जरूर कर दे – AGRIFIELDEA

 

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Leave a Comment