नीचे दिए गए MCQs / Quiz बहुत से पुस्तकें व इंटरनेट की सहायता से बनाया गया है । जिससे हमे को उम्मीद है कि यह आपके कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों के परीक्षाओं के लिये लाभदायक सिद्ध होगा जैसे कि – STATE PAT, ICAR, IARI, JRF, RAEO, RHEO, Pre PG, JET, AO, AFO, ARO, Agriculture supervisor , BHU, PSC Etc.
आज के इस प्रश्नोत्तरी में हम लेने वाले हैं पशुपालन यानिकी Animal Husbandry के शुरुआती 25 वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ), यह Animal Husbandry MCQ’s/Quiz की पार्ट -1 है । इसी कड़ी में और भी वस्तुनिष्ठ प्रश्न आती रहेंगी ।
Important MCQs of Animal Husbandry :-
Let’s Play –
ANSWER= (B) बोस इंडिकस
2. गाय की विदेशी नस्ल है ?
ANSWER= (A) बोस टोरस
3. गाय भैस की नाड़ी की गति निम्न में से कौन सी धमनी द्वारा ज्ञात किया जाता है ?
ANSWER= (C) काक्सीजियल धमनी
4. भेड़ व बकरियों के समूह को क्या कहा जाता है ?
ANSWER= (B) फ्लोक
5. भेड़ो में प्रजनन की क्रिया (Reproduction) को वैज्ञानिक तौर पर क्या कहा जाता है ?
ANSWER= (B) टपिंग
6. सुअरों में पौढ़ नर (Mature Male) को क्या कहा जाता है ?
ANSWER= (D) बोअर
7. एक स्वस्थ गाय का शारीरिक तापमान सेल्सियस में कितना होता है ?
ANSWER= (B) 38.5℃
8. पशुओं में दो मदकालो के बीच की अवधि कहलाती है ?
ANSWER= (D) मदचक्र
9. मदचक्र की अंतिम अवस्था कहलाती है ?
ANSWER= (B) डाईएस्ट्रस
10. विश्व में कृत्रिम गर्भाधान की शुरुआत 1777 में किसके द्वारा किया गया ?
ANSWER= (B) लाफार्ज लियोनाडो
11. भारत में कृत्रिम गर्भाधान 1939 में पहली बार किसके द्वारा किया गया ?
ANSWER= (A) डॉ. सम्पत कुमार
12. गाय के दूध में हल्का पीलापन का कारण है ?
ANSWER= (C) केरोटीन
13. साहीवाल नस्ल की गाय का उदगम स्थल निम्न में से कौन सा है ?
ANSWER= (D) मोंटगोमरी
14. थारपारकर नस्ल की गाय का उदगम स्थल निम्न में से कौन सा है ?
ANSWER= (C) सिन्धु
15. भारत में पाई जाने वाली भैस का वैज्ञानिक नाम क्या है ?
ANSWER= (A) Bubalus bubalis
16. मुर्रा भैस व सुरती भैस के संयोग से विकसित भैस की नस्ल है ?
ANSWER= (D) मेहसाना
17. निम्न में से कौन से पशु को “गरीब की गाय” भी कहा जाता है ?
ANSWER= (A) बकरी
18. भारत में सर्वाधिक ऊँटो की संख्या कहाँ पायी जाती है ?
ANSWER= (B) राजस्थान
19. निम्न में से किस पशु को “रेगिस्तान का जहाज” भी कहा जाता है ?
ANSWER= (D) ऊंट
20. खेल या लड़ाई के लिए मुर्गियों की कौन सी नस्ल प्रसिद्ध है ?
ANSWER= (B) असील
21. विश्व की सर्वाधिक अंडे देने वाली मुर्गी की नस्ल निम्न में से कौन सी है ?
ANSWER= (D) व्हाइट लेगहोर्न
22. राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड की स्थापना कब की गई ?
ANSWER= (C) 1965
23. मुर्गी के अंडे की गुणवत्ता का टेस्ट किसके द्वारा किया जाता है ?
ANSWER= (B) केन्डलिंग (Candling)
24. मुर्गियों की प्रमुख बीमारी “रानीखेत” कौन से वायरस के द्वारा फैलती है ?
ANSWER= (B) पैरामिक्सो वायरस
25. दुग्ध उत्पादन (Milk Production) में भारत का विश्व में कौन सा स्थान है ?
ANSWER= ?
इस प्रश्न का सही उत्तर कृपया कमेंट करके बताएँ 🙏🙏
◆◆◆
1st
1st
Good q
1st
1sr
ranked 1st
First
1st
First
1st
1st
First