Hello friends आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कृषि विज्ञान के 35 अति महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर (General Agriculture one liner questions/objective questions of Agriculture) , जो अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।
Objective Agriculture
Part – 10
___________________________
35 most imp General Agriculture one liner questions in Hindi.
प्रश्न 1 – मधुमक्खी पालन या इसका अध्ययन कहलाता है-
उत्तर – एपिकल्चर।
प्रश्न 2 – धान का पुष्पक्रम क्या कहलाता है?
उत्तर – पेनिकल. ।
प्रश्न 3 -आम का बीजरहित किस्म कौन सी है?
उत्तर – सिंधु ।
प्रश्न 4 – पोमोलॉजी सम्बंधित है-
उत्तर – फल उत्पादन से ।
प्रश्न 5 – कीटों के शरीर कितने खण्डो में विभाजित होता है?
उत्तर – तीन (सिर, वक्ष और उदर) ।
प्रश्न 6 -किसान का मित्र जीव किसे कहते हैं?
उत्तर – केंचुए को (Earthworm) ।
प्रश्न 7 – आलू की कन्द में हल्का हरापन का कारण ______ नामक यौगिक होता है।
उत्तर – सोलेनिन ।
प्रश्न 8 – गाय के दूध में हल्का पीलापन का कारण _____ नामक यौगिक है।
उत्तर – कैरोटीन।
प्रश्न 9 – सर्वाधिक ऊर्जा किस प्रकाश में होता है?
उत्तर – नीला प्रकाश।
प्रश्न 10 – संसार की कुल लाख उत्पादन में भारत का कितना प्रतिशत योगदान है?
उत्तर – 80% ।
प्रश्न 11 – विटामिन शब्द का जनक किसे माना जाता है?
उत्तर – कासिमीर फंक
प्रश्न 12 – कच्चे फलों को पकाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
उत्तर – एथिलीन ।
प्रश्न 13 – वायु या निर्वात में प्रकाश की चाल कितनी होती है?
उत्तर – 3 × 10^8 {3× 10 की घात 8}
प्रश्न 14 – चादर परिरक्षण किससे सम्बंधित है?
उत्तर – जेली से ।
प्रश्न 15 – टमाटर सॉस का ब्रिक्स मान कितना होता है?
उत्तर – 25 ।
प्रश्न 16 – केचप का ब्रिक्स मान कितना होता है?
उत्तर – 28 – 30
प्रश्न 17 – सूरजमुखी के तेल में विशेष रूप से किस अम्ल की मात्रा अधिक पायी जाती है?
उत्तर – लिनोलिक ।
प्रश्न 18 – खरपतवार पर कृत्रिम आवरण चढ़ाने को क्या कहते हैं?
उत्तर – मल्चिंग ।
प्रश्न 19 – धान की फसल में 1 किलोग्राम अनाज उत्पादन करने के लिए लगभग ______ लीटर पानी की आवश्यकता होती है।
उत्तर – 5000 लीटर पानी ।
प्रश्न 20 – चावल में जो प्रोटीन पाया जाता है उसे किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर – ओराईजेनिन (Oryzenin)।
प्रश्न 21 – धान उत्पादन के अंतर्गत क्षेतफल के दृष्टिकोण से किस देश का धान उत्पादन का क्षेतफल सबसे अधिक है?
उत्तर – भारत ।
प्रश्न 22 – चावल उत्पादन में पूरे विश्व में कौन सा देश अग्रणीय है?
उत्तर – चीन.
प्रश्न 23 – चावल के उत्पादन में भारत कौन से स्थान पर है?
उत्तर – दूसरे।
प्रश्न 24 – अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (IRRI) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
उत्तर – मनीला (फिलीपींस) ।
प्रश्न 25 – राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 24 जनवरी ।
प्रश्न 26 – विश्व मछली दिवस (World Fish Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 21 नवम्बर ।
प्रश्न 27 – राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (National Milk Day) कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 26 नवम्बर को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया जाता है ।
प्रश्न 28 – धान्य फसलों का राजा कहलाता है (King of Cereal crops)
उत्तर – गेहूँ (Wheat) ।
प्रश्न 29 – धान्य फसलों की रानी कहलाती है (Queen of Cereals)
उत्तर – मक्का (Maize) ।
प्रश्न 30 – पीली क्रांति (Yellow revolution) किससे सम्बंधित है ?
उत्तर – तिलहन उत्पादन.
प्रश्न 31 – मिनी फर्टिलाइजर क्रॉप (Mini fertilizer crop) किसे कहते हैं?
उत्तर – अरहर (Pigeon pea) ।
प्रश्न 32 – आम के फल का प्रकार है-
उत्तर – Drup
प्रश्न 33 – टुंगरो रोग (Tungro) किस फसल से सम्बंधित है?
उत्तर – धान ।
प्रश्न 34 – धान में टुंगरो रोग (Tungro Disease of Paddy) का कारण है-
उत्तर – वायरस ।
प्रश्न 35 – विश्व मृदा दिवस (World Soil Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 5 दिसम्बर को ।
_______
अवश्य पढ़ें –
Objective Agriculture Part – 1 | Click |
Objective Agriculture Part – 2 | Click |
Objective Agriculture Part – 3 | Click |
Objective Agriculture Part – 4 | Click |
Objective Agriculture Part – 5 | Click |
Objective Agriculture Part – 6 | Click |
Objective Agriculture Part – 7 | Click |
Objective Agriculture Part – 8 | Click |
Objective Agriculture Part – 9 | Click |
Objective Agriculture Part – 10 | Click |
ऐसे ही आर्टिकल, वस्तुनिष्ठ प्रश्न, क्वीज, One liner, फैक्ट्स , MCQs रोज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें ।और आप हमारे इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज को भी फॉलो कर सकते हैं, इसमें आपको रोज कृषि से जुड़े रोचक तथ्य और क्विज मिलेंगे।