कृषि के 35 अति महत्वपूर्ण प्रश्नोत्तरी | General Agriculture One Liner Questions

Hello friends आज के इस पोस्ट में हम जानने वाले हैं कृषि विज्ञान के 35 अति महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर (General Agriculture one liner questions/objective questions of Agriculture) , जो अक्सर परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।

कृषि विज्ञान के 35 अति महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नों के उत्तर (General Agriculture one liner questions)

Objective Agriculture
Part – 10
___________________________

35 most imp General Agriculture one liner questions in Hindi. 

प्रश्न 1 – मधुमक्खी पालन या इसका अध्ययन कहलाता है-
उत्तर – एपिकल्चर।
प्रश्न 2 – धान का पुष्पक्रम क्या कहलाता है?
उत्तर – पेनिकल. ।
प्रश्न 3 -आम का बीजरहित किस्म कौन सी है?
उत्तर –  सिंधु ।
प्रश्न 4 – पोमोलॉजी सम्बंधित है-
उत्तर – फल उत्पादन से ।
प्रश्न 5 – कीटों के शरीर कितने खण्डो में विभाजित होता है?
उत्तर – तीन (सिर, वक्ष और उदर) ।
प्रश्न 6 -किसान का मित्र जीव किसे कहते हैं?
उत्तर –  केंचुए को (Earthworm) ।
प्रश्न 7 – आलू की कन्द में हल्का हरापन का कारण ______ नामक यौगिक होता है।
उत्तर – सोलेनिन ।
प्रश्न 8 – गाय के दूध में हल्का पीलापन का कारण _____ नामक यौगिक है।
उत्तर – कैरोटीन।
प्रश्न 9 – सर्वाधिक ऊर्जा किस प्रकाश में होता है?
उत्तर – नीला प्रकाश।
प्रश्न 10 – संसार की कुल लाख उत्पादन में भारत का कितना प्रतिशत योगदान है?
उत्तर – 80% ।
प्रश्न 11 – विटामिन शब्द का जनक किसे माना जाता है?
उत्तर – कासिमीर फंक
प्रश्न 12 – कच्चे फलों को पकाने के लिए किसका उपयोग किया जाता है?
उत्तर – एथिलीन ।
प्रश्न 13 – वायु या निर्वात में प्रकाश की चाल कितनी होती है?
उत्तर 3 × 10^8    {3× 10 की घात 8}
प्रश्न 14 – चादर परिरक्षण किससे सम्बंधित है?
उत्तर – जेली से ।
प्रश्न 15 – टमाटर सॉस का ब्रिक्स मान कितना होता है?
उत्तर – 25 ।
प्रश्न 16 – केचप का ब्रिक्स मान कितना होता है?
उत्तर – 28 – 30
प्रश्न 17 – सूरजमुखी के तेल में विशेष रूप से किस अम्ल की मात्रा अधिक पायी जाती है?
उत्तर – लिनोलिक ।
प्रश्न 18 – खरपतवार पर कृत्रिम आवरण चढ़ाने को क्या कहते हैं?
उत्तर – मल्चिंग ।
प्रश्न 19 – धान की फसल में 1 किलोग्राम अनाज उत्पादन करने के लिए लगभग ______ लीटर पानी की आवश्यकता होती है।
उत्तर –  5000 लीटर पानी ।
प्रश्न 20 – चावल में जो प्रोटीन पाया जाता है उसे किस नाम से जाना जाता है?
उत्तर – ओराईजेनिन (Oryzenin)।
प्रश्न 21 – धान उत्पादन के अंतर्गत क्षेतफल के दृष्टिकोण से किस देश का धान उत्पादन का क्षेतफल सबसे अधिक है?
उत्तर – भारत ।
प्रश्न 22 – चावल उत्पादन में पूरे विश्व में कौन सा देश अग्रणीय है?
उत्तर – चीन.
प्रश्न 23 – चावल के उत्पादन में भारत कौन से स्थान पर है?
उत्तर – दूसरे
प्रश्न 24 – अंतर्राष्ट्रीय चावल अनुसंधान संस्थान (IRRI) का मुख्यालय कहाँ पर स्थित है?
उत्तर – मनीला (फिलीपींस) ।
 
प्रश्न 25 – राष्ट्रीय बालिका दिवस कब मनाया जाता है?
उत्तर – 24 जनवरी ।
प्रश्न 26 – विश्व मछली दिवस (World Fish Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 21 नवम्बर ।
प्रश्न 27 – राष्ट्रीय दुग्ध दिवस (National Milk Day) कब मनाया जाता है ?
उत्तर – 26 नवम्बर को राष्ट्रीय दुग्ध दिवस मनाया जाता है ।
प्रश्न 28 – धान्य फसलों का राजा कहलाता है (King of Cereal crops)
उत्तर – गेहूँ (Wheat) ।
प्रश्न 29 – धान्य फसलों की रानी कहलाती है (Queen of Cereals)
उत्तर – मक्का (Maize) ।
प्रश्न 30 – पीली क्रांति (Yellow revolution) किससे सम्बंधित है ?
उत्तर – तिलहन उत्पादन.
प्रश्न 31 – मिनी फर्टिलाइजर क्रॉप (Mini fertilizer crop) किसे कहते हैं?
उत्तर – अरहर (Pigeon pea) ।
प्रश्न 32 – आम के फल का प्रकार है-
उत्तर – Drup
प्रश्न 33 – टुंगरो रोग (Tungro) किस फसल से सम्बंधित है?
उत्तर – धान ।
प्रश्न 34 – धान में टुंगरो रोग (Tungro Disease of Paddy) का कारण है-
उत्तर – वायरस ।
प्रश्न 35 – विश्व मृदा दिवस (World Soil Day) कब मनाया जाता है?
उत्तर – 5 दिसम्बर को ।
_______

अवश्य पढ़ें – 

Objective Agriculture Part – 1  Click 
Objective Agriculture Part – 2  Click 
Objective Agriculture Part – 3  Click 
Objective Agriculture Part – 4  Click 
Objective Agriculture Part – 5  Click 
Objective Agriculture Part – 6  Click 
Objective Agriculture Part – 7  Click 
Objective Agriculture Part – 8  Click 
Objective Agriculture Part – 9  Click 
Objective Agriculture Part – 10  Click   

ऐसे ही आर्टिकल, वस्तुनिष्ठ प्रश्न, क्वीज, One liner, फैक्ट्स , MCQs रोज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें ।और आप हमारे इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज को भी फॉलो कर सकते हैं, इसमें आपको रोज कृषि से जुड़े रोचक तथ्य और क्विज मिलेंगे।

Leave a Comment