सहायक प्रबंधक (उपार्जन) परीक्षा 2023: प्रश्नों और उत्तरों का पूरा सेट | Assistant Manager (Procurement) Exam 2023: All Questions and Answer Key in hindi (Part-1)

सहायक प्रबंधक (उपार्जन) परीक्षा 2023: प्रश्नों और उत्तरों का पूरा सेट | Assistant Manager (Procurement) Exam 2023: All Questions and Answer Key in hindi (Part-1)

सहायक प्रबंधक (उपार्जन) [Assistant Manager (Procurement)] भर्ती परीक्षा 2023 छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल (सीजी व्यापम) द्वारा छत्तीसगढ़ राज्य लघु वन उपज (व्यापार और विकास) में सहायक प्रबंधक (उपार्जन) के पद के लिए 180 रिक्तियों को भरने के लिए आयोजित एक लिखित परीक्षा 13 जून 2023 को आयोजित की गई थी।

इसकी प्रश्न पुस्तिका की बात करें तो प्रश्न दो भागों में विभाजित थे, भाग 1 (अ) वानिकी विषय और भाग 1 (ब) कृषि और बागवानी व भाग 2 – राज्य का सामन्य अध्ययन, हिंदी भाषा एवं सामान्य अंग्रेजी। जिसमें परीक्षार्थी अपनी चयन किये गए विषय के अनुसार भाग 1 (अ) वानिकी विषय और भाग 1 (ब) कृषि और बागवानी में से किसी एक के प्रश्नों को हल कर सकते थे लेकिन भाग 2 – राज्य का सामन्य अध्ययन, हिंदी भाषा एवं सामान्य अंग्रेजी सभी के लिए कॉमन था।

इसमें कुल प्रश्नों की संख्या 125 व अधिकतम अंक 200 थे, जिसमें से भाग 1 (अ) वानिकी विषय / भाग 1 (ब) कृषि और बागवानी में कुल प्रश्नों की संख्या 75 थे जिसमें प्रत्येक प्रश्न पर 2 अंक शामिल थे। इस लेख में हम उपरोक्त दोनों विषयों के प्रश्नों को लेकर आये हैं जिसका यह पहला भाग है जिसमे कुल 25 प्रश्न हैं।

यह ब्लॉग पोस्ट में हम आपको सहायक प्रबंधक (उपार्जन) भर्ती परीक्षा 2023 परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों और उनके उत्तरों का एक पूरा सेट प्रदान करने वाले हैं, जिसमें 25 बहुविकल्पीय प्रश्न शामिल हैं।

 

Assistant Manager (Procurement) Exam (Forestry and Agriculture) 2023: Important MCQ with answer key – :

 

1. छत्तीसगढ़ में कौन सी वन वृक्षों की बाहुलता है?

A) साल

B) सागौन

C) शीशम

D) हल्दु

ANSWER= (A) साल

 

2. छत्तीसगढ़ में मुख्य रूप से पाए जाने वाला कृषि-वानिकी पद्धति है?

A) वन विज्ञान

B) कृषि-वानिकी

C) उद्यानिकी-वानिकी

D) वानिकी-चारागाह

ANSWER= (B) कृषि-वानिकी

 

3. वृक्ष की ऊंचाई मापने के दौरान त्रिकोणमिति के सिद्धांत पर कार्य करने वाला यंत्र?

A) एबेनीस लेवलर (Abneys leveller)

B) क्रिश्चियन हाइपसोमीटर (Christens hypsometer)

C) स्मीथिएन्स हाइपसोमीटर (Smythies hypsometer)

D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER= (B) क्रिश्चियन हाइपसोमीटर (Christens hypsometer)

 

4. कांगेर घाटी राष्ट्रीय उद्यान कहां अवस्थित है?

A) बस्तर

B) बिलासपुर

C) दन्तेवाड़ा

D) धमतरी

ANSWER= (A) बस्तर

 

5. क्वार्टर गर्थ फॉर्मूला का उपयोग निम्न में से किस गणना के लिए किया जाता है?

A) पेड़ की ऊंचाई

B) वृक्ष का व्यास

C) पेड़ का आयतन

D) पेड़ की आयु

ANSWER= (C) पेड़ का आयतन

 

6. छत्तीसगढ़ के साल वृक्षों को हानि पहुंचाने वाले कौन से कीट है?

A) भेदक (Borer)

B) चूसक (Sucker)

C) माइनर (Miner)

D) निष्पत्रक (Defoliator)

ANSWER= (A) भेदक (Borer)

 

7. कार्बन-सिक्वेस्ट्रेसन संबंधित है_

A) कार्बन डाइऑक्साइड

B) मीथेन

C) नाइट्रस ऑक्साइड

D) पानी

ANSWER= (A) कार्बन डाइऑक्साइड

 

8. भारत सरकार की वन रिपोर्ट के अनुसार छत्तीसगढ़ में वन आच्छादन है? 

A) 48.00 प्रतिशत

B) 46.07 प्रतिशत

C) 44.21 प्रतिशत

D) 43.55 प्रतिशत

ANSWER= (C) 44.21 प्रतिशत

 

9. पुनर्जनन की विधि के आधार पर वन का वर्गीकरण को जाना जाता है –

A) उच्च वन और कोप्पीस वन

B) शुष्क वन और मिश्रित वन

C) सामान्य वन और असामान्य वन

D) राज्य वन और सामुदायिक वन

ANSWER= (A) उच्च वन और कोप्पीस वन

 

10. विश्व ओजोन दिवस कब मनाया जाता है?

A) 15 सितंबर

B) 16 सितंबर

C) 18 सितंबर

D) 25 सितंबर

ANSWER= (B) 16 सितम्बर

 

11. पृथ्वी दिवस कब मनाया जाता है?

A) 21 अप्रेल

B) 22 अप्रेल

C) 23 अप्रेल

D) 22 मई

ANSWER= (B) 22 अप्रेल

 

12. किस ऊंचाई पर वृक्ष का डी. बी. एच. नापा जाता है?

A) 1.50 मीटर

B) 1.37 मीटर

C) 2.01 मीटर

D) 2.50 मीटर

ANSWER= (B) 1.37 मीटर

 

13. इनमें से कौनसी नर्सरी शैय्या वर्षा काल में बनाई जाती है?

A) ऊँची शैय्या

B) गहरी शैय्या

C) समतल शैय्या

D) इनमें से कोई नहीं

ANSWER= (A) ऊँची शैय्या

 

14. नत्रजन, फास्फोरस और पोटाश किस प्रकार के पोषक तत्वों के रूप में जाना जाता है?

A) Macro nutrients

B) Micro nutrients

C) Trace elements

D) Secondary nutrients

ANSWER= (A) Macro nutrients

 

15. इनमें से कौन जैविक कारक है?

A) तापमान

B) वर्षा

C) खरपतवार

D) मृदा

ANSWER= (C) खरपतवार

 

16. शीत मरुस्थल में वनीकरण के लिए निम्न में कौन सा वृक्ष समूह का वृक्षारोपण सबसे अधिक अपनाया जा सकता है?

A) Pinus and quercus

B) Salix and populus

C) Fraxinus and Fagus

D) Betula and Picea

ANSWER= (B) Salix and populus

 

17. शू-लास्ट बनाने में किस प्रजाति का उपयोग व्यापक रूप से होता है?

A) Salix alba

B) Dalbergia Sissoo

C) Mitragyna Parvifolia

D) Dysoxylum Malabaricum

ANSWER= (B) Dalbergia Sissoo

 

18. यूकेलिप्टस भारत में सर्वप्रथम किस वर्ष लाया गया?

A) 1880

B) 1720

C) 1790

D) 1830

ANSWER= (C) 1790

 

19. तटीय भूमि में वनीकरण के लिए सबसे उपयुक्त वृक्ष प्रजाति कौन सी होगी?

A) Anacardium occidentale

B) Cocos nucifera

C) Casuarina equisetifolia

D) Eucalyptus tereticornis

ANSWER= (C) Casuarina equisetifolia

 

20. सागौन के प्राकृतिक वनीकरण में कवर क्राप के रूप में कर्नाटक के किस प्रजाति का उपयोग किया जाता है?

A) Tephrosia candida

B) Imperata cylindrica

C) Amaranthus spp

D) Saccharum spp

ANSWER= (C) Amaranthus spp

 

21. पल्पवुड व पोल्स उत्पादन 6 से 8 वर्ष रोटेशन अवधि के लिए यूकेलिप्टस की वृक्षारोपण की क्या दूरी होनी चाहिए?

A) 3 × 2 मीटर

B) 3 × 3 मीटर

C) 2 × 2 मीटर

D) 2 × 1 मीटर

ANSWER= (2) 2 × 2 मीटर

 

22. केजूरिना इक्विसेटीफोलिया की लकड़ी (काष्ठ) का कैलोरी मान होता है?

A) 4950 k/Cals/kg

B) 5200 k/Cals/kg

C) 3500 4000/ k/Cals/kg

D) 4400 k/Cals/kg

ANSWER= (A) 4950 k/Cals/kg

 

23. प्राकृतिक छंटाई किस पौधे में अच्छी नहीं होती है?

A) Anthocephalus chinensis

B) Bombax ceiba

C) Eucalyptus spp

D) Alstonia macrophylla

ANSWER= (D) Alstonia macrophylla

 

24. निम्नलिखित में से किस प्रजाति का बड़े पैमाने पर वृक्षारोपण स्टंप का उपयोग करके होता है?

A) Tectona grandis

B) Shorea robusta

C) Polar deltoides

D) Ficus spp

ANSWER= (A) Tectona grandis

 

25. स्क्वैश रैकेट की कील तैयार करने के लिए निम्न में से किस प्रजाति का उपयोग किया जाता है?

A) Fraxinus Species

B) Salix spp

C) Betula spp

D) Michelia Champaca

ANSWER= Fraxinus Species

 

अपील :-  आपको यह Collection कैसा लगा कमेंट करके बताईये और अच्छा लगा हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि सभी तक ऐसा यूजफुल और फ्री मोक टेस्ट या क्विज पहुँच सके । धन्यवाद !

 

Reference –   यह MCQ/ quiz  छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मण्डल रायपुर (CG Vyapam) द्वारा आयोजित सहायक प्रबंधक (उपार्जन) संविदा भर्ती परीक्षा 2023 में पूछे गए प्रश्नों व उनके उत्तरों का संग्रह है। इसमें आपमे से किसी को लगे कि इस संग्रह में  कुछ गलत है या किसी भी प्रकार की कोई बात हो तो कृपया कमेंट कर हमें अवगत कराएं । धन्यवाद ! 
 
 

Leave a Comment