पादप प्रजनन से सम्बंधित महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी (Best 25 MCQs of Plant Breeding)
नीचे दिए गए MCQs / QUIZ बहुत से पुस्तकें व इंटरनेट की सहायता से बनाया गया है । जिससे AGRIFIELDEA को उम्मीद है कि यह आपके कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये लाभदायक सिद्ध होगा जैसे कि – STATE PAT, ICAR, IARI, JRF, RAEO, RHEO, Pre PG, JET, AO, AFO, ARO, Agriculture supervisor , BHU, PSC Etc.
Mock Test or Mcqs of Plant Breeding :-
Let’s Play –
ANSWER= (C) मधुमक्खी
2. जब संततियों की उत्तपत्ति नर एवं मादा यूग्मकों के संयोग या निषेचन के बिना होता है, तो इस प्रकार की जनन को क्या कहा जाता है ?
ANSWER= (B) अलैंगिक जनन (Asexual Reproduction)
3. जब नए पौधे की उत्पत्ति जनक पौधे के बीज या भ्रूण के अतिरिक्त अन्य किसी भाग से होता है तो उसे कहते हैं__
ANSWER= (A) कायिक जनन (Vegetative Reproduction)
4. घोंघे एवं शम्बूको द्वारा होने वाले पर-परागण को क्या कहते हैं ?
ANSWER= (C) मैलाकोफिली
5. शुद्ध वंशक्रम सिद्धांत (Pure Line Theory) का प्रतिपादन किसने किया ?
ANSWER= (B) जोहैनसन
6. ‘अर्कावती’ निम्न में से किसकी एक प्रजाति है ?
ANSWER= (D) अंगूर
7. जब भ्रूण का विकास Egg cell में होता है तो इसे कहते हैं :-
ANSWER= (B) Parthenogenesis (अनिषेक जनन)
8. जब पुष्पों में केवल नर युग्मक यानि सिर्फ पुंकेसर पाया जाता है तो इस प्रकार के पुष्प को कहते हैं ?
ANSWER= (B) पुंकेसरी (Staminate)
9. जब स्त्रीकेसरी तथा पुंकेसरी पुष्प एक ही पौधे पर पाए जाते हैं तो ऐसे पौधे कहलाते हैं –
ANSWER= (A) Monoecious (उभयलिंगाश्रयी)
10. जब स्त्रीकेसरी पुष्प व पुंकेसरी पुष्प दोनों अलग-अलग पौधे में पाया जाता है तो ऐसे पौधे कहलाते हैं –
ANSWER= (B) Dioecious (एकलिंगाश्रयी)
11. जब स्त्रीकेसर तथा पुंकेसर दोनों एक ही पुष्प में उपस्थित हो तो ऐसे पुष्पों को कहते हैं__
ANSWER= (C) Hermaphrodite (उभयलिंगी)
12. अमरूद की प्रसिद्ध प्रजाति लखनऊ -49 का नया नाम क्या है ?
ANSWER= (B) Sardar Guava
13. जब किसी पुष्प की परागकोष का परागकण उसी पुष्पा या उसी पौधे के अन्य पुष्प के वर्तिकाग्र पर पहुंचता है तो इस प्रकार के परागण को क्या कहा जाता है ?
ANSWER= (A) स्वपरागण (Self Pollination)
14. जब किसी पुष्प के परागकोष का परागकण किसी अन्य पौधे की पुष्प के वर्तिकाग्र पर पहुंचती है तो इस प्रकार के परागण को क्या कहते हैं ?
ANSWER= (B) पर-परागण (Cross Pollination)
15. पपीते की गाइनोडायोसिस किस्म निम्नलिखित में से कौन सी है ?
ANSWER= (A) हनी ड्यू
16. ‘अर्का राजहंस’ निम्नलिखित में से किसका एक किस्म है ?
ANSWER= (B) खरबूजा
17. पौधे का वह वानस्पतिक भाग जो मातृ वृक्ष से अलग होने के बाद भी अपने खोए हुए भाग को पुनः प्राप्त कर नया पौधा उत्पन्न करने की क्षमता रखता है, वह कहलाता है___
ANSWER= (A) कटिंग/कलम (Cutting)
18. अमरूद का उत्पत्ति स्थान निम्नलिखित में से कौन सा है ?
ANSWER= (C) ट्रॉपिकल अमेरिका
19. निम्नलिखित में से कौन-सा एक फसल स्वपरागित फसल है ?
ANSWER= (B) गेहूं
20 आम की निरंतर फलने वाली या निरन्तर फलन वाली किस्म है:-
ANSWER= (C) नीलम
21. ‘पंत सम्राट’ निम्न में से किसका एक किस्म है ?
ANSWER= (C) बैगन (Brinjal)
22. पादप प्रजनन के सिद्धांतों व विधियों का उपयोग करते हुए तैयार की गयी कपास की प्रथम संकर किस्म कौन सी है ?
ANSWER= (D) H 4
23. बैक क्रॉस (Back Cross) होता है___
ANSWER= (C) F1 × किसी जनक में
24. सरसों में उपस्थित अम्ल जो मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक होता है :-
ANSWER= (A) इरुसिक अम्ल
25. किसी जीव के किसी लक्षण में हुए अचानक एवं वंशागत परिवर्तन कहलाता है –
ANSWER= ?
Mutation
Mutation