एग्रोनॉमी के महत्वपूर्ण वस्तुनिष्ठ प्रश्न (MCQ of Agronomy in Hindi)
नीचे दिए गए MCQs / QUIZ बहुत से पुस्तकें व इंटरनेट की सहायता से बनाया गया है । जिससे हमे उम्मीद है कि यह आपके कृषि से सम्बंधित विभिन्न विषयों के प्रतियोगी परीक्षाओं के लिये लाभदायक सिद्ध होगा जैसे कि – STATE PAT, ICAR, IARI, JRF, Agriculture teacher, RAEO, RHEO, Pre PG, JET, AO, AFO, ARO, Agriculture supervisor , BHU, PSC Etc.
Mock Test or MCQ of Agronomy :-
Let’s Play –
ANSWER= (A) रोपाई के 6 – 8 दिन बाद
2. फसल बीजों की बुआई करते समय किस बात का विशेष ध्यान रखना चाहिए?
ANSWER= (D) उपरोक्त सभी
3. निम्नलिखित में से बुआई की किस विधि में अधिकतम बीज दर की आवश्यकता होती है?
ANSWER= (B) छिड़कवा विधि
4. पौधे के थरहों को तैयार खेतों में लगाने की प्रक्रिया क्या कहलाती है?
ANSWER= (C) Transplanting
5. भूमि की प्रति इकाई क्षेत्रफल में बुआई के लिए आवश्यक बीज की मात्रा क्या कहलाती है?
ANSWER= (A) बीज दर
6. बीज दर मुख्यतः निर्भर करता है-
ANSWER= (D) उपर्युक्त अभी
7. फसल बुआई में फसलों की कतार से कतार व पौधे से पौधे की दूरी क्या कहलाती है ?
ANSWER= (B) अंतरण (Spacing)
8. भूमि के एक इकाई क्षेत्रफल में रखे जाने वाली पौधों की संख्या को क्या कहते हैं?
ANSWER= (C) पौध संख्या या पौध घनत्व
9. खड़ी फसलों में भूमि में कर्षण क्रियाएं करना जैसे – निंदाई-गुड़ाई, मिट्टी चढ़ाना, विरलीकरण, इत्यादि क्रियाएं क्या कहलाती है?
ANSWER= (C) अन्तः कृषि क्रियाएं (Intercultural operation)
10. पौधों से उपयोगी भाग अथवा अंतिम आर्थिक उत्पाद के भाग को काटने, बुनने, तोड़ने, खोदने या इनके संयोग को करने की क्रिया क्या कहलाती है?
ANSWER= (D) हार्वेस्टिंग (Harvesting)
11. भूमि की उर्वरा शक्ति बढ़ाने के लिए भूमि में जीवांश पदार्थ की मात्रा को बढ़ाने के उद्देश्य से कुछ फसलों को भूमि में उगाया जाता है तथा उसी भूमि में जुताई करके दबा दिया जाता है, ऐसी फसलें कहलाती है_
ANSWER= (D) हरी खाद वाली फसलें
12. बीज या दानों की नमी की मात्रा को एक सुरक्षित सीमा तक कम करने के क्रिया क्या कहलाती है?
ANSWER= (C) Drying
13. उत्पाद से बाहरी तथा असमान चीजों को धोकर, छानकर, हाथों से चुनकर अथवा कोई अन्य मशीनी माध्यम से अलग करने की क्रिया को क्या कहते हैं?
ANSWER= (D) Cleaning
14. मक्का कौन से कुल का पौधा है?
ANSWER= (A) ग्रेमीनी/पोएसी
15. चना, अरहर तथा उड़द किस कुल से सम्बंधित है?
ANSWER= (B) लेग्यूमिनेसी
16. आलू, भाटा, मिर्ची व टमाटर कौन से कुल का पौधा है?
ANSWER= (C) सोलेनेसी
17. जूट निम्नलिखित में से कौन से कुल का पौधा है?
ANSWER= (B) टीलिएसी
18. प्याज कौन सी कुल का पौधा है?
ANSWER= (D) लिलिएसी
19. निम्नलिखित में से कौन सी एक फसल अन्न वाली फसलों के अंतर्गत नही आती?
ANSWER= (C) मसूर
20. निम्नलिखित फसलों में से कौन सी एक फसल तेल वाली फसलों के अंतर्गत आती है?
ANSWER= (B) रामतिल
21. निम्नलिखित में दाल वाली फसल है-
ANSWER= (D) उपर्युक्त सभी
22. निम्नलिखित में से कौन से वर्ग की फसलें प्रोटीन का मुख्य स्रोत होती है?
ANSWER= (D) दलहनी फसलें
23. अनुपयुक्त परिस्थितियों के कारण जब मुख्य फसले खेत में असफल हो जाती है तब कुछ फसलें विकल्प के रूप में उगाई जाती है, ऐसी फसलें कहलाती है__
ANSWER= (B) कैच क्रॉप (Catch Crop)
24. वे फसलें जो प्रथम वर्ष में अपनी वानस्पतिक वृद्धि करते हैं तथा दूसरे वर्ष में फूलते हैं एवं बीज उत्पादन करते हैं
ANSWER= (B) द्विवर्षीय फसल
25. फसलों की समय पर कटाई क्यो जरूरी है?
ANSWER= ?
D sahi hai
…..D…..😊
Ans. D hoga
D. Sahi h
D. Sahi h
Answer is D.
all
D
D
All of above (D) 🙃🥰
All of the above (D) 🙃🥰