CG RAEO Agricultural Free Mock Test: फ्रेन्डस अभी आप छत्तीसगढ़ ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (RAEO) के लिए फ्री में Mock test देने वाले हैं। इसमें जितने भी प्रश्नो का संग्रह है वह छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा आयोजित किये गये CG RAEO परीक्षा में पूछे गए प्रश्न है। यह टेस्ट पार्ट 1 है जिसमे CG RAEO 2024 के 20 प्रश्नों को शामिल किया गया है।
नोटः Mock Test देने के बाद नीचे ‘Finish‘ बटन को क्लिक करके अपना रिजल्ट तुरंत देख सकते हैं।
CG RAEO Agricultural Free Mock Test
#1. छत्तीसगढ़ में सिंचाई का सबसे प्रमुख स्त्रोत है –
#2. कमांड क्षेत्र विकास कार्यक्रम शुरू किया गया था –
#3. NIBSM का पूरा नाम क्या है?
#4. रजत क्रांति ___________ से संबंधित है –
#5. आकस्मिक फसल योजना क्या है?
#6. संतृप्त मृदा से जल का नीचे की ओर बहाव कहलाता है –
#7. भारतीय कृषि जैव तकनीकी संस्थान (Indian Institute of Agricultural Biotechnology) स्थित है –
#8. रॉक फास्फेट का प्रयोग किस प्रकार की मिट्टी में किया जाता है?
#9. मुख्य फसल को प्रकृति की अनिश्चितताओं से बचने और फसल को सहायता प्रदान करने के लिए उगाई जाने वाली फसल कहलाती है –
#10. वर्ष 2023 _____________ से संबंधित है –
#11. भारत में 2020 – 21 में कुल तिलहन उत्पादन –
#12. निम्नलिखित में से किसे ‘सस्य विज्ञान के जनक (Father of Agronomy)’ के रूप में जाना जाता है?
#13. निम्नलिखित में से कौन सा बाजरा पर परजीवी खरपतवार है?
#14. छत्तीसगढ़ में धान की किस किस्म ने ‘जी.आई.’ टैग प्राप्त किया है?
#15. धान में मचाई (पडलिंग) का मुख्य उद्देश्य निम्नलिखित में से कौन सा है?
#16. आवरण फसल कौन सी है?
#17. निम्नलिखित में से कौन सा बारहमासी खरपतवार का उदाहरण है?
#18. मृदा का स्थूल घनत्व है –
#19. भारत की योजना आयोग के अनुसार भारत में कितने कृषि जलवायु क्षेत्र मौजूद है?
#20. बरसीम का बीज दर है –