General Agriculture
Part – 1
_________________________
प्रश्न 1 – कृषि विज्ञान की वह शाखा जिसके अंतर्गत फल, फूल एवं सब्जियों का अध्ययन किया जाता है –
उत्तर – उद्यान विज्ञान या उद्यानिकी (Horticulture) ।
प्रश्न 2 – ‘Agronomy’ (एग्रोनोमी) शब्द कहाँ से लिया गया है ?
उत्तर – एग्रोनोमी ग्रीक भाषा के दो शब्दों से मिलकर बना है ‘Agros’ एवं ‘Nomos’ [जिसमे Agros’ = Field (भूमि) एवं ‘Nomos’ = Manage (प्रबंधन) होता है ]
प्रश्न 3 – विज्ञान की एक शाखा ‘Entomology’ के अंतर्गत किसका अध्ययन किया जाता है ?
उत्तर – कीटों का ।
प्रश्न 4 – हल का आविष्कार हुआ –
उत्तर – 2900 ई.पू. में ।
प्रश्न 5 – 1943 के Great Bengal Famine (बंगाल में महामारी) का कारण था ?
उत्तर – Helminthisporium oryzae (धान का भूरा धब्बा रोग) ।
प्रश्न 6 – Soil – ‘Solum’ से लिया गया है जो कि एक _______ शब्द है ?
उत्तर – लैटिन शब्द ।
प्रश्न 7 – मानसून (Monsoon) शब्द किससे लिया गया है ?
उत्तर – अरेबिक शब्द – ‘Mausim’ से जिसका अर्थ है – सीजन ।
प्रश्न 8 – Fungicide दो लैटिन शब्द Fungus और caedo से मिलकर बना है इसमें caedo का अर्थ क्या होता है ?
उत्तर – मारना (To Kill) .
प्रश्न 9 – मानव ने खेती करना कब प्रारंभ किया ?
उत्तर – 7500 ई. पू.
प्रश्न 10 – मानव का सबसे पहला पालतू जानवर (शिकार के उद्देश्य से) –
उत्तर – कुत्ता ।
प्रश्न 11 – मानव का सबसे पहला पालतू जानवर (पशुपालन के दृष्टिकोण से) –
उत्तर – भेड़ (Sheep) .
प्रश्न 12 – भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (Indian Agriculture Research Institute) की स्थापना कब व कहाँ हुई थी ?
उत्तर – 1 अप्रेल 1905, पूसा बिहार में ।
प्रश्न 13 – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (Indian Council of Agricultural Research) की स्थापना कब व कहाँ हुई थी ?
उत्तर – 16 जुलाई 1929 को नई दिल्ली में ।
प्रश्न 14 – भारत का प्रथम कृषि विश्वविद्यालय कौन सा है ?
उत्तर – गोविन्द बल्लभ पन्त कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (पंतनगर, उत्तराखंड)
प्रश्न 15 – भारत की प्रथम कृषि विश्वविद्यालय गोविंद वल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (पंतनगर) की स्थापना कब की गई ?
उत्तर – 17 नवम्बर 1960.
प्रश्न 16 – Indian Agriculture Research Institute का पुराना नाम है –
उत्तर – Imperial Agriculture Research Institute.
प्रश्न 17 – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के पहले महानिदेशक (First DG of ICAR) थे –
उत्तर – Dr. B.P. Pal
प्रश्न 18 – भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) के पहले प्रेसिडेंट (First President of ICAR) थे –
उत्तर – Sir Muhammad Habibullah.
प्रश्न 19 – एक टन बराबर होता है –
उत्तर – 907 किलोग्राम ।
प्रश्न 20 – क्षेत्रफल की दृष्टि से भारत का सबसे बड़ा राज्य कौन सा है ?
उत्तर – राजस्थान ।
प्रश्न 21 – भारत में सबसे अधिक वन क्षेत्र किस राज्य में है –
उत्तर – मध्यप्रदेश ।
प्रश्न 22 – भारत की औसत वार्षिक वर्षा है (मिलीमीटर में) –
उत्तर – 1194 mm.
प्रश्न 23 – एक प्रशिद्ध पुस्तक साइलेंट स्प्रिंग (Silent Spring) जो कीटनाशकों के अंधाधुंध उपयोग के कारण होने वाले प्रतिकूल पर्यावरणीय प्रभाव के बारे में बताता है । इस पुस्तक के लेखक कौन है ?
उत्तर – Rachel Carson.
प्रश्न 24 – प्रथम कृषि विज्ञान केन्द्र (KVK) की स्थापना कब और कहां हुई ?
उत्तर – 1974, पांडिचेरी में ।
प्रश्न 25 – राष्ट्रीय बीज निगम (NSC) की स्थापना कब की गई ?
उत्तर – 19 मार्च 1963.
प्रश्न 26 – केंद्रीय धान अनुसंधान संस्थान कहाँ पर स्थापित है ?
उत्तर – कटक (उड़ीसा) ।
प्रश्न 27 – प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (PGSY) की शुरुआत कब हुई ?
उत्तर – सन 2000 .
प्रश्न 28 – प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना की शुरुआत हुई –
उत्तर – 18 फरवरी 2016.
प्रश्न 29 – किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना कब शुरू हुई ?
उत्तर – अगस्त 1998 .
प्रश्न 30 – नाबार्ड {(NABARD) National Bank for Agriculture and Rural Development} की स्थापना कब हुई ?
उत्तर – 12 जुलाई 1982.
प्रश्न 31 – R.B.I. (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) की स्थापना कब हुई ?
उत्तर – 1 अप्रेल 1935.
प्रश्न 32 – IVRI (Indian Veterinary Research Institute) कहाँ पर स्थापित है ?
उत्तर – इज्जतनगर (उत्तरप्रदेश) .
प्रश्न 33 – पृथ्वी/भूमि की ऊपरी उपजाऊ परत क्या कहलाती है जो पेड़ – पौधों को उगने के लिए सहारा प्रदान करती है ?
उत्तर – मृदा (Soil)
प्रश्न 34 – सब्जियों की खेती का अध्ययन कहलाता है –
उत्तर – ओलेरीकल्चर (Olericulture)
प्रश्न 35 – फूलों की खेती का अध्ययन कहलाता है –
उत्तर – फ्लोरीकल्चर (Floriculture)
प्रश्न 36 – फलों की खेती का अध्ययन कहलाता है –
उत्तर – पोमोलॉजी (Pomology)
प्रश्न 37 – घासों की खेती का अध्ययन क्या कहलाता है ?
उत्तर – एग्रोस्टोलॉजी (Agrostology)
प्रश्न 38 – शाक झाड़ियों का अध्ययन क्या कहलाता है ?
उत्तर – अरबोरीकल्चर (Arboriculture)
प्रश्न 39 – रेशम कीट की खेती व उसका अध्ययन क्या कहलाता है ?
उत्तर – सेरीकल्चर (Sericulture)
प्रश्न 40 – रेगिस्तान का अध्ययन क्या कहलाता है ?
उत्तर – इरेमोलॉजी (Eremology)
प्रश्न 41 – मधुमक्खी पालन को क्या कहते हैं ?
उत्तर – एपीकल्चर (Apiculture)
प्रश्न 42 – शहतूत की खेती क्या कहलाता है ?
उत्तर – मोरीकल्चर (Moriculture)
प्रश्न 43 – लाख कीटों का पालन कहलाता है –
उत्तर – लाक कल्चर (Lac Culture)
प्रश्न 44 – मछली पालन कहलाता है –
उत्तर – पिसीकल्चर (Pisciculture)
प्रश्न 45 – अंगूर की खेती का अध्ययन क्या कहलाता है ?
उत्तर – विटीकल्चर (Viticulture)
प्रश्न 46 – चाय की खेती का अध्ययन कहलाता है –
उत्तर – Tsiology.
प्रश्न 47 – सबसे अधिक कीटनाशकों का प्रयोग किस फसल में किया जाता है ?
उत्तर – कपास ।
प्रश्न 48 – धान का उत्पत्ती स्थान (Origin) है –
उत्तर – इंडिया व बर्मा ।
प्रश्न 49 – धान का वानस्पतिक नाम है –
उत्तर – ओराइजा सटाइवा (Oryza sativa).
प्रश्न 50 – धान का पुष्पक्रम (Inflorescence) कहलाता है ?
उत्तर – पेनिकल ।
● अवश्य पढ़ें (General Agriculture in Hindi) 👇 –
Objective Agriculture Part – 1 | Click |
Objective Agriculture Part – 2 | Click |
Objective Agriculture Part – 3 | Click |
Objective Agriculture Part – 4 | Click |
Objective Agriculture Part – 5 | Click |
Objective Agriculture Part – 6 | Click |
Objective Agriculture Part – 7 | Click |
Objective Agriculture Part – 8 | Click |
Objective Agriculture Part – 9 | Click |
Objective Agriculture Part – 10 | Click |