कृषि की शाखाओ (Branches of Agriculture in Hindi) का विस्तार से वर्णन नीचे दिया गया है –
कृषि की मुख्य शाखाएं (Main Branches of Agriculture in Hindi)
(1) Agronomy (सस्य विज्ञान) :-
सस्य विज्ञान की परिभाषा –
Definition of Agronomy in Hindi –
इन्हें भी पढ़े – Father of different fields/Decipline in Agriculture ●
(2) Horticulture (उद्यान विज्ञान) :-
अतः उद्यान विज्ञान कृषि की वह शाखा है जिसमे उद्यानो में लगाये जाने वाले पौधे अथवा फसलो का अध्ययन किया जाता है ।
Father of Horticultur in India –
M.H. Marigowda
(3) Soil Science (मृदा विज्ञान):-
मृदा विज्ञान (Soil Science) लैटिन के दो शब्दोंं से मिलकर बना है –
मृदा विज्ञान के अंतर्गत मृदा निर्माण, मृदा वर्गीकरण, मृदा के भौतिक, रासायनिक तथा जैविक गुणों ,उर्वरता एवं मृदा के प्रबंधन का अध्ययन किया जाता है ।
Father of Soil Science-
मृदा विज्ञान के जनक – Vasily Vasil Dokuchaev
(4) Animal Science/Animal Husbandry (पशुपालन) –
पशुपालन वह विज्ञान है जिसमें पशुओं का पालन- पोषण, प्रजनन, एवं उनकी सुरक्षा व्यवस्था का अध्ययन किया जाता है ।
पशुपालन की परिभाषा –
Definition of Animal Husbandry
सबसे पहला पालतू जानवर –
First Pet Animal –
क्या आप जानते हैं आदिमानव का सबसे पहला पालतू जानवर कुत्ता था जो कि शिकार करने के लिए था लेकिन पशुपालन के दृष्टिकोण से देखा जाए तो सबसे पहला पालतू जानवर (8700 BC) भेड़ (Sheep) था उसके बाद बकरी (7700 BC)
(5) Entomology (कीट विज्ञान):-
Definition of Entomology in Hindi-
कीट विज्ञान की परिभाषा –
Entomology के जनक किसे कहा जाता है ?
Father of Entomology – विलियम किर्बी
कृषि अभियांत्रिकी कृषि की वह शाखा है जिसके अंतर्गत फसल उत्पादन एवं प्रसंस्करण में प्रयुक्त सभी प्रकार के कृषि उपकरणों, यंत्रों का अध्ययन किया जाता है ।
(7) Plant Breeding (पादप प्रजनन) :-
Definition of Plant Breeding in Hindi
पादप प्रजनन की परिभाषा –
पादप प्रजनन के द्वारा ही नई फसल किस्मों के विकास किया जाता है ।
(8) Plant Pathology (पादप रोग विज्ञान):-
पौध रोग विज्ञान की परिभाषा –
Definition of Plant Pathology in Hindi –
Plant Pathology के जनक किसे कहा जाता है ?
Father of Plant Pathology –
(9) Agriculture Economics (कृषि अर्थशास्त्र) :-
कृषि अर्थशास्त्र में कृषि तथा कृषि फार्म के आय-व्यय अथवा कृषि से संबंधित लोगों के आय-व्यय का अध्ययन किया जाता है ।
कृषि अर्थशास्त्र में फसल उत्पादन तथा पशुपालन में अर्थशास्त्र के सिद्धांतों या नियमो को लागू किया जाता है ।
Father of Agriculture Economic – Henry Charles Taylor
(10) Plant Physiology (पादप कार्यिकी):-
Definition of Plant Physiology –
Father of Plant Physiology –
पादप कार्यिकी के जनक :- STEPHEN HALES
(11) Nematology (सूत्रकृमि विज्ञान) :-
Image source- pixels |
इसके अंतर्गत फसलों के जलीय व थलीय परजीवी सूत्रकृमियों तथा उनका पौधों पर प्रभाव का अध्ययन किया जाता है ।
सूत्रकृमियों से पौधों को लाभ या हानि दोनो होते हैं ।
(12) Forestry (वानिकी) :-
वानिकी के अंतर्गत वनों व वन्य पौधों तथा उनके प्रबंधन का अध्ययन किया जाता है ।
13. Agriculture Extension (कृषि प्रसार) :-
Agriculture Extension (कृषि विस्तार) –
कृषि विस्तार की परिभाषा-
Definition of Agriculture Extension –
PDF Download link
आप ऐसे ही एग्रीकल्चर से सम्बंधित आर्टिकल वो भी हिंदी मे व एग्रीकल्चर व इससे सम्बंधित विषयो में Quiz / MCQs बिल्कुल free में पढ़ना चाहते हैं तो कृपया हमारे इस वेबसाइट पर बहुत से पोस्ट फ्री में उपलब्ध है उसे भी देख सकते हैं। इसी तरह एग्रीकल्चर से जुड़े नए नए व विभिन्न प्रकार के फैक्ट्स व Quiz/MCQs के बारे में जानना चाहते हैं तो हमारे इंस्टाग्राम व फेसबुक पेज को फॉलो व लाइक जरूर कर दीजिएगा । 🙏 – AGRIFIELDEA.
Chintu choudhary
Please book download your best channel
Very informative information for (agronomy in hindi) .
Thanks..