KCC (किसान क्रेडिट कार्ड)
परिचय (किसान क्रेडिट कार्ड)
किसानों को कृषि कार्यों के लिए अक्सर पैसों की आवश्यकता पड़ती है। कम पैसों की आवश्यकता हो तो किसान अपने रिश्तेदारों या जमींदारों अथवा साहूकारों से भी ले लेते हैं । लेकिन ऐसे में कभी-कभी किसानों को अधिक ब्याज देना पड़ सकता है और साहूकार या जमींदार भी कभी-कभी किसान की मजबूरी का फायदा उठा कर उसे अधिक ब्याज दर पर ऋण दे देते हैं । इससे किसान को आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है ।
किसानों की इन्हीं समस्याओं का हल करने के लिए सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना की शुरुआत की है ।
क्या है किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना?
किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan credit card) भारत सरकार द्वारा छोटे और मध्यम वर्ग के किसानों की आर्थिक जरूरतों को पूरा करने के लिए शुरू की गई एक योजना है ।
किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत किसानों को कम ब्याज दर पर लोन दिया जाता है । इसमें भी अगर किसान समय पर भुगतान कर देते हैं तो ब्याज में कुछ फीसदी तक छूट भी दिया जाता है ।
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना को भारत सरकार, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया एवं नाबार्ड द्वारा सन 1998 में शुरू किया गया जिसका उद्देश्य किसानों को कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध कराना है।
किसान क्रेडिट कार्ड की अवधि 5 वर्ष होती है लेकिन 5 वर्ष बाद किसान इसे पुनः नवीनीकरण करवा सकते हैं ।
KCC in Hindi के बारे में पूरा जानने के लिए आगे बने रहें । Keep reading….
KCC (किसान क्रेडिट कार्ड) की ब्याज दर बैंक अनुसार –
KCC के तहत मुख्य बैंकों की ब्याज दर list निम्नलिखित है –
Banks | KCC Interest Rate |
---|---|
SBI किसान क्रेडिट कार्ड | अधिकतम 7 % (3 लाख रुपये से कम की लोन पर 2 % प्रतिवर्ष छूट) |
PNB KCC | न्यूनतम 7 % / वर्ष |
HDFC KCC | न्यूनतम 9 % /वर्ष |
Axis Bank KCC | 8.85 % + छूट |
महाबैंक KCC | न्यूनतम 7 % |
इंडियन ओवरसीज बैंक KCC | 7 % + छूट |
यूको बैंक KCC | 7 % + छूट |
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) के लिए पात्रता व आवश्यक शर्तें –
पहले किसान क्रेडिट कार्ड ऋण केवल खेती किसानी करने वाले किसानों को ही दिया जाता था। बाद में पशुपालन, डेयरी मछली पालन, मुर्गी पालन आदि कृषि के उद्यम चलाने वाले किसानों को भी दिया जाने लगा।
● आज किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ कृषि या अन्य कृषि से जुड़ी गतिविधियों यहां तक कि कुछ गैर कृषि गतिविधियों में लगे लोग भी ले सकते हैं।
● इसके लिए किसान का उम्र 18 से 75 वर्ष होना चाहिए।
● किसान के पास कृषि भूमि होना चाहिए इसके अलावा भी अन्य उद्यम चलाने वाले उद्यमी को उसके व्यवसाय का प्रमाण के अनुसार KCC ऋण दिया जाता है
● आपका सिबिल स्कोर 675 से अधिक होना चाहिए । सिबिल स्कोर यानीकि किसी भी बैंक अथवा वित्तीय संस्था से लिया गया ऋण का पुनर्भुगतान आपने कैसा किया है, उसी के अनुसार आपकी सिविल रेटिंग निर्भर करती है।
● जो किसान, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी हैं उनमें से हर किसान को KCC लोन के लिए पात्र माना गया है, क्योंकि ऐसे किसान की दस्तावेज पहले से ही जमा होती है ।
KCC के लिए आवश्यक दस्तावेज –
किसान क्रेडिट कार्ड में आवेदन करने हेतु बैंकों में KYC की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कुछ दस्तावेजों की आवश्यकता होती है।
1. पहचान पत्र – जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड, मतदाता पहचान पत्र, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, नरेगा द्वारा जारी किया गया जॉब कार्ड इत्यादि ।
2. पासपोर्ट साइज फोटो – आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो ।
3. पते का प्रमाण – ऐसी पहचान पत्र जिसमें आवेदक का पूरा पता अंकित हो जैसे – आधार कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, बैंक स्टेटमेंट इत्यादि।
4. आय का प्रमाण – सैलरी स्लिप जो 3 महीने से पुरानी ना हो, आय प्रमाण पत्र, बैंक स्टेटमेंट इत्यादि।
5. जमीन की कागजात / खसरा इत्यादि ।
किसान क्रेडिट कार्ड के फायदे | Benefits of KCC –
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) योजना से किसानों को कई लाभ मिले हैं जो निम्नलिखित है –
1. किसान क्रेडिट कार्ड योजना का सबसे बड़ा लाभ यह है कि किसानों को बहुत ही कम ब्याज दर पर ऋण आसानी से मिल जाता है। उसमें भी अगर किसान इस ऋण का समय रहते भुगतान कर देते हैं तो और कुछ फीसदी तक ब्याज दर कम हो जाता है । 7% ब्याज दर में समय रहते भुगतान करने पर 3% की छूट मिलती है यानी कि कुल मिलाकर 4% ब्याज दर पर किसानों को ऋण मुहैया हो जाता है)
2. सरकार ने किसान क्रेडिट कार्ड की शर्तें बहुत ही आसान कर दिया है जिसे कोई भी किसान बड़ी आसानी से पूरा कर सकता है ।
3. बैंकों में कुछ दस्तावेज देखकर बहुत ही कम समय में किसान, किसान क्रेडिट कार्ड (KCC) बनवा सकते हैं ।
4. किसानों को साहूकारों व जमींदारों से मुक्ति मिल गई है, क्योंकि किसान क्रेडिट कार्ड के आने से किसानों को बहुत ही कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध हो जाता है । जिससे किसानों को अब इन साहूकारों से ऋण लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती है ।
5. किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण मिलने से किसानों की सभी कृषि कार्य समय पर पूरा हो जाता है । यहां तक कि कृषि के लिए सभी आवश्यक जरूरते समय पर पूरा हो जाता है।
6. किसानों को मात्र 4% ब्याज दर पर 3 लाख रुपये तक का ऋण उपलब्ध हो जाता है।
7. कई बैंकों से KCC खाता धारक को ATM कम डेबिट कार्ड फ्री में जारी किए जाते हैं।
8. इस योजना के तहत 1.60 लाख रुपए तक का लोन लेने के लिए जमीन को बंधक रखने की आवश्यकता नहीं होती कोई गारंटी नहीं देनी पड़ती है।
9. किसान क्रेडिट कार्ड योजना की यह खास बात है कि किसान जब भी ऋण का भुगतान करवा देता है तो भुगतान करवाते ही वह वापस लोन लेने का पात्र हो जाता है।
FAQ – सवाल और जवाब
प्रश्न 1. KCC का पूरा नाम क्या है?
उत्तर – KCC का पूरा नाम Kisan Credit Card (किसान क्रेडिट कार्ड) है।
प्रश्न 2. KCC क्या है ?
उत्तर – KCC यानिकि किसान क्रेडिट कार्ड, इस योजना के अंतर्गत किसानों को बहुत ही कम ब्याज दर पर ऋण दिया जाता है।
प्रश्न 3. KCC की वैधता कितने साल के लिए होता है?
उत्तर – किसान क्रेडिट कार्ड की वैधता कम समय (Short term) 5 साल के लिए होता है।
प्रश्न 4. KCC लोन न चुकाने पर क्या होता है ?
उत्तर – लोन न चुकाने पर आपको कोर्ट का चक्कर लगाना पड़ सकता है। यदि आपने उस लोन के लिए कोई सम्पत्ति गिरवी रखी है तो आपकी लोन न चुकाने की स्थिति में बैंक आपकी सम्पत्ति की नीलामी भी कर सकता है।
प्रश्न 5. किसान क्रेडिट कार्ड से पैसे निकालने पर कितना ब्याज लगता है?
उत्तर – केसीसी में 3 लाख रुपये का कर्ज 7 फीसदी सालाना ब्याज पर उपलब्ध है । इस कर्ज को अगर किसान सही समय पर लौटाते हैं तो उन्हें इसमें 3 फीसदी और छूट मिल जाती है. इस तरह से यह 4 फीसदी हो जाता है ।
प्रश्न 6. KCC लोन के लिए कौन सा बैंक अच्छा है ?
उत्तर – KCC लोन के लिए कौन सा बैंक अच्छा है यह बैंक की ब्याज दर और उसकी सुविधाओं पर निर्भर करता है। आप ऋण लेने के लिए पहले सभी बैंकों का Analysis कर सकते हैं।
प्रश्न 7. किसान क्रेडिट कार्ड के क्या फायदे हैं ?
उत्तर –
- कम ब्याज दर पर ऋण उपलब्ध,
- आसानी से व कम समय में लोन मिल जाता है
- किसानों को साहूकारों से अधिक ब्याज पर लोन नही लेना पड़ता।
- 1.60 लाख रुपये तक के लोन बिना किसी security के दिया जाता है
- किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से ऋण मिलने से किसानों की सभी कृषि कार्य समय पर पूरा हो जाता है ।
- जैसे ही लोन का भुगतान हो जाता है किसान उसी समय और लोन लेने का पात्र हो जाता है।
प्रश्न 8. क्या किसान क्रेडिट कार्ड सामान्य क्रेडिट कार्ड की तरह ही है?
उत्तर – नही किसान क्रेडिट कार्ड बाकी क्रेडिट कार्ड से अलग है, किसान क्रेडिट कार्ड से किसानों को बैंक के माध्यम से कम ब्याज पर ऋण मिल जाता है।
प्रश्न 9. किसान क्रेडिट कार्ड योजना कब शुरू हुई थी ?
उत्तर – किसान क्रेडिट कार्ड योजना 1998 ईस्वी में शुरू हुई है।
प्रश्न 10. किसान क्रेडिट कार्ड कैसे बनवाएं?
उत्तर – किसान , किसान क्रेडिट कार्ड बड़े आसानी से बना सकते हैं। इसके लिए आप अपने बैंक में इसके लिए सभी आवश्यक दस्तावेज जमा कर सकते हैं, KYC पूरी होने पर आपकी KCC बन जाएगी।
अपील :-
हमे उम्मीद है कि हमने जो भी आपको बताया वह सब आपको अच्छे से समझ में आ गयी है। आपको यह लेख कैसा लगा कृपया कमेंट में जरूर बताएं । और इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करें। इससे मुझे आपके लिए और भी अच्छी आर्टिकल लिखने का मोटिवेशन मिलता है । धन्यवाद !
Great article on kcc
Thankyou ❤️
Kcc ki Puri jaankari aasani se prapt ho gayi
If you like our article then you can give us rating from 1 to 5.