IBPS AFO Vacancy 2024: इन 11 सरकारी बैंकों में निकली AFO की बंपर भर्ती, जल्दी भरे फॉर्म

IBPS AFO Vacancy 2024: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने बैंकिंग एग्जाम की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन के रूप में एक बड़ी खुशखबरी दिया है। IBPS ने आईटी ऑफिसर, राजभाषा अधिकारी, लॉ ऑफिसर, एच आर/पर्सनल ऑफिसर तथा मार्केटिंग ऑफिसर सहित एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (AFO) की भर्ती के लिए भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। जिसमें एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (AFO) की कुल 346 पोस्ट है जिसमे से बहुत से बैंकों ने अपना पोस्ट रिपोर्ट ही नही किया है।

IBPS AFO Vacancy 2024

आज के इस लेख में हम विशेष रूप से बात करेंगे IBPS AFO Vacancy 2024 के बारे में। जिसमें हम बात करेंगे उन सरकारी बैंकों की वेकेंसी की संख्या की, परीक्षा दिनांक के बारे में, योग्यता के बारे में, ऑनलाइन आवेदन, एग्जाम पैटर्न, परीक्षा के विभिन्न चरणों व अन्य बाते नोटिफिकेशन के अनुसार।

 

IBPS AFO Vacancy 2024: नोटिफिकेशन

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) के नोटिफिकेशन में कुल 6 प्रकार के पोस्ट का जिक्र है लेकिन आज हम IBPS AFO Vacancy 2024 के बारे में बात कर रहे हैं। इस बार एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (AFO) की कुल 346 पोस्ट है जो कि पिछली बार से बहुत कम है लेकिन बहुत से ऐसे बैंक है जिन्होंने अभी अपना पोस्ट रिपोर्ट ही नही किया है। यानि इस पोस्ट की संख्या बढ़ भी सकता है लेकिन फिलहाल अभी के लिए 346 पोस्ट है।

 

इन बैंकों में होगी भर्ती

BANK OF BARODA BANK OF INDIA
BANK OF MAHARASHTRA CANARA BANK
CENTRAL BANK OF INDIA INDIAN BANK
INDIAN OVERSEAS BANK PUNJAB & SIND BANK
PUNJAB NATIONAL BANK UCO BANK
UNION BANK OF INDIA

 

IBPS AFO Vacancy 2024: योग्यता

IBPS AFO के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से निम्नलिखित विषय में से एक में 4 वर्ष की डिग्री (स्नातक) होनी चाहिए –

Agriculture/Horticulture/Animal Husbandry/ Veterinary Science/ Dairy Science/ Fishery Science/Pisciculture/ Agri. Marketing & Cooperation/Co-operation & Banking/ Agro-Forestry/Forestry/ Agricultural Biotechnology/ B.Tech Biotechnology/ Food Science/ Agriculture Business Management/ Food Technology/Dairy Technology/ Agricultural Engineering/Sericulture / Fisheries Engineering.

 

IBPS AFO Vacancy 2024: आयु सीमा

1 अगस्त 2024 तक न्यूनतम आयु – 20 वर्ष तथा अधिकतम आयु – 30 वर्ष है। इसके अलावा विभिन्न वर्गों में आयु में छूट का प्रावधान भी है।

 

IBPS AFO परीक्षा तिथि

IBPS AFO की परीक्षा तिथि की बात की जाए तो IBPS की ऑफिशियल नोटिफिकेशन के अनुसार संभावित परीक्षा तिथि इस प्रकार है –

परीक्षा संभावित तिथि
प्रारंभिक परीक्षा तिथि नवम्बर 2024
मुख्य परीक्षा तिथि दिसम्बर 2024
साक्षात्कार मार्च 2025

 

IBPS AFO चयन प्रक्रिया

आईबीपीएस कृषि क्षेत्र अधिकारी (एएफओ) के लिए चयन प्रक्रिया में आम तौर पर तीन मुख्य चरण शामिल होते हैं –

प्रारंभिक परीक्षा: यह एक ऑनलाइन परीक्षा होती है जिसमें अंग्रेजी भाषा, रीजनिंग और मात्रात्मक योग्यता (Quantitative Aptitude) से संबंधित बहुविकल्पीय प्रश्न होते हैं।

मुख्य परीक्षा: यह भी एक ऑनलाइन परीक्षा है जिसमें कृषि से संबंधित व्यावसायिक ज्ञान (Professional Knowledge) पर सवाल पूछे जाते हैं।

साक्षात्कार: मुख्य परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवारों को व्यक्तिगत साक्षात्कार (Interview) के लिए बुलाया जाता है, जहां उनके तकनीकी ज्ञान, संचार कौशल (Communication skills) आदि का मूल्यांकन किया जाता है।

अंतिम चयन: अंतिम चयन मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार (Interview) में संयुक्त अंकों के आधार पर होता है।

 

अपील

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आयी हो। इसे अपने दोस्तों या जरूरतमंद तक शेयर करें ताकि वह भी इस पोस्ट के बारे में जान सके व समय रहते इस पर प्रतिक्रिया कर सके। धन्यवाद!

Leave a Comment