Terms of Entomology | कीट विज्ञान से सम्बंधित महत्वपूर्ण शब्दावली || Glossary or Important terms of Entomology in Hindi

इस लेख में आप लोग जानने वाले हैं कीट विज्ञान के कुछ महत्वपूर्ण शब्दावली (Important terms of Entomology) के बारे में जो आपके किसी भी कृषि से सम्बंधित परीक्षाओं के लिए बहुत ही खास होंगे। Keep reading…

Important terms of Entomology

Glossary/Important terms of Entomology in Hindi

 

Entomology

Entomology ग्रीक भाषा के दो शब्दों से मिलकर बना है ‘Entomon‘ और ‘Logos

जिसमे ‘Entomon‘ का अर्थ है – insect (कीट)

व ‘Logos‘ का अर्थ है – Knowledge (ज्ञान), 

Entomology (कीट विज्ञान) जंतु विज्ञान की वह शाखा है जिसके अंतर्गत कीटों का अध्ययन किया जाता है।

 

कृषि कीट विज्ञान (Agricultural Entomology)

कृषि कीट विज्ञान के अंतर्गत केवल ऐसे कीटों के अध्ययन  किया जाता है जो कि फसलों से सीधे सम्बंधित है।

 

कीट (Insect)

वे जंतु जो वर्ग इंसेक्टा (Class Insecta) अंतर्गत आते हैं, जिसका शरीर तीन भागों सिर, वक्ष और उधर में विभाजित हो, जिसमें 3 जोड़ी पैर पाए जाते हैं। वर्ग इंसेक्टा के सदस्यों को सामान्यतः कीट कहते हैं।

 

Moulting

कीटों के विकास के समय संपूर्ण क्यूटिकुला अर्थात देह भक्ति की सबसे बाहरी परत गिर जाती है, जिसे त्वचा निर्मोचन या मोल्टिंग कहते हैं। यदि यह क्युटिकुला न गिरे तो कीट का विकास नहीं हो सकता क्योंकि यह कठोर होता है । अतः जितनी बार कीट को बढ़ाना होगा उतनी ही बार Moulting होता है, अर्थात उतनी ही बार शरीर की बाहरी परत गिरती है।

 

एंटिनी (Antennae)

इसी श्रृंगिका कहते हैं। यह कीटों के सिर पर आंखों के सामने प्रायः मध्य भाग में स्थित होते हैं। सभी प्रकार की कीटों में एंटीनी का रूपांतरण अलग अलग होता है।

एंटनी का प्रमुख कार्य मुख्यतः गंध का ज्ञान, स्वाद ज्ञान, स्पर्श ज्ञान, ध्वनि का ज्ञान आदि है ।

 

Ecology

किसी जीव तथा उसके वातावरण की परस्पर संबंध को पारिस्थितिकी (Ecology) कहते हैं।

(the relationship between organism and environment is called as ecology)

Ecology शब्द का प्रयोग सर्वप्रथम Zoologist H. Reiter ने 1868 में किया था।

 

हानिकारक कीट

ऐसा कीट या कीटों के समूह जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से कृषि या मानव को हानि पहुंचाते हैं, हानिकारक कीटों (Harmful insects) की श्रेणी में आते हैं।

 

लाभदायक कीट

कीट कृषि के लिए हानिकारक तो होते ही है परंतु कुछ ऐसे कीट है जो कृषि को प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से लाभ पहुंचाते हैं, ऐसे कीटों को लाभदायक कीट (beneficial insects) कहते हैं। जैसे – मधुमक्खी, लाख कीट, रेशम कीट आदि।

 

पीड़क (Pest)

फसलों को जो भी जंतु अधिक संख्या में न्यूनतम सीमा से अधिक हानि पहुँचाते है तथा जिसका फसल पर आर्थिक प्रभाव पड़ता है, वह जन्तु पीड़क या Pest कहलाता है।

 

Insect Pest (पीड़क कीट)

ऐसे कीट जो फसलों को आर्थिक हानि पहुंचाते हैं तथा जो कि मानव के लिए भी हानिकारक होते हैं ऐसी कीटों को पीड़क कीट कहते हैं।

Insect which cause economic loss to crop or a nuisance and health hazard to men his life stock or other belonging is known as insect pest.

 

Economic Threshold Level

आर्थिक दैहली स्तर (ETL) पीड़कों का वह घनत्व है जिसे नियंत्रित करने की आवश्यकता है। अगर इस स्तर को पर पीड़कों का नियंत्रण नहीं किया गया तो यह आर्थिक क्षति स्तर (EIL) का कारण बन सकती है।

Stern et.al. के अनुसार :- Economic threshold level is the Pest density at which control measures should be applied to prevent an increasing Pest population from reaching the Economic injury level (EIL).

 

Economic Injury Level

आर्थिक क्षति स्तर (EIL) पीड़कों का वह न्यूनतम घनत्व है जो आर्थिक क्षति पहुंचता है।

Stern et.al. के अनुसार :- Lowest population density of Pest that will cause economic damage.

 

IPM (Integrated Pest Management)

फसलों के कीटों के प्रबंधन के लिए प्रबंधन के जितने भी संभावित स्त्रोत उन सभी को एक कार्यक्रम के रूप में समन्वय कर एक साथ उपयोग करना एकीकृत कीट प्रबंधन (IPM) कहलाता है ।

integrated paste management is an ecosystem approach to crop production and protection that combines different Management strategies and practices to grow healthy crops and minimise the use of pesticides.

 

Insecticide (कीटनाशक)

Insect = कीट व Caedo = To kill (मारना)

कीटनाशक एक ऐसे रासायन होते है जिसका उपयोग कीटों को मारने के लिए किया जाता है।

 

Metamorphosis

Metamorphosis दो शब्दों से मिलकर बना है- Meta = Change (परिवर्तन) Morphe = Form (रूप)

– अर्थात रूप में परिवर्तन।

कीटों के जीवन चक्र में अंडे से लेकर पौढ़ अवस्था तक पहुंचने में होने वाले सभी परिवर्तनों को रूपांतरण (Metamorphosis) कहते हैं।

 

Host Plant

ऐसे पौधे जिस पर कीट अथवा अन्य परजीवी आक्रमण करता है और उससे अपना आहार प्राप्त करते हैं । मेजबान पौधे (Host Plant) कहलाते हैं।

 

Larva (लार्वा)  

एक कीट का सक्रिय अपरिपक्व रूप, विशेष रूप से वह जो वयस्क से बहुत अलग होता है और अंडे और प्यूपा के बीच का चरण बनाता है, उदा. – कैटरपिलर, ग्रब, मैगट और निम्फ – ये चार लार्वा के प्रकार है।

 

कैटरपिलर (Caterpillar)

तितली (butterfly), शलभ (Moths), बालवर्म (Bollworms), बोरर (Borer), (गण – लेपिडोप्टेरा) के लार्वा को कैटरपिलर कहा जाता है।

 

Nymph (निम्फ)

बग्स (Bugs), सफेद मक्खी (White fly), एफिड (aphids), और जेसिड (Jassids), गण – हेमिप्टेरा, और टिड्डा (Grasshopper), टिड्डी (Locust), गण – ऑर्थोप्टेरा के अपरिपक्व अवस्था अथवा लार्वा को निम्फ कहते हैं।

 

Grub (ग्रब)

Order – Coleoptera के कीट जैसे beetles, weevils, व Order- Hymenoptera के कीट जैसे bees, wasp, braconids के लार्वा ग्रब्स कहलाते हैं।

 

Maggot (मैगट)

घरेलू मक्खी, Shoot flies, midge (Order – Diptera) के लार्वा को मैगट कहते हैं।

 

इंस्टार (Instar)

निर्मोचन (Moulting) के बीच की कीट अवस्था को इंस्टार कहते हैं।

 

Tolerance (सहनशीलता)

सहनशीलता किसी पौधे की वह विशेषता अथवा क्षमता होती है जिसमे कीटों या रोगाणुओं की संख्या अधिक होने पर भी मेजबान पौधे या फसल को कोई क्षति नही पहुँचती।

the power or capacity of an organism to tolerate unfavorable environmental conditions.

 

Resistance (प्रतिरोधिता)

प्रतिरोधिता पौधों की अवरोध करने की क्षमता होती है जो बहुत से आंतरिक एवं बाह्य कारकों द्वारा संक्रमण के अवसर को कम करता है।

resistance is the ability to withstand insect pest and disease which may be conditioned by a number of internal and external factors operating to reduce the chance and degree of infection.

 

अपील :- आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं, और इसे अपने दोस्तों, कृषि साथियों या कृषि के विद्यार्थियों के साथ जरूर शेयर करें ताकि उन्हें भी ऐसी उपयोगी आर्टिकल पढ़ने का मौका मिल सके। ऐसे ही और अधिक जानकारियों के लिए हमारे साथ बने रहें ।

धन्यवाद ♥️

1 thought on “Terms of Entomology | कीट विज्ञान से सम्बंधित महत्वपूर्ण शब्दावली || Glossary or Important terms of Entomology in Hindi”

Leave a Comment